नए नवेले Vivo X200 का Vivo X100 के साथ घमासान! देखें स्पेक्स और प्राइस की तुलना में किस पर अपग्रेड करना रहेगा बेस्ट

Updated on 16-Dec-2024

Vivo X200 series ने दो बड़े मॉडल्स — Vivo X200 और Vivo X200 Pro के साथ भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर एंट्री ले ली है। विवो की ओर से ये X-सीरीज डिवाइसेज पहले से ही अपनी दमदार परफॉर्मेंस और कैमरा क्षमताओं के लिए सुर्खियों में थे। अब, ये नए जनरेशन के स्मार्टफोन्स कुछ ध्यान देने लायक अपग्रेड्स के साथ उभरकर सामने आए हैं जो ग्राहकों को आकर्षित कर सकते हैं। लेकिन क्या ये पिछले साल की Vivo X100 series से भी बेहतर हैं?

यही समझने के लिए आज हम इन दोनों सीरीज के बेस वेरिएंट्स — Vivo X200 और Vivo X100 के बीच विस्तार से तुलना कर रहे हैं, जिससे यह पता चल सके कि कंपनी इन डिवाइसेज में क्या-क्या बदलाव और सुधार लेकर आई है।

Vivo X200 Vs Vivo X100: डिजाइन

डिजाइन के मामले में विवो X200 और X100 दिखने में काफी हद तक मिलते-जुलते लगते हैं क्योंकि दोनों ही ग्लास के बने हैं और इनमें एक बड़ा सरक्युलर शेप का कैमरा मॉड्यूल मिलता है जिसमें तीन सेंसर हैं। हालांकि, X200 मॉडल X100 की तुलना में थोड़ा हल्का और छोटा है। इसके अलावा नई जनरेशन का फोन छोटे साइज़ के साथ पकड़ने में काफी आरामदायक है और ज्यादा मजबूत दिखता है।

Vivo X200 Vs Vivo X100: डिस्प्ले

डिस्प्ले और देखने के अनुभव के लिए विवो एक्स200 में 6.67-इंच LTPS डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 4500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। वहीं दूसरी ओर विवो एक्स100 एक 6.78-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

यह भी पढ़ें: Must Watch! Jigra से लेकर Mismatched: Season 3 तक, ये लेटेस्ट फिल्में और वेब सीरीज बोरियत को कर देंगे छूमंतर, आज ही OTT पर देख डालें

Vivo X200 Vs Vivo X100: परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस के मामले में विवो एक्स100 मीडियाटेक डायमेंसिटी 9300 चिपसेट से लैस है जो 4nm प्रोसेसर पर बना है और इसे 12GB LPDDR5X RAM के साथ पेयर किया गया है। इसकी तुलना में विवो एक्स200 नए मीडियाटेक डायमेंसिटी 9400 प्रोसेसर पर चलता है और इसे भी 12GB RAM के साथ पेयर किया गया है। नई जनरेशन का चिप ज्यादा फास्ट और बेहतर परफॉर्मेंस ऑफर करता है और साथ ही यह ऑन-डिवाइस AI क्षमताएं भी देता है।

Vivo X200 Vs Vivo X100: कैमरा

विवो एक्स200 में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जो 50MP मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 70mm फोकल लेंथ वाले 50MP IMX882 Zeiss सुपर-टेलीफ़ोटो कैमरा के साथ आता है। फोन के फ्रन्ट पर एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया है। इसी बीच, विवो एक्स100 एक 50MP Sony IMX920 मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 70mm फोकल लेंथ के साथ एक 64MP टेलीफ़ोटो लेंस से लैस है।

Vivo X200 Vs Vivo X100: बैटरी

लंबी चलने वाली परफॉर्मेंस के लिए नया Vivo X200 एक 5800mAh बैटरी से लैस है, जबकि X100 एक 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसलिए नया फोन ज्यादा पॉवर एफ़िशिएन्ट है। इसके अलावा दोनों डिवाइसेज नए एंड्रॉइड 15 वर्जन ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करते हैं।

यह भी पढ़ें: 108MP कैमरा और 12GB RAM; फुल ऑन धमाका है ये Redmi Phone, अभी मिल रहा बेहद सस्ता, देखें नया प्राइस

Vivo X200 Vs Vivo X100: प्राइस

आखिर में आते हैं कीमत पर, तो विवो एक्स200 स्मार्टफोन 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 65,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर आता है। वहीं विवो एक्स100 स्मार्टफोन 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 63,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च हुआ था।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :