Wow Budget Phone: मात्र 7,999 रुपये में लॉन्च हुआ Vivo का स्मार्ट मोबाइल, खरीदने से पहले देख लें टॉप 3 ऑल्टरनेटिव

Wow Budget Phone: मात्र 7,999 रुपये में लॉन्च हुआ Vivo का स्मार्ट मोबाइल, खरीदने से पहले देख लें टॉप 3 ऑल्टरनेटिव

अगर आप इंडिया के बाजार में एक बजट-फ़्रेंडली फोन को खोज रहे हैं तो कई मोबाइल फोन्स की लिस्ट में अब एक नया नाम भी जुड़ गया है। असल में Vivo ने इंडिया के स्मार्टफोन बाजार में अपने नए नवेले Vivo Y18i को लॉन्च कर दिया है। Vivo के लेटेस्ट फोन की कीमत 7,999 रुपये है। इस प्राइस में यह फोन सेल के लिए इंडिया में आ चुका है। हालांकि इसी बजट में अन्य कई फोन्स भी लिस्ट में शामिल हैं, जैसे की मैंने आपसे पहले भी कहा है। आइए Vivo Y18i के साथ साथ उन अन्य फोन्स के बारे में जानते हैं जो इसी प्राइस में और लगभग लगभग ऐसे ही स्पेक्स और फीचर के साथ आते हैं। यहाँ हम Vivo Y18i के टॉप 3 ऑल्टरनेटिव आपको बताने वाले हैं।

Vivo Y18i के स्पेक्स और फीचर

  • Vivo Y18i स्मार्टफोन में एक 6.56-इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। फोन की डिस्प्ले पर 528 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।
  • यह Vivo Mobile Phone FunTouchOS 14 की स्किन और एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया गया है।
  • Vivo के latest Phone में Unisoc T612 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 4GB रैम के साथ साथ 64GB स्टॉरिज भी मिलती है, Vivo Phone की स्टॉरिज को आप बढ़ा भी सकते हैं।
  • कैमरा को लेकर Vivo Y18i एक अच्छा फोन कहा जा सकता है, क्योंकि कम कीमत में इस फोन में अच्छा कैमरा मिलता है।
  • Vivo Y18i में एक 13MP का मेन कैमरा मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 0.08MP का अन्य कैमरा भी मिलता है। फोन में सेल्फ़ी आदि के लिए एक 5MP का सेलकी कैमरा मिलता है।
  • Vivo Smartphone में एक 5000mAh की बैटरी भी मिलती है, इस फोन में अच्छे खासे स्पेक्स और फीचर आपको दिए जा रहे हैं।

Vivo Y18i स्मार्टफोन का इंडिया प्राइस

Vivo Y18i स्मार्टफोन को एक किफायती दाम यानि केवल और केवल 7,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इस फोन को ई-कॉमर्स साइट्स के अलावा Vivo की आधिकारिक वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है। इस फोन को कंपनी की ओर से Gem Green और Space Black कलर में पेश किया गया है। आप इस फोन को इस प्राइस और इन कलर मॉडल के साथ भारत भर में सभी रीटेल स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं।

Vivo Y18i के टॉप 3 ऑल्टरनेटिव

आइए अब जानते हैं कि Vivo Y18i को इस प्राइस रेंज में कौन से 3 फोन्स बड़े पैमाने पर टक्कर दे रहे हैं। हम नीचे आपको इन फोन्स के बारे में बारी बारी से बताने वाले हैं। आइए शुरू करते हैं।

Redmi 13C

  • डिस्प्ले: 6.5 इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले
  • प्रोसेसर: MediaTek Helio G85 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
  • RAM और स्टोरेज: 4GB RAM, 64GB/128GB स्टोरेज (एक्सपेंडेबल)
  • कैमरा: 50MP मेन कैमरा, 2MP डेप्थ सेंससर
  • बैटरी: 5000mAh बैटरी के साथ 10W फास्ट चार्जिंग
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 13 के साथ MIUI 13
  • अन्य फीचर्स: साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंससर, 3.5mm हेडफोन जैक

POCO C65

  • डिस्प्ले: 6.58 इंच HD+ LCD डिस्प्ले
  • प्रोसेसर: Unisoc T606 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
  • RAM और स्टोरेज: 4GB RAM, 64GB/128GB स्टोरेज (एक्सपेंडेबल)
  • कैमरा: 50MP मेन कैमरा, 2MP डेप्थ सेंससर
  • बैटरी: 5000mAh बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 13 के साथ MIUI 13
  • अन्य फीचर्स: साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंससर, 3.5mm हेडफोन जैक

Moto G04s

  • डिस्प्ले: 6.5 इंच HD+ LCD डिस्प्ले
  • प्रोसेसर: Unisoc T606 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
  • RAM और स्टोरेज: 4GB RAM, 64GB स्टोरेज (एक्सपेंडेबल)
  • कैमरा: 50MP मेन कैमरा, 2MP डेप्थ सेंससर
  • बैटरी: 5000mAh बैटरी के साथ 10W फास्ट चार्जिंग
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 13 के साथ MyUX
  • अन्य फीचर्स: रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंससर, 3.5mm हेडफोन जैक
अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo