digit zero1 awards

200MP कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ आया नया नवेला Vivo X200 Pro, ये 5 फोन देते हैं कड़ी टक्कर

200MP कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ आया नया नवेला Vivo X200 Pro, ये 5 फोन देते हैं कड़ी टक्कर

विवो ने अपनी फ्लैगशिप Vivo X200 सीरीज को आज भारत में लॉन्च कर दिया है। यह सीरीज टॉप-नॉच फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ दो नए मॉडल्स: Vivo X200 और Vivo X200 Pro को लेकर आई है। इस आर्टिकल में हम आपको Pro मॉडल के टॉप ऑल्टरनेटिव्स फोन्स के बारे में बताने वाले हैं। लेकिन उससे पहले, आइए इसकी कीमत, उपलब्धता और प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में जान लेते हैं।

Vivo X200, X200 Pro की भारत में कीमत

वनीला मॉडल भारत में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के लिए 65,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है। वहीं दूसरी ओर, विवो X200 प्रो को 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में 94,999 रुपए में पेश किया गया है। इन मॉडल्स के लिए प्री-बुकिंग आज से ही शुरू हो गई हैं, जबकि सेल 19 दिसंबर से फ्लिपकार्ट, अमेज़न, विवो ऑनलाइन स्टोर और आपके नजदीकी अन्य रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी।

Vivo X200 Pro के स्पेक्स और फीचर्स

यह नया नवेला स्मार्टफोन 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। यह लेटेस्ट डायमेंसिटी 9400 चिपसेट से लैस है और एंड्रॉइड 14 पर आधारित फनटच ओएस 15 पर चलता है। इसे IP68 और IP69 दोनों रेटिंग्स मिली हैं। अब बात करें कैमरा और बैटरी की तो प्रो मॉडल में 200MP Zeiss टेलफोटो कैमरा, 50M Sony LYT-818 मेन कैमरा और एक 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलता है। सेल्फ़ी के लिए इसमें एक 32MP का फ्रन्ट कैमरा है। इसके अलावा डिवाइस 6000mAh की बड़ी बैटरी पर चलता है और 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Vivo X200 Pro के टॉप 5 ऑल्टरनेटिव्स

Oppo Find X8 Pro

Find X8 Pro प्रीमियम ग्लास मेटल सैंडविच डिजाइन और 4D कर्व्ड स्क्रीन के साथ आता है। फोन में 1.5K रेज्योलूशन की स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है। यह उन चंद स्मार्टफोन में से एक है जो दो टेलीफोटो लेंस के साथ आते हैं। इसमें 3x जूम लेंस के साथ 6x जूम लेंस दिया गया है। फोन में 5,910mAh बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट वायर्ड और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: साज़िश, बदला, जिंदा रहने की लड़ाई; भूल जाएंगे Mirzapur के कालीन भैया का खौफ, दिमाग घुमा देंगी ये वाली क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज

iPhone 16 Plus

आईफोन 16 प्लस मॉडल को 6.7-इंच स्क्रीन दी गई है। स्मार्टफोन्स में एक्शन बटन के अलावा किनारे पर एक नया कैमरा कंट्रोल बटन भी दिया गया है। हाई परफॉर्मेंस के लिए इसे नए A18 बायोनिक प्रोसेसर से लैस किया गया है। फोटोग्राफी के लिए इस हैंडसेट में ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप दिया है, जो 2x टेलीफ़ोटो के साथ 48MP प्राइमरी लेंस और 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ आता है। इसके अन्य खास फीचर्स में क्लीनअप, नैचुरल लैंगुएज सर्च और रीडिजाइन्ड फ़ोटोज़ ऐप शामिल है।

Vivo X100 Pro 5G

यह विवो स्मार्टफोन 6.78-इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 9300 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 16GB तक रैम का सपोर्ट मिलता है। इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा और फ्रन्ट पर एक 32MP कैमरा शामिल है। यह हैंडसेट एक 5400mAh बैटरी से लैस आता है, जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: 6000mAh वाला सस्ता Realme 14x इस दिन भारत में होगा लॉन्च, ये सबसे बड़ी खूबी देख भूल जाएंगे महंगा Opp F27 Pro+

Samsung Galaxy S23 Plus

यह सैमसंग फोन 6 इंच की FHD+ डायनेमिक AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट से लैस है और इसे गोरिल्ला ग्लास 2 से सुरक्षित किया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर लगा हुआ है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है जो 50MP OIS सेंसर के साथ आता है। इसमें 12MP अल्ट्रावाइड और 3x ज़ूम के साथ 10MP OIS टेलीफ़ोटो शूटर भी मिलता है। फोन के फ्रन्ट पर 12MP का सेल्फ़ी कैमरा है। इसमें 4500mAh की बैटरी लगी हुई है और 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

OnePlus Open

इसमें एक 6.3-इंच कवर स्क्रीन दी गई है जिसे अनफोल्ड करने पर आपको एक 7.82-इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलती है। परफॉर्मेंस के मामले में OnePlus Open एक स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर पर चलता है, जिसे 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसके अलावा वनप्लस ओपन का कैमरा सेटअप भी अपनी Hasselblad ट्यूनिंग के साथ खासकर दिन में फोटोग्राफी के लिए सॉलिड है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo