20 हजार रुपये के अंदर Vivo का लेटेस्ट फोन लॉन्च, खरीदने से पहले चेक करें ऑल्टरनेटिव फोन

20 हजार रुपये के अंदर Vivo का लेटेस्ट फोन लॉन्च, खरीदने से पहले चेक करें ऑल्टरनेटिव फोन
HIGHLIGHTS

Vivo Y200e को भारत में एक नए 5G फोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है।

Vivo Y200e 5G की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है। हालांकि फोन पर कई ऑफर और डिस्काउंट मिल रहे हैं।

यहाँ Vivo Y200e 5G स्मार्टफोन के टॉप 5 ऑल्टरलेटिव फोन्स को देख सकते हैं।

Vivo की ओर से Y Series में अपने नए स्मार्टफोन को Vivo Y200e 5G के तौर पर लॉन्च कर चुका है। इस फोन को 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि Vivo Y200e 5G स्मार्टफोन देश का पहला Durable Eco-Fiber Leather और Patented Anti-Stain Coating के साथ आता है। आइए फोन की कीमत और स्पेक्स के बारे में जानते हैं।

Vivo Y200e 5G प्राइस इन इंडिया एण्ड अवेलेबिलिटी

Vivo Y200e 5G स्मार्टफोन को दो अलग अलग कलर में पेश किया गया है, इस फोन को saffron delight और black diamond कलर में पेश किया गया है। स्मार्टफोन को दो अलग अलग वैरिएन्ट को लॉन्च किया गया है। इस फोन के 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को 19,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इसके अलावा Vivo Y200e 5G स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को 20,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है, आप Flipkart पर जाकर Vivo Y200e 5G की बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा आप इसे Vivo India e-store और सभी रीटेल स्टोर्स के माध्यम से खरिस सकते हैं।

Vivo Y200e 5G डिस्काउंट एण्ड ऑफर

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Vivo Y200e 5G स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। फोन पर SBI, IDFC First Bank, Bank of Baroda, IndusInd, Federal Bank और Yes Bank की ओर से 1500 रुपये बचाए जा सकते हैं। यह रुपये आपको कैशबैक के तौर पर मिलने वाले हैं। आइए अब जानते है कि आखिर Vivo Y200e 5G स्मार्टफोन को कैसे स्पेक्स और फीचर्स के साथ पेश किया गया है।


Vivo Y200e स्मार्टफोन के साथ IP54 Dust और Water Resistance क्षमता मिलती है। कैमरा को देखें तो Vivo Y200e 5G स्मार्टफोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फोन में एक 50MP का मेन कैमरा, एक 2MP का बोकह कैमरा और एक 16MP का पोर्ट्रेट कैमरा मिलता है। Vivo Y200e स्मार्टफोन में फ्रन्ट पर एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।

Vivo Y200e स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 44W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इस फोन में एक 6.67-इंच की 120Hz Ultra Vision AMOLED Punch Hole Display मिलती है।

Vivo Y200e 5G के टॉप ऑल्टरनेटिव

अगर आप Vivo Y200e 5G को इस कीमत में नहीं खरीदना चाहते हैं तो आप कुछ अन्य स्मार्टफोन ऑप्शन्स पर भी नजर डाल सकते हैं। आइए जानते है कि आखिर आप कौन से फोन्स को Vivo Y200e 5G के स्थान पर खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy M34 5G

Samsung Galaxy M34 5G स्मार्टफोन 20,000 रुपये के अंदर एक बेहतरीन स्मार्टफोन है। इस फोन में एक 6.5-इंच की FHD+ डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में Octa-Core Exynos 1280 चिपसेट मिलता है, इसके अलावा फोन में 8GB तक की रैम मिलती है। फोन में 128GB स्टॉरिज भी मिलती है।


इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 1TB तक बढ़ा सकते हैं। इस फोन को Android 13 पर लॉन्च किया गया है। Samsung के इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिलता है, इस फोन में एक 50MP+8MP+2MP का कैमरा सेटअप मिलता है, फोन में एक 13MP का फ्रन्ट कैमरा भी है। फोन में एक 6000mAh की बैटरी मिलती है, जो 25W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।

Redmi Note 13 Pro 5G


Vivo Y200e 5G के स्मार्टफोन के अन्य ऑल्टरनेटिव के तौर पर Redmi Note 13 Pro को देखा जा सकता है। इस फोन में भी Realme 12 Pro+ की तरह ही स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर है। इतना ही नहीं, इस फोन में 12GB तक की रैम और 512GB स्टॉरिज मिलती है। फोन में एक 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है। Redmi Note 13 Pro स्मार्टफोन में एक 50MP का कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा Redmi के इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी 67W की फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G

OnePlus के इस फोन को देखें तो इसमें एक 6.72-इंच की LCD डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर भी मिलता है, इतना ही नहीं, फोन में 8GB तक की रैम और 256GB स्टॉरिज मिलती है।


OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, इसमें एक 108MP का मेन कैमरा है। इसके अलावा फोन में एक 2MP का मैक्रो लेंस भी है। इतना ही नहीं, फोन में एक 2MP का डेप्थ सेन्सर भी मिलता है। इस फोन में एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है। OnePlus के इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 67W की SuperVOOC Fast Charging के साथ मिलती है।

Lava Agni 2 5G

Lava Agni 2 5G स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की FHD+ डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इस फोन में एक MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में 8GB रैम के साथ 256GB स्टॉरिज भी है। फोन को एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च किया गया है। Lava के इस फोन में एक चार कैमरा वाला सेटअप मिलता है।


फोन में एक 50MP का मेन कैमरा, एक अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा एक डेप्थ सेन्सर और एक मैक्रो सेन्सर है। फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है। इस फोन में एक 4700mAh की बैटरी मिलती है जो 66W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। इस फोन को कंपनी के अनुसार केवल 16 मिनट के मामूली समय में ही 50% तक चार्ज किया जा सकता है।

realme Narzo 60 5G


Realme के इस फोन में एक 6.43-इंच की डिस्प्ले मिलती है, यह एक FHD+ 90Hz रिफ्रेश रेट पर चलने वाली स्क्रीन है। फोन में MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर मिलता है, जो 8GB रैम सपोर्ट से लैस है, फोन को Android 13 पर लॉन्च किया गया था। इसके अलावा इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 33W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। कैमराकी बात करें तो इस फोन में एक 64MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में फ्रन्ट पर एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।

क्या है हमारी राय?

अगर आप किसी भी कारण से Vivo Y200e 5G को नहीं खरीदना चाहते हैं तो आप इनमें से किसी एक फोन का चुनाव कर सकते हैं और खरीद सकते हैं। हालांकि अगर आप अपने बजट को कुछ बढ़ा सकते हैं कि तो मैं आपसे इतना ही कहूँगा कि आप Honor X9b को खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफोन इस समय कम कीमत में आपको बेहतरीन स्पेक्स और फीचर प्रदान कर रहा है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo