64MP कैमरा और 4800mAh की बैटरी वाले Vivo Y200 5G की कीमत में भारी गिरावट, देखें नए नवेले Vivo Y300 से तुलना, नई कीमत भी जानें

64MP कैमरा और 4800mAh की बैटरी वाले Vivo Y200 5G की कीमत में भारी गिरावट, देखें नए नवेले Vivo Y300 से तुलना, नई कीमत भी जानें
HIGHLIGHTS

Vivo Y200 की तुलना नए नवेले Vivo Y300 5G के साथ।

Vivo Y200 को इस समय Amazon India पर बेहद ही सस्ते में सेल किया जा रहा है।

विवो फोन के प्राइस के साथ साथ आप इसके टॉप फीचर भी यहाँ देख सकते हैं।

विवो ने अपने Vivo Y200 5G स्मार्टफोन को अभी कुछ समय पहले ही लॉन्च किया था, हालांकि, कंपनी इसके बाद इसी पीढ़ी में एक नए फोन को अभी हाल ही में लॉन्च कर चुकी है। Vivo Y300 5G को कंपनी ने अभी हाल ही में कम प्राइस में लॉन्च किया है। अब इस नए नवेले विवो फोन के लॉन्च के साथ ही vivo Y200 5G को सस्ता पर दिया गया है, विवो के इस फोन को आप Amazon India में भारी डिस्काउंट और ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। असल में, यह फोन एक बेहतरीन फोन है और उस फोन में आपको 4800mAh की बैटरी के अलावा एक 64MP का कैमरा सेटअप भी मिलता है। इस समय Amazon India पर Black Friday Sale चल रही है। इसी सेल में आप फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कि विवो फोन आपको किस प्राइस में मिल रहा है।

Vivo Y200 5G का इंडिया प्राइस

Vivo Y200 स्मार्टफोन को 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में आप Amazon.in से 28,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। हालांकि, इस समय फोन को आप सस्ते में खरीद सकते हैं। फोन पर आपको 7000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद आप विवो फोन को केवल 21,999 रुपये में ही खरीद सकते हैं। हालांकि, बैंक ऑफर के साथ आप इस फोन को 2000 रुपये और सस्ते में खरीद सकते हैं। इसका मतलब है कि अगर आपको बैंक ऑफर भी मिल जाए तो आप इसे 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं। विवो फोन पर कुल डिस्काउंट को देखते हैं तो यह 9000 रुपये के आसपास हो जाता है।

आइए अप Vivo Y200 स्मार्टफोन के स्पेक्स और फीचर आदि पर नजर डालते हैं। देखते हैं हैं कि आखिर Vivo Y300 के मुकाबले इस फोन में कैसे स्पेक्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: Drishyam के Ajay Devgn को भी दे दें मात, ऐसी हैं मिस्ट्री, सस्पेंस और थ्रिल से भरी ये फिल्म और वेब सीरीज, फुरसत मिलते ही देख डालें

Vivo Y200 स्मार्टफोन के स्पेक्स और फीचर

Vivo Y200 स्मार्टफोन में आपको एक 6.67-inch की FHD+ डिस्प्ले मिलती है। यह 120Hz रिफ्रेश डेट पर आती है। फोन की डिस्प्ले पर आपको 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। Vivo के इस फोन में स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 प्रोसेसर आपको मिलता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी मिलता है। यह विवो फोन एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च किया गया था। फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप भी आपको दिया जा रहा है। इस फोन में एक 64MP का प्राइमेरी और एक 2MP का अन्य कैमरा दिया जा रहा है। फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है। इस कैमरा के साथ आपको कई अलग अलग मोड भी मिलते हैं। Vivo Y200 स्मार्टफोन में आपको एक 4800mAh की बैटरी मिलती है, जो 44W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

Vivo Y300 के टॉप स्पेक्स और फीचर

विवो Y300 एक 6.67-इंच AMOLED स्क्रीन के साथ आता है जो फुल HD+ रिज़ॉल्यूशन ऑफर करती है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। नया विवो फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 SoC पर चलता है जिसे 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में Vivo Y300 5G फनटच ओएस 14 पर चलता है जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित है।

फोटोग्राफी के लिए विवो के हैंडसेट में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, 50MP Sony IMX 882 प्राइमरी कैमरा और 2MP सेकंडरी बोकेह कैमरा शामिल है। फोन के फ्रन्ट पर एक 32MP स्नैपर दिया है। यह विवो स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी पर चलता है जो 80W फ्लैशचार्ज वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Vivo Y300 का प्राइस इन इंडिया

विवो वाई300 की असली कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए 26,999 रुपए से शुरू होती है, लेकिन इस समय अमेज़न पर यह एक तगड़ी डील में मिल रहा है, जिससे इस विवो फोन को बेहद सस्ते में खरीदा जा सकता है। फ्लैट डिस्काउंट के अलावा ई-कॉमर्स कंपनी इस पर भारी बैंक ऑफर और एक्सचेंज डील भी दे रही है। इस तरह आप इस गुड-लुकिंग और दमदार विवो फोन को और भी कम कीमत पर घर ले जा सकेंगे। आइए आपको पूरी डील बताते हैं।

अभी विवो वाई300 स्मार्टफोन 21,999 रुपए की डिस्काउंट की कीमत में खरीदने के लिए उपलब्ध है। साथी ही ग्राहक कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड्स का इस्तेमाल करके 2000 रुपए तक की छूट भी पा सकते हैं। इसके अलावा इस फोन को खरीदने पर आपको लॉन्च लिमिटेड टाइम के लिए iQOO TWS 1e पर भी 400 रुपए की छूट पा सकेंगे।

Vivo Y200 और Vivo Y300 के बीच के तुलना

Vivo Y200 और Vivo Y300 दोनों ही स्मार्टफोन एक जैसे दिख सकते हैं, लेकिन इनके बीच कुछ महत्वपूर्ण अंतर हैं। सबसे पहले, दोनों स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो दोनों का बेस मॉडल (8GB RAM + 256GB Storage) लगभग एक ही कीमत में मिल रहा है। Vivo Y200 की असल कीमत ₹28,999 है, लेकिन डिस्काउंट के बाद इसे ₹21,999 में खरीदा जा सकता है और बैंक ऑफर के साथ ₹19,999 में भी उपलब्ध है। वहीं, Vivo Y300 की शुरुआती कीमत ₹26,999 है, लेकिन यह भी ₹21,999 में मिल रहा है, और बैंक ऑफर के बाद ₹19,999 में उपलब्ध हो सकता है। इसके अलावा, Vivo Y300 पर iQOO TWS 1e पर ₹400 की अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है।

यह भी पढ़ें: गोविंदा की लाजवाब कॉमेडी भी पड़ जाए फीकी ऐसी हैं ये नए जमाने की ये हास्य फिल्में, हंस हंस के गिर न जाओ तो कहना

अब अगर हम इन दोनों स्मार्टफोनों के डिस्प्ले की बात करें तो Vivo Y200 में 6.67 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस देती है। दूसरी ओर, Vivo Y300 में भी 6.67 इंच की FHD+ डिस्प्ले है, लेकिन यह AMOLED तकनीक पर आधारित है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है, जो Vivo Y200 से कहीं अधिक है।

प्रोसेसर की बात करें तो Vivo Y200 में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 चिपसेट है, जबकि Vivo Y300 में Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट है, जो नया और थोड़ा बेहतर प्रदर्शन देने वाला है। इसके साथ ही, Vivo Y200 Android 13 पर आधारित है, जबकि Vivo Y300 Android 14 पर आधारित Funtouch OS 14 पर चलता है, जो ताजगी और बेहतर फीचर्स प्रदान करता है।

कैमरे के मामले में Vivo Y200 में 64MP का प्राइमरी और 2MP का सेकंडरी कैमरा है, जबकि Vivo Y300 में 50MP Sony IMX 882 प्राइमरी कैमरा और 2MP बोकेह कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए Vivo Y200 में 16MP का कैमरा है, जबकि Vivo Y300 में 32MP का कैमरा है, जो इससे बेहतर है।

बैटरी और चार्जिंग की बात करें तो Vivo Y200 में 4800mAh की बैटरी है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जबकि Vivo Y300 में 5000mAh की बैटरी है और यह 80W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जो काफी तेज है।

अंत में, स्टोरेज की बात करें तो Vivo Y200 में 256GB का स्टोरेज मिलता है, जबकि Vivo Y300 में 128GB का स्टोरेज है। हालांकि दोनों में 8GB RAM दी गई है।

इस तरह, Vivo Y300 बेहतर डिस्प्ले, प्रोसेसर, कैमरा और चार्जिंग स्पीड के मामले में Vivo Y200 से कहीं ज्यादा उन्नत है, जबकि Vivo Y200 अधिक स्टोरेज विकल्प प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें: अरे वाह! खूब इस्तेमाल करो ये वाला फोन पसंद न आए तो कर दो वापिस? Amazon ऑफर के कायल हुए लोग, बोले जे हुई कुछ बात!

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo