Vivo ने अपनी Vivo X100s Pro Series को लॉन्च कर दिया है, हालांकि इसके पहले कंपनी अपने Vivo X100 Pro को लॉन्च कर चुकी है। दोनों फोन्स में क्या अंतर है, आप यहाँ देख सकते हैं।
वीवो ने हाल ही में चीन में फ्लैगशिप स्मार्टफोन की नई X100s सीरीज को लॉन्च किया है। नया डिवाइस X100 सीरीज के लगभग आधे साल बाद पेश किया गया है, इसे ऐसा भी कह सकते है कि यह कंपनी का एक लेस्टेस और धमाका स्मार्टफोन है। हालांकि, नए फोन को किन किन अपग्रेड के साथ पेश किया गया है, नए फोन में क्या क्या बदलाव हुए हैं, आइए जानते हैं।
वीवो X100 प्रो स्मार्टफोन को कंपनी की ओर से नवंबर 2023 में पेश किया गया था। इसमें मीडियाटेक का फ्लैगशिप ग्रेड प्रोसेसर, डाइमेंसिटी 9300 था। अब, नए डिवाइस यानि Vivo X100s प्रो मॉडल एक अपडेटेड चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है, नए फोन में डाइमेंसिटी 9300+ SoC है। यह नई चिप 3.4GHz की हाई बूस्ट क्लॉक स्पीड के कारण बेहतर प्रदर्शन की पेशकश करती है, लेकिन यह ऑन-डिवाइस AI से संबंधित कार्यों में भी 10 प्रतिशत का बेहतर APU प्रदर्शन प्रदान करती है। इसका मतलब है कि साफ तौर पर नए फोन में परफॉरमेंस को लेकर बड़े अपग्रेड हुए हैं।
चिपसेट के अलावा दोनों मॉडलों के बीच अंतर काफी छोटे हैं। X100 Pro में एक बड़ी 6.78-इंच Curved LTPO AMOLED डिस्प्ले है जो FHD+ रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है, इस डिस्प्ले को ऐसे के ऐसे ही नए फोन यानि Vivo X100s Pro में भी रख लिया गया है।
डिज़ाइन के मामले में भी, दोनों हाई-एंड डिवाइस Curved डिस्प्ले और पीछे की तरफ एक बड़े सर्कुलर कैमरा के साथ एक ग्लास पैनल से लैस नजर आते हैं। दोनों डिवाइस पानी और धूल प्रतिरोधकता की पेशकश करते हैं, लेकिन नए X100s Pro में X100 Pro की IP68 रेटिंग की तुलना में IP69 रेटिंग है।
ऐसा लगता है कि चीनी ब्रांड ने X100s Pro पर अधिक सोबर कलर स्कीम का विकल्प चुना है। याद दिला दें कि वीवो एक्स100 प्रो स्टार ट्रेल ब्लू, सनसेट ऑरेंज, व्हाइट मूनलाइट और चेनी ब्लैक कलर ऑप्शन में आया था। लेकिन अब, X100s Pro केवल टाइटेनियम, व्हाइट और ब्लैक/डार्क ग्रे वेरिएंट में उपलब्ध है।
विवो ने यह निर्धारित किया होगा कि X100 प्रो का कैमरा हार्डवेयर बहुत अच्छा था क्योंकि ऐसा लगता है कि यह X100s प्रो में भी वापिस रख लिया गया है। यहां तक कि आधिकारिक वेबसाइट से पता चलता है कि कैमरा सेटअप वैसा का वैसा ही नए फोन में रख लिया गया है। Vivo X100 Pro और X100s Pro में बैक पैनल पर एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।
तीनों सेंसर 50 मेगापिक्सल के शूटर हैं। प्राइमरी एक इंच का सेंसर है जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) प्रदान करता है, जिसे एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक Zeiss APO सुपर-टेलीफोटो कैमरा के साथ जोड़ा गया है जो 4.3x ऑप्टिकल ज़ूम और 100x हाइब्रिड ज़ूम प्रदान करता है। इस बीच, डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32-मेगापिक्सल का शूटर भी है।
दोनों फोन्स की प्राइस की बात करें तो यह भी लगभग लगभग एक जैसा ही है। फोन्स की कीमत में भी ज्यादा अंतर नजर नहीं आता है। Vivo X100 Pro स्मार्टफोन की कीमत CNY 4999 (लगभग 58,000 रुपये के आसपास) की कीमत में 12GB रैम और 256GB मॉडल में मिलता है। हालांकि इसके अलावा 16GB रैम + 256GB Storage, 16GB+512GB और 16GB+1TB ऑप्शन को क्रमश: CNY 5299 यानि लगभग 61,000 रुपये के आसपास, CNY 5499 यानि लगभग 63,500 रुपये के आसपास, और CNY 5999 यानि लगभग 70,000 रुपये के आसपास की कीमत में पेश किया गया है।
इसके अलावा अगर Vivo X100s Pro की बात की जाए तो इसका 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल CNY 4999 यानि लगभग 58,000 रुपये के आसपास की कीमत में, इसके अलावा 16GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल को CNY 5599 यानि लगभग 64,000 रुपये के आसपास की कीमत में, और 16GB रैम और 1TB स्टॉरिज मॉडल को 72,000 रुपये की कीमत के आसपास खरीद सकते हैं।
यहाँ इस तुलना को देखकर पता चलता है कि नए फोन को कुछ ज्यादा प्राइस में पेश किया गया है, हालांकि यह अंतर मामूली है। यानि फोन्स की कीमत में एक छोटा अंतर आपको देखने को मिलने वाला है। नए फोन को कुछ ज्यादा पैसे देखकर खरीदा जा सकता है।