वीवो ने हाल ही में (22 फरवरी) भारतीय बाजार में अपने Vivo Y200e 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। यह हैंडसेट ड्यूल रियर कैमरा यूनिट और वीगन लेदर फिनिश ऑप्शन के साथ आता है, जिसके साथ टेक्सचर्ड प्लास्टिक पैनल का एक अन्य वेरिएन्ट भी मौजूद है। कम्पनी ने इस स्मार्टफोन को 20000 रुपए की शुरुआती कीमत में पेश किया है। इसी प्राइस रेंज में अगर हम एक अन्य स्मार्टफोन Redmi Note 13 5G की बात करें तो इसके भारतीय लॉन्च को भी अधिक समय नहीं हुआ है। ऐसे में अगर आप इन दोनों लेटेस्ट स्मार्टफोन्स के बीच कन्फ्यूज हैं कि आपके लिए कौन सा बेस्ट हो सकता है, तो अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं! यहाँ हम आपके लिए लेकर आ गए हैं Vivo Y200e Vs Redmi Note 13 का कम्पेरिज़न, जिसमें हम इनके स्पेक्स और कीमत के बीच के फर्क को देखेंगे। इससे आपको स्पष्ट तौर पर पता चल जाएगा कि आपको कौन सा फोन खरीदना चाहिए। तो चलिए शुरू करते हैं!
वीवो का नया 5G स्मार्टफोन 6.67-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 2,400 x 1,080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इसमें 100% DCI-P3 और 394 PPI पिक्सल डेन्सिटी भी मिलती है। दूसरी ओर रेडमी फोन भी एक 6.67-इंच डिस्प्ले ऑफर करता है जो एक FHD+ AMOLED पैनल है। यह स्क्रीन बेहद पतले बेजल्स – 93.3% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो, 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 1000 निट्स ब्राइटनेस और 100% DCI P3 ऑफर करती है।
परफॉर्मेंस के लिए Vivo Y200e एक स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट पर चलता है जिसे 8GB LPDDR4X रैम, 8GB वर्चुअल रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इस स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है। इसी बीच, Note 13 5G स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 प्रोसेसर से लैस है जो 6nm प्रोसेस पर बना है और इसे Mali-G57 MC2 GPU, 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इस फोन में भी स्टोरेज को SD कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
सॉफ्टवेयर के मामले में यह वीवो फोन Funtouch OS 14 पर काम करता है जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित है। वहीं रेडमी नोट 13 5जी एंड्रॉइड 13 पर आधारित MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।
अब बात करें फोटोग्राफी डिपार्टमेंट की तो Vivo Y200e में रियर फ्लैश के साथ 50MP + 2MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिनमें से पहला f/1.8 अपर्चर और दूसरा f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। इसकी तुलना में Redmi Note 13 हैंडसेट के बैक कैमरा सिस्टम में f/1.75 अपर्चर और 3x इन-सेंसर ज़ूम के साथ 108MP मेन कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP मैक्रो कैमरा और एक LED फ्लैश शामिल है। इसके अलावा सेल्फी लेने और वीडियो कॉल्स करने के लिए दोनों ही स्मार्टफोन्स 16MP फ्रन्ट कैमरा ऑफर करते हैं।
वीवो और रेडमी दोनों ने अपने डिवाइसेज़ को पॉवर देने के लिए इनमें 5000mAh की बैटरी लगाई है, जिनमें से वीवो फोन 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है जबकि रेडमी की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।