साल का आखिरी महीना अब शुरू हो चुका है, हमने देखा है कि नवंबर 2024 में बहुत से फोन्स को लॉन्च किया गया है, हालांकि दिसम्बर 2024 में भी बहुत से फोन्स एंट्री करने वाले हैं। इन फोन्स में Vivo X200 Pro, iQOO 13 और Redmi Note 14 Series आदि शामिल हैं। आइए पूरी लिस्ट देखते हैं।
iQOO 13 स्मार्टफोन को 3 दिसम्बर 2024 को लॉन्च किया जाने वाला है। इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 Elite स्मार्टफोन लॉन्च किया जाने वाला है। इस फोन में आपको एक 6.82-इंच की 2K 144Hz LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस फोन में आपको एक 6150mAh की बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग के साथ मिलने वाली है। कैमरा आदि की बात करें तो इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 50MP का वाइड लेंस एक 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 50MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलता है। इस फोन में आपको 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी आने वाला है।
इस लिस्ट में अगले फोन्स के तौर पर विवो के आगामी फोन्स हैं। विवो की ओर से दिसम्बर 2024 में Vivo X200 और Vivo X200 Pro को लॉन्च किया जाने वाला है। Vivo X200 Pro की बात करें तो यह फोन एक 6.78-इंच की Quad Curved LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है। फोन में एक 200MP का पेरिस्कोप लेंस भी होने वलय है। इतना ही नहीं, विवो फोन में एक 6000mAh की बैटरी 90W की वायर्ड और 30W की वायरलेस चार्जिंग के साथ आने वाला है।
इसके अलावा अगर Vivo X200 की बात करें तो इस फोन में एक 6.67-इंच की Quad Curved AMOLED डिस्प्ले मिलन वाली है, फोन में एक 50Mp का टेलीफोटो लेंस और 5800mAh की बैटरी के साथ 90W की चार्जिंग क्षमता मिलने वाली है। दोनों ही मॉडल FunTouch OS 15 के साथ एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च किया गया है।
Redmi Note 14 Pro Plus को देखते हैं तो इस फोन में एक 6.67-इंच की 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिल सकती हो, फोन में एक 6200mAh की बैटरी के अलावा स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर मिलने वाला है। हालांकि, Pro Model में आपको 5500mAh की बैटरी के साथ साथ Dimensity 7300 Ultra प्रोसेसर मिलने वाला है।
OnePlus 13 को देखते हैं तो इस फोन में एक 6.82-इंच की 2K+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है, इसमें 4500 निट्स की ब्राइटनेस भी मिलती है। फोन में IP68 और IP69 रेटिंग मिलती है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर मिलता है। फोन में एक 6000mAh की बैटरी मिलती है, इस फोन में आपको 100W की Wired और 50W की वायरलेस चार्जिंग क्षमता मिलती है। फोन में एक 50MP का Sony कैमरा मिलता है। फोन में एक 50MP का टेलीफोटो लेंस भी दिया जा रहा है। इसके अलावा फोन में एक 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।
Realme के इस फोन में आपको एक 6.67-इंच की 120Hz AMOLED Curved डिस्प्ले मिलती है, इस फोन में MediaTek Dimensity 7300 Energy प्रोसेसर मिलने वाला है। इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी भी मिलती है, जो 45W की Fast Charging मिलती है। इस फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा और एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिल रहा है। Realme के इस फोन को Android 14 पर Realme UI 5 के साथ लॉन्च किया जा सकता है।