नए नवेले Vivo Y300 5G का दो डिस्प्ले वाले Lava Agni 3 5G के साथ घमासान, आपके लिए कौन बेस्ट?

Updated on 22-Nov-2024

विवो ने अपना लेटेस्ट Y-सीरीज का स्मार्टफोन, Vivo Y300 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। Vivo Y300 Plus 5G का यह किफायती वेरिएंट एक AMOLED डिस्प्ले, क्वालकॉम प्रोसेसर, ड्यूल कैमरा और अन्य के साथ आता है। वहीं दूसरी ओर, हमारे पास है Lava Agni 3 5G, जो एक यूनिक ड्यूल डिस्प्ले के साथ आने वाला सेगमेंट का पहला फोन है और इसने अपने लॉन्च के हफ्ते में ब्रांड को 300% ग्रोथ रजिस्टर करने में मदद भी की। आइए नए लॉन्च हुए Vivo Y300 5G को Lava Agni 3 5G के सामने रखते हैं और देखते हैं कि क्या यह 30000 रुपए की रेंज में लावा को पछाड़ सकता है?

Vivo Y300 5G vs Lava Agni 3 5G: भारत में कीमत

नए विवो फोन के शुरुआती 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपए है, जबकि 8GB + 256GB मॉडल को 23,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा विवो अपने फोन पर 30 नवंबर तक HDFC और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड फुल स्वाइप और EMI ट्रांजैक्शन पर 1000 रुपए का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी ऑफर कर रहा है।

दूसरी ओर, लावा अग्नि 3 का 8GB + 128GB वेरिएंट (बिना चार्जर) 20,999 रुपए का है और वहीं चार्जर के साथ यह आपको 22,999 रुपए में मिलेगा। इसका दूसरा वेरिएंट 8GB + 256GB स्टोरेज के साथ 24,999 रुपए में आता है।

Vivo Y300 5G vs Lava Agni 3 5G: डिजाइन

विवो Y300 को एक फ्रॉस्टी फिनिश के साथ एमराल्ड ग्रीन, फैंटम पर्पल और टाइटेनियम सिल्वर में पेश किया गया है। यह 7.79mm मोटा है और इसका वज़न 190 ग्राम है। इस स्मार्टफोन की एक बड़ी खासियत पिछले की तरफ एक AI ऑरा लाइट रिंग के साथ एक लंबा कैमरा मॉड्यूल है। यह डिवाइस धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP64 रेटेड है।

इसकी तुलना में, लावा अग्नि 3 दो कलर ऑप्शंस; हेदर ग्लास और प्रिस्टीन ग्लास में आता है। इसके बैक पर एक सिल्की सैटिनी फिनिश दिया गया है। इस हैंडसेट की खासियत पिछले की तरफ ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल के साथ दी गई सेकंडरी डिस्प्ले और सेगमेंट का पहला एक्शन बटन है, जिसे कई कामों को करने के लिए कस्टमाइज़ किया जा सकता है। यह डिवाइस 8.8mm मोटा है और इसका वज़न 212 ग्राम है। यह फोन भी धूल और पानी के खिलाफ IP64-रेटेड है।

Vivo Y300 5G vs Lava Agni 3 5G: डिस्प्ले

विवो Y300 एक 6.67-इंच AMOLED स्क्रीन के साथ आता है जो फुल HD+ (2400 x 1080 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन ऑफर करती है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है।

इसी बीच, लावा अग्नि 3 में 6.78-इंच की बड़ी कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है है जो फुल HD+ (2652 x 1200 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है लेकिन इसकी पीक ब्राइटनेस थोड़ी कम, 1200 निट्स, है। इसके अन्य फीचर्स में 10-बिट कलर डेप्थ, HDR, वाइडवाइन L1 सपोर्ट और बैक पर एक 1.74-इंच की सेकंडरी AMOLED डिस्प्ले शामिल है। इस सेकंडरी डिस्प्ले को रियर कैमरा से सेल्फ़ी लेने, कॉल्स रिसीव करने, नोटिफिकेशंस पर रिप्लाई करने, म्यूज़िक कंट्रोल करने और अन्य कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

Vivo Y300 5G vs Lava Agni 3 5G: परफॉर्मेंस

नया विवो फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 SoC पर चलता है जिसे Adreno 613 GPU, 8GB LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। रैम को अतिरिक्त 8GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है।

इसके बाद लावा अग्नि 3 सेगमेंट के पहले मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300x प्रोसेसर के साथ आता है और इसे Arm Mali-G615 GPU का साथ दिया गया है। यह प्रोसेसर 8GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। यहाँ भी रैम को 8GB तक और बढ़ाया जा सकता है।

Vivo Y300 5G vs Lava Agni 3 5G: सॉफ्टवेयर

ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में Vivo Y300 5G फनटच ओएस 14 पर चलता है जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित है। हालांकि, विवो ने कोई सॉफ्टवेयर अपडेट पॉलिसी नहीं बताई है, लेकिन हम इससे दो बड़े एंड्रॉइड अपडेट्स और सिक्योरिटी पैच की उम्मीद कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर Lava Agni 3 5G भी एंड्रॉइड 14 ओएस पर चलता है। इस डिवाइस को तीन एंड्रॉइड वर्जन अपग्रेड्स और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे।

Vivo Y300 5G vs Lava Agni 3 5G: कैमरा

फोटोग्राफी के लिए विवो के हैंडसेट में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें f/1.79 अपर्चर के साथ 50MP Sony IMX 882 प्राइमरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP सेकंडरी बोकेह कैमरा शामिल है। फोन के फ्रन्ट पर f/2.45 अपर्चर के साथ एक 32MP स्नैपर दिया है।

लावा अग्नि 3 एक ट्रिपल बैक कैमरा सिस्टम ऑफर करता है, जिसमें 50MP प्राइमरी लेंस, 8MP टेलीफ़ोटो लेंस और 8MP अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है। इसमें सेल्फ़ी लेने के लिए 16MP का फ्रन्ट कैमरा शामिल है।

Vivo Y300 5G vs Lava Agni 3 5G: बैटरी और चार्जिंग

विवो और लावा दोनों के स्मार्टफोन्स 5000mAh की बैटरी पर चलते हैं। लेकिन विवो 80W फ्लैशचार्ज वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जबकि लावा हैंडसेट में 66W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Vivo Y300 5G vs Lava Agni 3 5G: कौन बेहतर?

लावा अग्नि 3 अपने सेगमेंट-फर्स्ट अग्नि इंस्टास्क्रीन और एक्शन बटन के साथ 30000 रुपए के अंदर सबसे इनोवेटिव स्मार्टफोन्स में से एक है। यह ज्यादा अच्छी डिस्प्ले, ज्यादा वर्सेटाइल कैमरा सिस्टम, ज्यादा पॉवरफुल परफॉर्मेंस और एक क्लीन एंड्रॉइड ओएस ऑफर करता है। इसकी कम कीमत भी इसे विवो Y300 5G की तुलना में ज्यादा बेहतर वैल्यू-फॉर-मनी पेशकश बनाती है।

जबकि विवो Y300 5G उन लोगों के लिए है जो एन्हांस्ड एर्गोनॉमिक्स के साथ एक हल्का और पतला स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं। इसके अलावा जो लोग ज्यादा फास्ट चार्ज होने वाले स्मार्टफोन्स को पसंद करते हैं उन्हें भी यह फोन ज्यादा पसंद आएगा।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :