200 मेगापिक्सेल के धमाका कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Vivo का X100 Ultra, बेहतरीन हैं टॉप 5 फीचर

200 मेगापिक्सेल के धमाका कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Vivo का X100 Ultra, बेहतरीन हैं टॉप 5 फीचर
HIGHLIGHTS

Vivo ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo X100 Ultra को लॉन्च कर दिया है।

यह फोन एक धमाकेदार 200MP कैमरा के साथ आता है।

यहाँ आप Vivo X100 Ultra के टॉप 5 फीचर भी देख सकते हैं।

Vivo ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo X100 Ultra को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में धमाकेदार कैमरा सिस्टम और गजब की परफॉरमेंस का वादा किया गया है। इस फोन में बेहतरीन कैमरा तो मिलता ही है, इसके अलावा इसके स्पेक्स भी टॉप लेवल के हैं। आइए अब आपको Vivo X100 Ultra स्मार्टफोन के स्पेक्स और फीचर आदि के बारे में बताते हैं।

Vivo X100 Ultra का धमाकेदार कैमरा सिस्टम

X100 Ultra में 1/0.98” LYT-900 सेंसर के साथ f/1.75 अपर्चर और 23mm फोकल लेंथ वाला 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है। मुख्य कैमरा जिम्बल सेटअप का उपयोग करके 1.5-डिग्री हार्डवेयर stabilisation और OIS प्रदान करता है। इसे 200MP पेरिस्कोप कैमरे के साथ 1/1.4″ ISOCELL HP9 सेंसर, f/2.67 अपर्चर और 85mm फोकल लेंथ के साथ जोड़ा गया है।

पेरिस्कोप लेंस 3.7x तक ऑप्टिकल ज़ूम और 20x मेगनीफिकेशन में सक्षम टेलीफोटो मैक्रो मोड प्रदान करता है, जो CIPA 4.5 टेलीफोटो stabilisation द्वारा पूरक है। ZEISS के साथ वीवो की चल रही साझेदारी Zeiss T* कोटिंग और Zeiss APO सर्टिफिकेशन भी जोड़ देती है। X100 अल्ट्रा में 1/2″ 50MP LYT-600 सेंसर के साथ 14mm अल्ट्रावाइड कैमरा है।

Vivo X100 Ultra के अन्य खास फीचर

X100 अल्ट्रा ने विवो के ब्लूइमेज एल्गोरिदम की शुरुआत की, जिसे बनाने में स्पष्ट रूप से आठ साल लगे। इसका उद्देश्य बैकलाइटिंग और कम रोशनी में डीटेल प्रिजर्वेक्शन जैसी सामान्य फोटोग्राफी चुनौतियों को कम करना है। इसके अतिरिक्त, X100 अल्ट्रा में 4K पोर्ट्रेट वीडियो रिकॉर्डिंग और प्रोसेसिंग को बढ़ाने के लिए वीवो की V3 प्लस इमेजिंग चिप भी मिल रही है।

Vivo X100 Ultra की डिस्प्ले

Vivo X100 Ultra स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की E7 LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। आपको इसमें एक बेहतरीन अनुभव मिलता है, फिर चाहे आप कॉन्टेन्ट देख रहे हों या गेमिंग कर रहे हैं।

Vivo X100 Ultra की परफॉरमेंस

Vivo X100 Ultra स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 16GB तक की रैम और 1TB स्टॉरिज भी मिलती है। फोन में यह प्रोसेसर होने के चलते आप समझ सकते है कि यह किस तरह का फोन होने वाला है।

Vivo X100 Ultra की बैटरी

Vivo X100 Ultra स्मार्टफोन में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है, यह बैटरी 80W Wired Charging और 30W की Wireless Charging क्षमता से लैस है। इस क्षमता के चलते फोन को बेहद ही जल्दी से चार्ज किया जा सकता है। ऐसे में अगर फोन की बैटरी आपके इस्तेमाल कर बाद जल्दी से खत्म हो जाती है तो आप इसे बेहद ही जल्दी से चार्ज भी कर सकते हैं।

Vivo X100 Ultra की सेल कब होने वाली है?

Vivo X100 Ultra स्मार्टफोन को चीन के बाजार में पेश किया गया है, और यह इसी देश में ओपन सेल के लिए 28 मई, 2024 को जाने वाला है। अगर आप चीन में हैं तो आप इस फोन को वहीं इस इस डेट को खरीद सकते हैं। अपने धमाकेदार कैमरा और परफॉरमेंस के चलते ये फोन स्मार्टफोन तकनीकी में अपनी अलग जगह बनाने वाला होगा। Vivo X100 Ultra की कीमत CNY 6,499 (लगभग 76,500 रुपये) से शुरू होती है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo