Vivo X100 Pro VS Honor Magic 6 Pro: स्पेक्स के आधार पर कौन सा फोन मार रहा बाजी, देखें तुलना

Updated on 06-Aug-2024

Honor ने अपने Honor 200 स्मार्टफोन सीरीज के साथ अब एक नए Phone Honor Magic 6 Pro को लॉन्च कर दिया गया है। हालांकि, हाई-एंड फोन्स के बाजार में पर पहले से ही Samsung, Apple और Google का दबदबा है। यहाँ Honor Magic 6 Pro को सीधी टक्कर Vivo X100 Pro से मिल रही है। यहाँ हम दोनों ही फोन्स की तुलना करने वाले हैं, इन दोनों ही फोन्स के स्पेक्स और प्राइस की तुलना आप देख सकते हैं।

Vivo X100 Pro VS Honor Magic 6 Pro: डिजाइन और डिस्प्ले की तुलना

Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन को अगस्त में लॉन्च किया गया है, इस फोन को एक यूनीक डिजाइन में पेश किया गया है और इस फोन का कैमरा मॉड्यूल भी बेहतरीन है। इस फोन कैमरा को DXOMARK द्वारा प्रमाणन मिला है। इसमें ऑडियो, परफॉरमेंस और अन्य भी शामिल हैं। इसके अलावा Honor के फोन को Honor Nanocrystal Shield मिलती है, इससे फोन में आपको ड्रॉप और इम्पैक्ट रेसिस्टेंट क्षमता मिलती है। इसके अलावा Honor के फोन में आपको IP68 रेटिंग मिलती है।

इसके अलावा Vivo X100 Pro स्मार्टफोन में सन हालो डिजाइन मिलता है, यह आपको कैमरा मॉड्यूल पर मिलता है। इसी के चलते फोन में आपको प्रीमियम लुक मिलता है। इसमें आपको गोरिला ग्लास Victus Lens मिलता है। इस फोन में आपको IP68 रेटिंग मिलती है।

डिस्प्ले की बात करें तो Magic 6 Pro स्मार्टफोन में एक 6.8-इंच की AMOLED LTPO डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें 5000 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है, वहीं Vivo X100 Pro में एक 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।

Vivo X100 Pro VS Honor Magic 6 Pro: कैमरा, परफॉरमेंस और सॉफ्टवेयर

Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, इस फोन में एक 12GB रैम मिलती है, इसके अलावा फोन में 512GB स्टॉरिज मिलती है। इस फोन में MagicOS 8.0 पर आधारित एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है।

इसके अलावा अगर Vivo X100 Pro स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन में MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में 16GB रैम और 512GB स्टॉरिज मिलती है। स्मार्टफोन में Vivo UI पर आधारित एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है। दोनों ही फोन्स में आपको पावरफुल परफॉरमेंस मिलती है।

फोटोग्राफी की बात करें तो Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, इसमें एक 50MP का मेन कैमरा OIS के साथ, एक 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 180MP का पेरिस्कोप कैमरा मिलता है।

वही, Vivo X100 Pro की बात करें तो इस फोन में एक 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में Zeiss Lens मिलते हैं। फोन में एक पेरिस्कोप और टेलीफोटो लेंस भी मिलता है। Vivo X100 Pro स्मार्टफोन में एक Vivo V3 चिप भी मिलती है।

Vivo X100 Pro VS Honor Magic 6 Pro: बैटरी और चार्जिंग डिटेल्स

Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन में एक 5600mAh की बैटरी मिलती है, इस बैटरी के साथ 80W की Fast Wired Charging मिलती है, इसके अलावा फोन में 66W की वायरलेस चार्जिंग क्षमता मिलती है। इसके अलावा Vivo X100 Pro स्मार्टफोन में एक 5260mAh की बैटरी मिलती है, इस फोन में 100W की Fast Wired Charging और 50W की Qi Wireless Charging क्षमता मिलती है।

विवरण Honor Magic 6 Pro Vivo X100 Pro
डिजाइन और सुरक्षा Honor Nanocrystal Shield, ड्रॉप और इम्पैक्ट रेसिस्टेंट, IP68 रेटिंग सन हालो डिजाइन, गोरिला ग्लास Victus Lens, IP68 रेटिंग
डिस्प्ले 6.8-इंच AMOLED LTPO, 120Hz रिफ्रेश रेट, 5000 निट्स ब्राइटनेस 6.78-इंच AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3000 निट्स ब्राइटनेस
प्रोसेसर और रैम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3, 12GB रैम, 512GB स्टोरेज, MagicOS 8.0, एंड्रॉयड 14 MediaTek Dimensity 9300, 16GB रैम, 512GB स्टोरेज, Vivo UI, एंड्रॉयड 14
कैमरा 50MP (प्राइमरी) – OIS, 50MP (अल्ट्रावाइड), 180MP (पेरिस्कोप) 50MP (ट्रिपल सेटअप), Zeiss Lens, पेरिस्कोप और टेलीफोटो लेंस, Vivo V3 चिप
बैटरी और चार्जिंग 5600mAh बैटरी, 80W Fast Wired Charging, 66W वायरलेस चार्जिंग 5260mAh बैटरी, 100W Fast Wired Charging, 50W Qi Wireless Charging
Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :