Vivo Y200 Pro 5G Vs Infinix GT 20 Pro 5G: एक ही दिन लॉन्च हुए दो धाकड़ मिड-रेंजर्स, किसका पलड़ा भारी?

Updated on 21-May-2024
HIGHLIGHTS

आज भारतीय बाजार में एक साथ दो धांसू 5G स्मार्टफोन्स - Vivo Y200 Pro 5G और Infinix GT 20 Pro 5G को लॉन्च किया गया है।

दोनों ही फोन्स गेमिंग और दमदार परफॉर्मेंस का वादा कर रहे हैं और इतना ही नहीं, दोनों की शुरुआती कीमत भी बिल्कुल एक जैसी है।

आइए इस आर्टिकल में इन दोनों फोंस की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और अन्य की तुलना करके जानते हैं कि आपके लिए कौन सा बेस्ट रहेगा।

आज भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक साथ दो धांसू 5G स्मार्टफोन्स – Vivo Y200 Pro 5G और Infinix GT 20 Pro 5G को लॉन्च किया गया है। दोनों ही फोन्स गेमिंग और दमदार परफॉर्मेंस का वादा कर रहे हैं और इतना ही नहीं, दोनों की शुरुआती कीमत भी बिल्कुल एक जैसी है। लेकिन आपकी जरूरतों के अनुसार आपके लिए कौन सा बेहतर रहेगा? आइए इस आर्टिकल में इन दोनों फोंस की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स, कैमरा क्वालिटी और बैटरी लाइफ की तुलना करके जानते हैं, ताकि आप अपने लिए दोनों में से बेस्ट फोन को सकें!

Vivo Y200 Pro 5G Vs Infinix GT 20 Pro 5G: प्राइस

वीवो का यह नया नवेला हैंडसेट एक 8GB + 128GB कन्फ़िगरेशन ऑप्शन में आया है और इसकी कीमत 24,999 रुपए रखी गई है। अभी यह Vivo eStore पर खरीदने के लिए उपलब्ध है और इसे सिल्क ग्रीन और सिल्क ब्लैक कलर वेरिएंट्स में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा SBI, IDFC First, IndusInd और अन्य जैसे चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर कंपनी खास ऑफर्स भी दे रही है। अभी खरीदारी करने पर ग्राहकों को फ्लैट 2500 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक दिया जाएगा।

Infinix GT 20 Pro स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन का 8GB + 256GB वेरिएंट आपको 24,999 रुपए की शुरुआती कीमत में मिलने वाला है। इसके अलावा फोन के 12GB + 256GB मॉडल को 26,999 रुपए की कीमत में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर मिल रहे बैंक ऑफर्स की बात करें तो आपको SBI, ICICI और HDFC Bank Cards पर 2000 रुपए की छूट मिल रही है। यह मिड-रेंज फोन फ्लिपकार्ट पर 28 मई से सेल के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि लॉन्च ऑफर के तहत फोन के साथ ग्राहकों को एक गेमिंग किट भी फ्री में मिलने वाली है।

Vivo Y200 Pro 5G Vs Infinix GT 20 Pro 5G: डिजाइन

सबसे पहले डिजाइन की तुलना करें तो Vivo Y200 Pro बिल्कुल नए सिल्क ग्लास डिजाइन के साथ आया है और यह सिल्क ग्रीन और सिल्क ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। यह 3D कर्व्ड डिस्प्ले ऑफर करता है और अपने प्राइस सेगमेंट में सबसे पतला कर्व्ड डिस्प्ले स्मार्टफोन है। इस डिवाइस को IP54 रेटिंग दी गई है जो इसे पानी के छींटों और धूल के कणों से सुरक्षित रखती है।

वहीं दूसरी ओर Infinix GT 20 Pro को एक बेहतरीन Cyber Mecha Design में पेश किया गया है। फोन में एक LED Interface मिलता है, जिसमें 8 अलग अलग कलर का कॉम्बिनेशन अलग अलग लाइट एफ़ेक्ट भी मिलते हैं, जिन्हें आप अपने अनुसार चेंज भी कर सकते हैं। यह फोन कुछ कुछ Nothing Phones के जैसा ही लगता है हालांकि इन दोनों में एक बड़ा अंतर यह है कि Nothing Phones Transparent Back के साथ आते हैं।

Vivo Y200 Pro 5G Vs Infinix GT 20 Pro 5G: डिस्प्ले

Vivo स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, फुल HD+ (2400 x 1080 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन, 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 80,00,000: 1 कंट्रास्ट रेश्यो और 105% NSTC कलर गैमट ऑफर करती है। साथ ही इस पैनल पर सेल्फ़ी कैमरा के लिए सेंटर पंच होल नॉच भी दिया गया है।

इसी बीच, नए Infinix फोन में 6.78-इंच फुल HD+ (1080 x 2436 पिक्सल) LTPS AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो 60Hz, 120Hz और 144Hz के बीच की रेंज में वेरिएबल रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। साथ ही इसमें DCI-P3 कलर गैमट भी मिलता है। यह स्क्रीन 360Hz तक टच सैम्पलिंग रेट, 2304Hz PWM फ्रीक्वेंसी और 1300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को भी सपोर्ट करती है।

Vivo Y200 Pro 5G Vs Infinix GT 20 Pro 5G: परफॉर्मेंस

अब आ जाते हैं परफॉर्मेंस पर तो इस इसके लिए Vivo ने नए Y200 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर लगाया है जिसे एड्रीनो 619 GPU के साथ पेयर किया गया है। साथ ही इसे 8GB LPDDR4X RAM, 8GB एक्सटेंडेड RAM और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज का भी सपोर्ट दिया गया है। बता दें कि इस फोन में स्टोरेज को बढ़ाया नहीं जा सकता।

इसकी तुलना में Infinix GT 20 Pro एक मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 अल्टिमेट प्रोसेसर से लैस है जिसे 12G तक LPDDR5x RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसमें डेडिकेटेड Pixelworks X5 Turbo गेमिंग चिप भी मिलता है। इस हैंडसेट में X बूस्ट गेमिंग मोड भी शामिल है और दावा किया गया है कि यह कई गेम्स में 90fps तक देता है।

Vivo Y200 Pro 5G Vs Infinix GT 20 Pro 5G: सॉफ्टवेयर

इसके अलावा बात करें ऑपरेटिंग सिस्टम की तो Vivo Y200 Pro को फनटच ओएस 14 पर लॉन्च किया गया है जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित है। जबकि Infinix फोन एंड्रॉइड 14-आधारित XOS 14 पर चलता है। कंपनी ने पुष्टि की है कि इस नए फोन को दो बड़े एंड्रॉइड अपग्रेड्स और तीन साल के सिक्योरिटी पैच दिए जाएंगे।

Vivo Y200 Pro 5G Vs Infinix GT 20 Pro 5G: कैमरा

इसके बाद ऑप्टिक्स के लिए वीवो फोन में पीछे की तरफ दो कैमरे दिए गए हैं। इस ड्यूल कैमरा सेटअप में 2x पोर्ट्रेट वाला 64MP कैमरा शामिल है जो f/1.79 अपर्चर और OIS सपोर्ट से लैस है, साथ ही दूसरा कैमरा f/2.4 अपर्चर वाला एक 2MP का बोकेह सेंसर है। वहीं बात करें फ्रन्ट कैमरा की तो यहाँ एक f/2.45 अपर्चर वाला 16MP का सेल्फ़ी शूटर दिया है।

इसके अलावा इनफिनिक्स फोन एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करता है जिसमें OIS सपोर्ट वाला 108MP Samsung HM6 सेंसर और 2MP के दो अन्य सेंसर्स मिलते हैं। सेल्फ़ी और वीडियो चैट्स के लिए इसमें 32MP का फ्रन्ट कैमरा दिया है।

Vivo Y200 Pro 5G Vs Infinix GT 20 Pro 5G: बैटरी

Vivo Y200 Pro को पॉवर देने के लिए कंपनी ने इसमें एक 5000mAh की बैटरी लगाई है जो 1600 चार्जिंग साइकल्स के साथ आती है। यह फोन USB Type-C चार्जिंग पोर्ट के जरिए 44W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि यह 28 मिनट में 50% तक चार्ज हो सकता है। वहीं Infinix GT 20 Pro भी एक 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ है लेकिन यह 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Vivo Y200 Pro 5G Vs Infinix GT 20 Pro 5G: कनेक्टिविटी

आखिर में कनेक्टिविटी के लिए Vivo हैंडसेट में Dual-SIM, 5G, WiFi, Bluetooth 5.1, USB Type-C, GPS, GLONASS, Galileo, BeiDou और NavIC का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा डिवाइस की सुरक्षा के लिए इसमें एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया है।

जबकि Infinix ने अपने फोन में NFC, FM radio, GPS, USB Type-C port, OTG, Bluetooth और Wi-Fi 802.11 जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस दिए हैं। साथ ही इस फोन में भी सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :