Vivo Y300 VS Oppo F27: देखें नए नवेले विवो फोन की तुलना ओपो फोन से, किस फोन का पलड़ा भारी पता करें इस कंपैरिजन से
Oppo F27 और Vivo Y300 एक दूसरे से कड़ी प्रतिद्वंदी हैं।
दोनों ही फोन्स एक दूसरे को प्राइस और स्पेक्स के मामले में टक्कर देते हैं।
यहाँ आप विवो वाई300 से ओपो एफ27 की तुलना देखने वाले हैं।
विवो वाई300 बनाम ओपो एफ27: विवो ने अभी हाल ही में अपने Y Series के एक नए फोन को लॉन्च किया था। यह विवो फोन मिड-रेंज में आने वाला एक दमदार फोन है जो बेहतरीन स्पेक्स और फीचर से लैस है। हालांकि, 25000 रुपये में यह फोन आपके लिए बेस्ट विवो फोन का काम कर सकता है। इसके बाद भी आप उन फोन्स को चेक कर सकते हैं जो Vivo Y300 को टक्कर देते हैं। इसी प्राइस रेंज में आप कुछ अन्य फोन्स को भी देख सकते हैं जो विवो वाई300 के जैसी ही कीमत और स्पेक्स से लैस हैं। vivo Y300 को कड़ी टक्कर देने के लिए एक बेहतरीन प्रतिद्वंदी के तौर पर बाजार में Oppo F27 स्मार्टफोन है। इस फोन में भी आपको कई बेहतरीन फीचर और स्पेक्स मिलते हैं। आज हम आपके लिए Vivo Y300 और Oppo F27 की तुलना करने वाले हैं। इस तुलना को देखकर आपको अंदाज हो जाने वाला है कि आपके लिए अगले फोन कौन सा बेहतरीन होने वाला है।
विवो वाई300 बनाम ओपो एफ27: डिस्प्ले और डिजाइन की तुलना
Vivo Y300 संरतफोन में एक नए डिजाइन को देखा जा सकता है। इस फोन में आपको Boxy Design के साथ प्लास्टिक बॉडी मिलती है। हालांकि, कई लोगों को इस फोन की थिकनेस से गुरेज हो सकता है। इसके बाद भी यह फोन काफी स्टर्डी और हल्का है। दूसरी ओर अगर Oppo F27 को देखा जाए तो इस फोन में भी कंपनी ने एक प्लास्टिक बॉडी को ही रखा है, हालांकि इस फोन में आपको एक सर्कुलर कैमरा सेटअप मिलता है। हालांकि, यह फोन भी एक प्रीमियम लुक देता है। विवो और ओपो दोनों ही फोन्स में आपको IP64 रेटिंग मिलती है, जो वाटर और डस्ट प्रोटेक्शन के साथ फोन्स को अलग ही बना डालती हैं।
डिस्प्ले को देखते हैं तो पता चलता है कि Vivo Y300 स्मार्टफोन में एक 6.67-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। इसके अलावा इसमें 1800 निट्स की ब्राइटनेस भी मिलती है। इसके अलावा, अगर Oppo F27 को देखा जाए तो इस फोन में एक 6.67-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है, हालांकि इस डिस्प्ले पर कंपनी ने 2100 निट्स की ब्राइटनेस दी है।
विवो वाई300 बनाम ओपो एफ27: परफॉरमेंस की तुलना
Vivo Y300 स्मार्टफोन में आपको क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 8GB रैम भी मिलती है। हालांकि, Oppo F27 स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है। इसमें भी आपको 8GB रैम का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा Vivo Phone को कंपनी ने FuntouchOS पर लॉन्च किया है। इसके उलट Oppo Phone को कंपनी ने ColorOS पर लॉन्च किया है, दोनों ही फोन्स में एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट भी है।
विवो वाई300 बनाम ओपो एफ27: कैमरा की तुलना
विवो वाई300 स्मार्टफोन को कंपनी ने डुअल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया है, इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा और एक 2MP का डेप्थ सेन्सर मिलता है। दूसरी ओर Oppo F27 स्मार्टफोन में ओपो की ओर से एक डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में आपको एक 50MP का मेन कैमरा और एक 2MP का डेप्थ सेन्सर मिलता है। दोनों ही फोन्स में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया जा रहा है।
विवो वाई300 बनाम ओपो एफ27: बैटरी की तुलना
Vivo Y300 स्मार्टफोन और Oppo F27 स्मार्टफोन को कंपनी 5000mAh की बैटरी के साथ लाई हैं। हालांकि Vivo Phone में इस बैटरी को सपोर्ट करने के लिए 80W की फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलती है। इसके अलावा Oppo Phone में इस बैटरी के लिए 45W की चार्जिंग क्षमता मिलती है। यहाँ आप देख सकते है कि Vivo Phone में आपको उसी बैटरी के साथ ज्यादा फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलती है।
विवो वाई300 बनाम ओपो एफ27: प्राइस की तुलना
Vivo ने अपने Vivo Y300 स्मार्टफोन को इंडिया के बाजार में 21,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। यह प्राइस विवो फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल का है। इसके अलावा Oppo F27 स्मार्टफोन को आप 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज के साथ 22,499 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।
Vivo या Oppo कौन सा फोन खरीदना चाहिए?
विवो Y300 और ओपो F27 दोनों ही स्मार्टफोन मिड-रेंज में बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकते हैं। जहां विवो Y300 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर और 80W की फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स हैं, वहीं ओपो F27 में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर और 45W चार्जिंग है। दोनों ही फोन में 6.67 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले और 50MP का मेन कैमरा है। बैटरी दोनों में समान 5000mAh है, लेकिन विवो Y300 में अधिक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। प्राइस की बात करें तो दोनों के बीच मामूली अंतर है, जिससे आपके लिए यह तय करना आसान हो जाता है कि कौन सा फोन आपकी जरूरतों और बजट के हिसाब से बेहतर रहेगा। दोनों फोन अपनी कीमत में संतुलित स्पेसिफिकेशन और बढ़िया परफॉरमेंस देने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, फिर भी मेरी राय में आपको Vivo Y300 के साथ जाना चाहिए।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile