Vivo ने आज चीन में Vivo X90s को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन X90 सीरीज का लेटेस्ट एडिशन है। बता दें कि Vivo X90 और Vivo X90 Pro भारत में उपलब्ध हैं। कंपनी ने अभी X90s के भारतीय लॉन्च को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है। आइए नए Vivo X90s के टॉप स्पेक्स और वेरिएंट के अनुसार कीमत के बारे में जानते हैं।
वीवो के इस 5जी स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED 120Hz पैनल दिया गया है जिसके साथ 2800×1260 स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह डिस्प्ले 1.07 बिलियन कलर्स प्रोड्यूस कर सकती है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A24 vs Galaxy A34 vs Galaxy A54: तीन धुरंधर 5G फोंस के बीच घमासान युद्ध, कौन जीत रहा बैटल?
यह एक IP64-रेटेड हैंडसेट है जिसे परफॉरमेंस के लिए ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर और V2 चिप दिया गया है। मेमोरी की बात करें तो फोन में 12GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज मिल रही है। डिवाइस एंड्रॉइड 13 पर आधारित OriginOS 3 पर काम करता है।
Vivo X90s में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4810mAh की बैटरी दी गई है जो केवल 8 मिनट में 50% तक चार्ज हो सकती है।
ऑप्टिक्स की बात करें तो स्मार्टफोन के बैक पर 50MP OIS मेन, 12MP अल्ट्रा-वाइड और 12MP पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है, वहीं इसके फ्रन्ट पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का शूटर मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: Nokia C12 Pro vs Redmi A2: 7 हजार से कम में Nokia लाया नया धमाकेदार फोन, Redmi को दे रहा कांटे की टक्कर
कनेक्टिविटी के मामले में Vivo का यह नया फोन Wi-Fi 7, Bluetooth 5.3, NFC और USB 2.0 Type-C port के साथ आता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है।
नए Vivo X90s के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 3,999 Yuan (लगभग 45,300 रुपए) रखी गई है। जबकि 12GB+256GB मॉडल 4,299 Yuan (लगभग 48,700 रुपए) में आया है। वहीं आखिरी वेरिएंट 12GB+512GB को 4,699 Yuan (लगभग 53,300 रुपए) में खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन चीन में चार कलर ऑप्शंस ब्लैक, रेड, ग्रीन और व्हाइट में उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें: Pink WhatsApp Scam! खतरनाक मैलवेयर ने उड़ाई एंड्रॉयड यूजर्स की नींद, डाउनलोड कर लिया मैलिशियस ऐप? ऐसे बचें