Vivo X100 Ultra vs Vivo X90 Pro Plus: नेक्स्ट लेवल कैमरा वाला नया Vivo Phone पिछले साल के फ्लैगशिप पर पड़ा भारी, देखें बैटल

Vivo X100 Ultra vs Vivo X90 Pro Plus: नेक्स्ट लेवल कैमरा वाला नया Vivo Phone पिछले साल के फ्लैगशिप पर पड़ा भारी, देखें बैटल
HIGHLIGHTS

Vivo की X-सीरीज ने लगातार स्मार्टफोन फोटोग्राफी की सीमाओं को आगे बढ़ाया है।

पिछले साल कंपनी के X90 लाइनअप, खासकर Vivo X90 Pro Plus ने अपने इनोवेटिव कैमरा सिस्टम के साथ प्रभावित किया था।

इस सफलता के बाद वीवो ने इस साल X100 सीरीज को पेश किया।

Vivo की X-सीरीज ने लगातार स्मार्टफोन फोटोग्राफी की सीमाओं को आगे बढ़ाया है। पिछले साल कंपनी के X90 लाइनअप, खासकर Vivo X90 Pro Plus ने अपने इनोवेटिव कैमरा सिस्टम के साथ प्रभावित किया था। इस सफलता के बाद वीवो ने इस साल X100 सीरीज को पेश किया। Pro Plus मॉडल पिछले साल का फ्लैगशिप था, तो वीवो ने 2024 में अल्ट्रा मॉडल – Vivo X100 Ultra की पेशकश के साथ इसे एक कदम और ऊपर ले जाने का फैसला लिया। 

यही ध्यान में रखते हुए हम पिछले साल के फ्लैगशिप की तुलना इस साल के फ्लैगशिप से करना चाहते थे। तो चलिए इनके स्पेक्स, फीचर्स और कैमरा क्षमताओं के बारे में गहराई से जानते हैं।

Vivo X100 Ultra vs Vivo X90 Pro Plus: डिजाइन

डिजाइन के मामले में इन दोनों स्मार्टफोन्स में ज्यादा फर्क नहीं है। दोनों के बैक पर एक बड़ा सरक्युलर कैमरा आइलैंड और फ्रन्ट पर एक पंच-होल कटआउट मिलता है। इसके अलावा दोनों धूल और पानी से बचाव के लिए IP-रेटेड हैं। हालांकि, X100 Ultra को एक बेहतर IP69 रेटिंग मिली हुई है, जबकि X90 Pro Plus के पास IP68 रेटिंग है।

यह भी पढ़ें: How’s the Josh वाले लड़के Vicky Kaushal के Birthday पर आज ही देख डालें उनकी टॉप 10 फिल्में

Vivo X100 Ultra vs Vivo X90 Pro Plus: डिस्प्ले

दोनों फोन्स में लगभग एक जैसी 6.78-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले हैं जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1440 x 3200 रिज़ॉल्यूशन ऑफर करती हैं। हालांकि, X100 Ultra अपनी 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 1800 निट्स वाले X90 Pro Plus को पीछे छोड़ देता है। 

रोजमर्रा के इस्तेमाल के बारे में बात करें तो ब्राइटनेस के बीच अंतर एक छोटी सी बात हो सकता है, लेकिन जो लोग घर के बाहर चमकदार सूरज की रोशनी में अपना फोन इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए X100 Ultra थोड़ा बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस ऑफर कर सकता है।

Vivo X100 Ultra vs Vivo X90 Pro Plus: परफॉर्मेंस

X100 Ultra लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है, वहीं X90 Pro+ स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 के साथ आता है। हालांकि, लेटेस्ट चिप कुछ बेहतर परफॉर्मेंस ऑफर करता है लेकिन ज्यादातर यूजर्स के लिए इन दोनों के बीच रियल-वर्ल्ड यूज़ेज में अंतर करना मुश्किल हो सकता है। 

दोनों प्रोसेसर्स टॉप-ऑफ-द-लाइन हैं और सबसे अधिक किए जाने वाले कार्यों को आसानी से संभाल लेते हैं। X90 Pro+ के मेमोरी ऑप्शंस में 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज शामिल है। वहीं दूसरी ओर X100 Ultra 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ आता है। सॉफ्टवेयर के मामले में ये Origin OS 4 पर चलते हैं जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित है।

Vivo X100 Ultra vs Vivo X90 Pro Plus: कैमरा

इन दोनों फोन्स के कैमरा सिस्टम में सबसे बड़ा अंतर है। X100 Ultra को ट्रिपल-लेंस सेटअप के साथ अधिक खास दृष्टिकोण मिलता है। इसमें 50 MP का मेन OIS सेंसर, 3.7x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 200MP पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस और 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल है।

यह भी पढ़ें: छोटा पैकेज बड़ा धमाका! अब कैश को कहें अलविदा, Paytm के इस फीचर से बिना PIN के झटपट होगी सुरक्षित पेमेंट

इसी बीच, X90 Pro Plus में अधिक गुणों के साथ एक क्वाड-लेंस सेटअप का इस्तेमाल किया गया है। यह सेटअप 50.3MP मेन सेंसर, 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 64MP पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस, 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP टेलीफ़ोटो लेंस और 48MP अल्ट्रावाइड सेंसर ऑफर करता है।  

इस तरह कैजुअल फोटोग्राफर्स के लिए X90 Pro Plus ज्यादा अच्छी कैमरा फंक्शनैलिटी ऑफर कर सकता है। लेकिन जो लोग एक्सट्रीम ज़ूम क्षमताओं को प्राथमिकता देते हैं उनके लिए X100 Ultra बेहतर विकल्प हो सकता है।

vivo x90 pro plus comparison
vivo x90 pro plus comparison

Vivo X100 Ultra vs Vivo X90 Pro Plus: बैटरी

X100 Ultra में 5500mAh की बैटरी मिलती है जो X90 Pro+ की 4700mAh बैटरी की तुलना में काफी बड़ी है। वैसे तो दोनों ही फास्ट वायर्ड छरिंग को सपोर्ट करते हैं, लेकिन X90 Pro+ अपनी 100W चार्जिंग के साथ X100 Ultra के 80W की तुलना में थोड़ा आगे है। हालांकि, X100 Ultra अपनी बड़ी बैटरी के साथ अधिक लंबी बैटरी लाइफ ऑफर कर सकता है।

Vivo X100 Ultra vs Vivo X90 Pro Plus: अन्य फीचर्स

दोनों फोन्स अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर्स जैसे मिलते-जुलते फीचर्स भी ऑफर करते हैं। दोनों में एक्सपेंडेबल स्टोरेज का ऑप्शन भी नहीं मिलता। X100 Ultra अपने सैटेलाइट फीचर के जरिए इमरजेंसी SOS सपोर्ट के साथ खुद को अलग बनाता है, लेकिन यह केवल 1TB मॉडल में उपलब्ध है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo