Vivo X100 Ultra VS Xiaomi 14 Ultra: कौन से प्रीमियम फोन में ज्यादा दम, चेक करें दोनों की तुलना

Vivo X100 Ultra VS Xiaomi 14 Ultra: कौन से प्रीमियम फोन में ज्यादा दम, चेक करें दोनों की तुलना

कई बार एक बेहतरीन फ्लैग्शिप एंड्रॉयड फोन को खोजना बेहद ही मुश्किल काम हो जाता है, अक्सर इस बात को सभी एक सस्ते फोन के लिए कहते हैं क्योंकि कहीं न कहीं यह बजट प्राइस में आने के साथ ही एक बड़ी लिस्ट का का ही हिस्सा बन जाता है, जिसमें पहले से ही कई दमदार फोन शामिल होते हैं। हालांकि, अब यही बात Flagahip Phones पर भी लागू होना शुरू हो गई है। बहुत से लोग जो ज्यादा पोपुलर नाम हैं, उनकी ओर बड़ी आसानी से चले जाते हैं, जैसे सैमसंग या Apple लेकिन यह भूल जाते हैं कि बाजार में अन्य कई ब्रांड्स हैं जो कुछ सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर चुके हैं।

बाजार में ऐसे ही दो फोन्स मौजूद हैं, ये Vivo X100 Ultra और Xiaomi 14 Ultra के तौर पर पेश किए जा चुके हैं। आज हम इन दोनों ही फोन्स की तुलना करने वाले हैं। इस तुलनात्मक अध्ययन से आप यह जान पाएंगे कि आपके लिए कौन सा Flagship Phone बेहतर हो सकता है। आइए जानते हैं।

Vivo X100 Ultra VS Xiaomi 14 Ultra: डिजाइन की तुलना

वीवो एक्स100 अल्ट्रा एक ऐसा डिवाइस है जो स्मार्टफोन इंडस्ट्री में प्रीमियमनेस को दिखाता है, ऐसा भी कह सकते है कि यह फोन शान को परिभाषित करता है। इसकी Curved स्क्रीन से लेकर इसके Curved रियर पैनल तक, इस डिवाइस को होल्ड करना बेहद ही आसान हो जाता है, इसकी फिनिश इसे प्रीमियम फ़ील प्रदान करती है। Curved स्क्रीन और रियर पैनल के बावजूद, इस डिवाइस के एजेस फ्लैट हैं, और दाईं ओर पावर और वॉल्यूम रॉकर बटन नजर आते हैं।

इसके अलावा अगर, Xiaomi 14 Ultra की बात करें तो यह डिवाइस भी बहुत प्रभावशाली तरीके से डिज़ाइन किया गया है जिसमें इसे अलग दिखने में मदद करने के लिए कई डिज़ाइन सुविधाएँ मिलती हैं। Xiaomi 14 Ultra एक फ्लैट स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है। इसके रियर पैनल पर एक सर्कुलर कैमरा कटआउट है जिसमें चार लेंस और दो फ्लैश हैं, उपयोगकर्ता इस डिवाइस को लेदर रियर फिनिश के साथ खरीद सकते हैं। लेदर फिनिश इस डिवाइस के किनारों तक नहीं फैली है जिसमें पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर बटन हैं।

Vivo X100 Ultra VS Xiaomi 14 Ultra: डिस्प्ले की तुलना

जहां डिस्प्ले की बात आती है, वहाँ दोनों ही फोन्स में डिस्प्ले टेक कहीं न कहीं मेल खाता है। Vivo X100 Ultra में एक Curved LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है, इसके अलावा Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन में एक Flat डिस्प्ले मिलता है। दोनों ही फोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3000 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।

Vivo X100 Ultra VS Xiaomi 14 Ultra: कैमरा की तुलना

कैमरा ही इन दोनों फोन्स का सेलिंग पॉइंट है। दोनों ही फोन्स में अलग अलग कैमरा सेटअप मिलता है। आइए इसके बारे में भी जानते हैं। Vivo X100 Ultra स्मार्टफोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, इसके अलावा Xiaomi 14 Ultra संरतफोन में एक क्वाड 50MP का रियर कैमरा सेटअप मिलता है। Vivo अपने फोन में दो 50MP का कैमरा इस्तेमाल करते है और इसमें एक 200MP का सेन्सर भी है।

इसके अलावा Vivo X100 के फ्रन्ट पर ग्राहकों को एक 50MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। वहीं Xiaomi 14 Ultra में ग्राहकों को एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा ही मिलता है। Vivo ने अपने फोन में ZEISS लेंस को जगह दी है, इसके अलावा Xiaomi Phone में ग्राहकों को Leica का कैमरा सेटअप मिलता है।

Vivo X100 Ultra VS Xiaomi 14 Ultra: परफॉरमेंस की तुलना

जहां दोनों ही फोन्स कुछ कुछ मामलों में एक जैसे हैं, वहीं यहाँ भी यह दोनों ही फोन्स एक जैसे लगते हैं। दोनों ही फोन्स में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, यह इस समय का Flagship Processor है, जो Flagship Performance ही देता है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स में 16GB तक की रैम सपोर्ट मिलती है।

Vivo X100 Ultra VS Xiaomi 14 Ultra: सॉफ्टवेयर की तुलना

दोनों ही फोन्स को एंड्रॉयड 14 पर पेश किया गया है, हालांकि दोनों में ही अपनी अपनी UI की लेयर मिलती है। Vivo X100 Ultra स्मार्टफोन में OriginOS 4 का सपोर्ट मिलता है, इसके अलावा Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन में HyperOS का सपोर्ट मिलता है। अगर आप इनमें से किसी एक फोन को खरीदते हैं तो आपको तीन साल का OS अपग्रेड मिलता है, और 5 साल का सिक्युरिटी अपग्रेड भी मिलने वाला है।

Vivo X100 Ultra VS Xiaomi 14 Ultra: बैटरी की तुलना

Vivo V100 Ultra संरतफोन में एक बड़ी बैटरी मिलती है, हालांकि Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन में आपको फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलती है। Vivo Phone में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है, इसके अलावा Xiaomi 14 Ultra संरतफोन में एक 90W की फास्ट चार्जिंग वाली एक 5000mAh की बैटरी मिलती है।

Vivo X100 Ultra VS Xiaomi 14 Ultra: निष्कर्ष

हालांकि ये दोनों ही प्रीमियम स्मार्टफोन हैं, लेकिन इनमें से कौन सा खरीदना है, यह यूजर की पसंद पर निर्भर करता है। इस तुलनात्मक अध्ययन से यह स्पष्ट है कि ये डिवाइस अपने फीचर्स के मामले में एक-दूसरे से अलग और किसी किसी मामले में आगे हैं। कुछ लोग वीवो एक्स100 अल्ट्रा को चुन सकते हैं क्योंकि इसमें बेहतर सेल्फी या टेलीफोटो लेंस के साथ-साथ बड़ी बैटरी भी है। अन्य लोग Xiaomi 14 Ultra को चुन सकते हैं, क्योंकि इसमें फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलती है। बाकी स्पेक्स दोनों ही फोन्स में एक जैसे नजर आते हैं।

Vivo X100 Ultra VS Xiaomi 14 Ultra: तुलना
विवरण Vivo X100 Ultra Xiaomi 14 Ultra
डिस्प्ले Curved LTPO AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3000 निट्स ब्राइटनेस Flat AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3000 निट्स ब्राइटनेस
कैमरा सेटअप ट्रिपल कैमरा: 2x 50MP + 200MP, 50MP सेल्फी कैमरा, ZEISS लेंस क्वाड कैमरा: 4x 50MP, 32MP सेल्फी कैमरा, Leica कैमरा सेटअप
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
रैम 16GB तक 16GB तक
सॉफ्टवेयर Android 14, OriginOS 4 Android 14, HyperOS
OS और सिक्युरिटी अपग्रेड 3 साल का OS अपग्रेड, 5 साल का सिक्युरिटी अपग्रेड 3 साल का OS अपग्रेड, 5 साल का सिक्युरिटी अपग्रेड
बैटरी 5500mAh, 80W फास्ट चार्जिंग 5000mAh, 90W फास्ट चार्जिंग
अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo