Vivo Y200 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च; Moto Edge Neo 40 से आमने सामने की टक्कर, देखें मुकाबला

Updated on 26-Oct-2023
HIGHLIGHTS

Vivo Y200 स्मार्टफोन में एक 6.6-इंच की AMOLED Display FHD+ रेजोल्यूशन के साथ दी गई है।

Moto Edge Neo 40 स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी है जो 68W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।

Vivo Y200 स्मार्टफोन को भारत में 21999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है।

Vivo ने भारत के बाजार में अपने Vivo Y200 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन Y Series में लॉन्च किया गया नया स्मार्टफोन है। देखने में यह स्मार्टफोन Vivo के Vivo V29 से काफी मेल खाता है। हालांकि नए फोन में फ्लैट एजेस हैं। यहाँ स्मार्टफोन में Vivo का सिग्नेचर Aura Light बैक पर मौजूद है।

इस फोन को दो अलग अलग कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। फोन को आप डेसर्ट गोल्ड और जंगल ग्रीन कलर में खरीद सकते हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन को भारत मर्म 25000 रुपये की कीमत केअंदर लॉन्च किया गया है।

आज हम आपके लिए Vivo Y200 और Moto Edge 40 Neo स्मार्टफोन की तुलना करने वाले हैं। यह दोनों ही फोन्स एक ही सेगमेंट में आए हैं। आइए जानते है कि आखिर Vivo का नया स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होता है, या आप Moto edge 40 Neo के साथ जाना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले ही Galaxy S24 Ultra को लेकर बड़ा खुलासा, डिजाइन में किया जा रहा ये यादगार बदलाव


Vivo Y200 VS Moto Edge 40 Neo: Display

Vivo Y200 स्मार्टफोन में एक 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो FHD+ रेजोल्यूशन के साथ आती है। इसके अलावा इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट भी दिया गया है।

इसके अलावा, अगर Moto Edge 40 Neo की बात करें तो इस फोन में एक 6.55-इंच की एक pOLED डिस्प्ले मिलती है, जो FHD+ रेजोल्यूशन के अलावा 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।

Vivo Y200 VS Moto Edge 40 Neo: Performance

Vivo Y200 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा इसमें 8GB की रैम और 128GB स्टॉरिज भी मिलती है। फोन को Funtouch OS 13 पर आधारित एंड्रॉयड 13 पर पेश किया गया है।


यह भी पढ़ें: Reliance Jio: Jio ने लॉन्च किया नया Bumper Plan, पूरे एक साल के लिए मौजा ही मौजा, Free में Amazon Prime Video Access भी

Moto Edge 40 Neo की बात करें तो इस फोन में MediaTek Dimensity 7030 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 12GB तक की रैम और 256GB स्टॉरिज मिलती है। स्मार्टफोन को Android 13 पर लॉन्च किया गया था।

Vivo Y200 VS Moto Edge 40 Neo: Camera

Vivo स्मार्टफोन में एक Dual Camera setup मिलता है। इस फोन में एक 64MP का कैमरा OIS के साथ दिया गया है, इसके अलावा फोन में एक 2MP का डेप्थ सेन्सर भी है। इस फोन के फ्रन्ट पर एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है। इसके अलावा फोन में Aura Light मौजूद है, जिसमें 38 level कलर अजस्ट्मेंट मिलता है।

Moto Edge 40 Neo की बात करें तो इस फोन में भी एक डुअल कैमरा सेटअप है। फोन में एक 50MP का OIS मेन कैमरा इसके साथ ही एक 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी इस फोन में है।


यह भी पढ़ें: Vivo ने इस देश में लॉन्च किया अपना सस्ता स्मार्टफोन Vivo Y33t, देख लें इसकी इतनी सी कीमत

Vivo Y200 VS Moto Edge 40 Neo: Battery

Vivo Y200 स्मार्टफोन में एक 4800mAh की बैटरी मिलती है, जो 44W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। इतना ही नहीं, Moto Edge 40 Neo स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी है जो 68W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।

Vivo Y200 VS Moto Edge 40 Neo: Price and Availability

Vivo Y200 स्मार्टफोन को आज भारत में 21999 रुपये कीकीमत में लॉन्च कर दिया गया है। इसे Vivo की आधिकारिक वेबसाईट से खरीदा जा सकता है।



Moto Edge 40 Neo की कीमत भारत में 22999 रुपये के आसपास है।

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :