200 MP का जबरदस्त कैमरा, सबसे ताकतवर प्रोसेसर, ऐसे हैं Vivo X200 Series के टॉप 5 फीचर, देखते ही खरीदने दौड़ जाएंगे

200 MP का जबरदस्त कैमरा, सबसे ताकतवर प्रोसेसर, ऐसे हैं Vivo X200 Series के टॉप 5 फीचर, देखते ही खरीदने दौड़ जाएंगे

सोमवार को चीन में विवो ने अपनी लेटेस्ट X200 सीरीज़ को पेश कर दिया है, जिसमें तीन नए स्मार्टफोन शामिल हैं: विवो X200, X200 प्रो, और X200 प्रो मिनी। इस बार, X200 और X200 प्रो में पिछले X100 सीरीज़ की सुविधाओं को अपग्रेड करके शामिल किया गया है, जबकि X200 प्रो मिनी एक नया, कॉम्पैक्ट मॉडल है, जो उन्हीं स्पेक्स के साथ आता जो आपको बाकी फोन्स में लगभग लगभग मिल रहे हैं। इस सीरीज़ में नए MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट और Origin OS 5 शामिल हैं, इसमें AI-एनेबल्ड विशेषतायें जैसे कि Circle to Search आदि भी मिलते हैं।

विवो X200 सीरीज़ का प्राइस क्या है?

विवो X200 की शुरुआती कीमत CNY 4,300 (लगभग ₹51,000) है, जो कि 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत है। अन्य स्टोरेज 12GB+512GB, 16GB+512GB, और 16GB+1TB में उपलब्ध हैं।

विवो X200 प्रो की कीमत CNY 5,999 (लगभग ₹63,000) है, जबकि X200 प्रो मिनी CNY 4,699 (लगभग ₹56,000) में सेल किया जाने वाला है। ये सभी स्मार्टफोन चार रंगों में उपलब्ध हैं: कार्बन ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे, मूनलाइट व्हाइट, और सफायर ब्लू। प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं, और X200 तथा X200 प्रो मिनी 19 अक्टूबर से सेल के लिए उपलब्ध होंगे, जबकि X200 प्रो 25 अक्टूबर से सेल किया जाने वाला है।

विवो X200 सीरीज़ के टॉप 5 फीचर

  • सुपर AMOLED डिस्प्ले: विवो X200 में 6.67 इंच का 10-बिट OLED LTPS क्वाड-कर्व स्क्रीन है, जो Zeiss Natural Colour सपोर्ट के साथ आती है। यह HDR 10+ और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी प्रदान करती है।
  • हाई क्वालिटी कैमरा सेटअप: इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX921 प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल हैं, जो बेहतरीन फोटोग्राफी अनुभव देने में सक्षम है।
  • पावरफुल बैटरी और चार्जिंग: विवो X200 सीरीज़ में 5,800mAh बैटरी के साथ 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट है, जिससे लंबे समय तक बैटरी लाइफ और इंसटेंट चार्जिंग की सुविधा मिलती है।
  • MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट: नए 3nm प्रोसेस पर आधारित, यह चिपसेट हाई परफॉरमेंस और पावर इफिशन्सी के लिए डिजाइन किया गया है, जो बेहतरीन गेमिंग और मल्टीटास्किंग अनुभव सुनिश्चित करता है।
  • AI-सपॉर्टिड सुविधाएँ: विवो का नया Origin OS 5, AI क्षमताओं के साथ आता है, जिसमें Circle to Search और Origin Island जैसे अनूठे टूल शामिल हैं, जो उपयोगकर्ता अनुभव को और भी बेहतर बनाते हैं।

विवो X200 सीरीज़ के स्पेक्स और फीचर

विवो X200 में 6.67 इंच का 10-बिट OLED LTPS क्वाड-कर्व डिस्प्ले है, जिसमें Zeiss Natural Colour तकनीक का सपोर्ट है। डिस्प्ले में PWM डिमिंग, HDR 10+, और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस जैसे फीचर्स शामिल हैं।

कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX921 प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। इसकी बैटरी क्षमता 5,800mAh है, जो 90W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

X200 प्रो में एक LTPO पैनल है, जो 120Hz के वैरिएबल रिफ्रेश रेट की सुविधा प्रदान करता है। X200 प्रो मिनी में 6.31 इंच की फ्लैट डिस्प्ले है।

प्रो मॉडल्स में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट्स शामिल हैं, जिसमें एक नया 200 मेगापिक्सल का Zeiss APO टेलीफोटो कैमरा है। सभी मॉडल्स को विवो के V3+ इमेजिंग चिप के साथ पेश किया गया है। यह 4K HDR सिनेमा पोर्ट्रेट वीडियो और 60fps पर 10-बिट लॉग शूटिंग की सुविधा प्रदान करता है।

तीनों मॉडल नए MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट शामिल है, जो 3nm प्रोसेस पर आधारित है। यह स्मार्टफोन्स नए Origin OS 5 पर चलते हैं, जो उपयोगकर्ताओं के अनुभव को और बेहतर बनाते हैं।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo