Vivo, Poco और Realme तीनों ने हाल ही में भारत में अपने बजट स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं, जिससे 15000 रुपए के अंदर के प्राइस सेगमेंट में स्मार्टफोन विकल्प और भी बढ़ गए हैं। इन तीनों कम्पनियों के तीन फोन्स Vivo Y29, Poco M7 Pro और Realme 14x हैं जो ब्राइट डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और अन्य जैसे कई सारे आकर्षक फीचर्स ऑफर करते हैं। अगर आप इनमें से किसी फोन को खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन कन्फ्यूज हैं कि कौन सा खरीदें, तो इस आर्टिकल में हम इन तीनों की तुलना कर रहे हैं जिससे आपको यह फैसला लेने में आसानी होगी।
विवो Y29 एक 6.68-इंच LCD HD+ डिस्प्ले के साथ आता है जो 1608 x 720 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। यह फोन एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर सेटअप, 3.5mm हेडफोन जैक और IP64 रेटिंग के साथ आता है। इसमें ब्लूटूथ 5.4 और USB 2.0 पोर्ट का सपोर्ट भी मिलता है। Y29 8.1mm मोटा है और इसका वज़न करीबन 198 ग्राम है।
यह डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर से लैस है जिसे 8GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है।
ऑप्टिक्स के लिए यह फोन 50MP प्राइमरी सेंसर और एक 0.08MP सेकंडरी शूटर के साथ आता है। फोन के फ्रन्ट पर सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए एक 8MP शूटर है। सॉफ्टवेयर के मामले में यह यह विवो के अपने फनटच ओएस 14 पर चलता है जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित है। यह फोन एक 5500mAh को पैक करता है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह पोको स्मार्टफोन एक 6.67-इंच फुल HD+ डिस्प्ले से लैस है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2100 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। इस स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा दी गई है। पोको M7 प्रो को पॉवर देने वाला मीडियाटेक डायमेंसिटी 7025 अल्ट्रा चिपसेट है। यह पोको के HyperOS पर चलता है जो Android 14 पर आधारित है। कंपनी इसके साथ दो बड़े एंड्रॉइड OS अपडेट्स और चार साल के सिक्योरिटी पैच देने का वादा करती है।
यह भी पढ़ें: मिड-रेंज के दाम में मिल रहा प्रीमियम iPhone 15, डिस्काउंट देख दिल हो जाएगा गार्डन गार्डन!
फोटोग्राफी के लिए डिवाइस के रियर पैनल पर एक ड्यूल कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP Sony Lytia LYT-600 प्राइमरी सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर मिलता है। फ्रन्ट पर पंच-होल के अंदर एक 20MP का कैमरा है।
यह हैंडसेट 5110mAh बैटरी पर चलता है और 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। पोको M7 प्रो टू-टोन फिनिश के साथ पलिकार्बोनेट बैक के साथ आता है। इसके अन्य खास फीचर्स में IP64 रेटिंग, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट स्कैनर, ड्यूल-बैंड Wi-Fi और 5G कनेक्टिविटी शामिल हैं। इस डिवाइस की मोटाई 7.99mm और वज़न 190 ग्राम है।
रियलमी 14x में 6.67-इंच HD+ डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1604 x 720 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 625 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। डिवाइस को पॉवर देने के लिए इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 SoC दिया गया है जो 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज को सपोर्ट करता है। इसमें 10GB तक वर्चुअल रैम और माइक्रो SD कार्ड के जरिए स्टोरेज बढ़ाने का भी सपोर्ट है।
यह हैंडसेट एंड्रॉइड 14-आधारित रियलमी यूआई 5.0 पर काम करता है। कंपनी ने इसे दो बड़े एंड्रॉइड अपडेट्स का वादा किया है। फोटोग्राफी के लिए Realme 14x एक 50MP प्राइमरी रियर कैमरा से लैस है। वहीं फोन के फ्रन्ट पर एक 8MP का कैमरा दिया है।
यह फोन 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह धूल और पानी से बचाव के लिए IP69 रेटेड भी है। कनेक्टिविटी के मामले में यह 5G, 4G LTE, ड्यूल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS और USB टाइप-C पोर्ट ऑफर करता है। इसके अलावा इस डिवाइस में ज्यादा क्लियर ऑडियो आउटपुट के लिए 200% अल्ट्रा-वॉल्यूम मोड भी है।