digit zero1 awards

Vivo X80 Vs Xiaomi 12 Pro: लेटेस्ट फ्लैगशिप में कौन-सा फोन है बेहतर

Vivo X80 Vs Xiaomi 12 Pro: लेटेस्ट फ्लैगशिप में कौन-सा फोन है बेहतर
HIGHLIGHTS

हाल ही में भारत में लॉन्च हुई है Vivo X80 सीरीज़

Xiaomi 12 Pro को इस साल की शुरुआत में किया गया था लॉन्च

जानें Xiaomi 12 Pro और Vivo X80 में कौन-सा फोन है बेहतर

चीनी स्मार्टफोन निर्माता विवो ने हाल हिए में अपनी Vivo X80 series को पेश किया था जिसमें दो मॉडल  Vivo X80 और Vivo X80 Pro आते हैं। प्रो मॉडल सीरीज़ का हाई-एंड स्मार्टफोन है जबकि वनीला Vivo X80 बढ़िया स्पेक्स वाला फोन है। आज हम Vivo X80 और Xiaomi 12 Pro के स्पेक्स की तुलना करने वाले हैं। शाओमी के इस फोन को साल की शुरुआत में पेश किया गया था। देखते हैं कि दोनों फोंस में कौन-सा फोन बेहतर स्पेक्स ऑफर करता है। 

यह भी पढ़ें: Xiaomi के दो फोन्स पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, Flipkart सेल में धमाकेदार ऑफर

Vivo X80 Vs Xiaomi 12 Pro: डिस्प्ले

Vivo X80 में 6.7 इंच की फुल HD+AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है और डिस्प्ले के सेंटर पर पंच-होल दिया गया है। फोन कोस्मिक ब्लैक और अर्बन ब्लू रंगों में आया है।  

Xiaomi 12 Pro में 6.7 इंच की WQHD+ AMOLED LTPO डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। डिस्प्ले 1500 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है और इसे गोरिला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दिया गया है।

Vivo X80

Vivo X80 Vs Xiaomi 12 Pro: परफॉर्मेंस

Vivo X80 स्मार्टफोन मीडियाटेक डिमेन्सिटी 9000 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे 12GB LPDDR5 रैम व 256GB UFS 3.1 स्टोरेज का साथ दिया गया है। फोन एंडरोइड 12 (Android 12) पर आधारित Funtouch OS पर काम करता है।

Xiaomi 12 Pro स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे 12GB LPDDR5 रैम व 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।

यह भी पढ़ें: सस्ते में खरीदें iPhone 12 Mini, Flipkart पर केवल Rs 20,000 में उपलब्ध

Vivo X80 Vs Xiaomi 12 Pro: कैमरा

Vivo X80 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा मिल रहा है जिसे OIS सपोर्ट दिया गया है। फोन में 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 12MP टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा जिसे 2x ऑप्टिकल ज़ूम और गिम्बल स्टेबलाइज़ेशन सपोर्ट दिया जाएगा। रियर कैमरा से 60FPS पर 4K UHD रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। फोन के फ्रंट पर 32MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।

Xiaomi 12 Pro स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा है जो OIS सपोर्ट करता है और इसके साथ ही 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस व 50MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है। डिवाइस फ्रंट पर 32MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।

xiaomi 12 pro

Vivo X80 Vs Xiaomi 12 Pro: बैटरी

Vivo के डिवाइस में इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है। स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी मिल रही है जो 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Xiaomi स्मार्टफोन को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर दिया गया है जिसे NFC सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस ड्यूल स्पीकर के साथ आया है जो Harman Kardon के होंगे। स्मार्टफोन में 4600mAh की बैटरी मिल रही है जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस को 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: Xiaomi के दो फोन्स पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, Flipkart सेल में धमाकेदार ऑफर

Vivo X80 Vs Xiaomi 12 Pro: कीमत 

Vivo X80 के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत Rs 54,999 है जबकि 12GB+256GB वेरिएंट को Rs 59,999 में पेश किया गया है। 

Xiaomi 12 Pro 5G को दो वेरिएंट 8GB+256GB, 12GB+256GB स्टोरेज के साथ आया है और इसकी कीमत क्रमश: Rs 62,999 और Rs 66,999 रखी गई है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo