16GB RAM और 5700mAh बैटरी के साथ Vivo का पहला फोल्डेबल फोन भारत में लॉन्च, देखें कीमत और टॉप फीचर्स
Vivo X Fold 3 Pro को आज भारत में कंपनी के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है।
यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC से लैस है और Zeiss-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरों के साथ आता है।
चलिए देखते हैं भारत में वीवो ने इस फोल्डेबल को किस कीमत में पेश किया है और इसके टॉप फीचर्स कैसे हैं।
Vivo X Fold 3 Pro को आज भारत में कंपनी के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। वैसे तो इस कंपनी के पोर्टफोलियो में बहुत से फोल्डेबल-स्क्रीन फोन्स मौजूद हैं लेकिन वे सभी केवल चीनी बाजार तक ही सीमित हैं। Vivo X Fold 3 Pro भी इसी साल अप्रैल से चीन में उपलब्ध था। यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC से लैस है और Zeiss-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरों के साथ आता है। Vivo X Fold 3 Pro में 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ एक बड़ी AMOLED इनर स्क्रीन मिलती है। चलिए देखते हैं भारत में वीवो ने इस फोल्डेबल को किस कीमत में पेश किया है और इसके टॉप फीचर्स कैसे हैं।
Vivo X Fold 3 Pro Price
भारत में X Fold 3 Pro की कीमत एकमात्र 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 1,59,999 रुपए रखी गई है। इस Celestial Black कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। वर्तमान में यह वीवो इंडिया वेबसाइट, अमेज़न और फ्लिपकार्ट के जरिए प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। हैंडसेट की सेल 13 जून से शुरू होगी।
The moment has arrived – Introducing the #vivoXFold3Pro.
— vivo India (@Vivo_India) June 6, 2024
The slimmest, lightest, brightest, biggest and fastest charging fold phone in India. Powered by the revolutionary Snapdragon 8 Gen 3, it redefines what's possible in foldable smartphone technology.
Click the link below to… pic.twitter.com/S7yTaMFehP
इंट्रोडक्ट्री ऑफर के तहत कंपनी HDFC और SBI कार्ड्स के जरिए की गई पेमेंट पर 1500 रुपए तक के बैंक ऑफर्स दे रही है। साथ ही ग्राहक 10000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस और वन-टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट पा सकते हैं। इसके अलावा यहाँ 24 महीनों तक के नो-कॉस्ट EMI ऑप्शंस मिल रहे हैं और EMI ऑप्शंस 6,666 रुपए प्रतिमाह से शुरू होते हैं। वीवो का 5,999 रुपए वाला वायरलेस चार्जर 2.0, 17 जून से वीवो ई-स्टोर और ऑफलाइन चैनल्स पर उपलब्ध होगा।
X Fold 3 Pro के लॉन्च के साथ भारत फोल्डेबल वीवो फोन लाने वाले पहले अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में से एक बन गया है। यह भारत में Samsung के Galaxy Z Fold 5, OnePlus Open और Tecno Phantom V Fold जैसे फोन्स को टक्कर देगा।
Vivo X Fold 3 Pro Top Features
डिजाइन
नया वीवो फोन एक कार्बन फाइबर हिन्ज के साथ आता है जिसे कंपनी के दावे के मुताबिक 12 साल से अधिक के लिए हर दिन 100 बार फोल्ड किया जा सकता है। इसका फ्रन्ट ग्लास का बना है जबकि बैक पर ग्लास फाइबर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं बीच का हिस्सा एलुमिनियम एलॉय मटीरियल से बना है। अनफोल्ड करने पर इसके डाइमेंशंस 159.96×142.4×5.2mm होते हैं और इसका वज़न 236 ग्राम है। आखिर में डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस के लिए यह IPX8 रेटेड भी है।
डिस्प्ले
X Fold 3 Pro हैंडसेट एक 8.03-इंच प्राइमरी 2K (2200 x 2480 पिक्सल) रिजोल्यूशन E7 AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विज़न सपोर्ट और HDR10 सपोर्ट ऑफर करती है। इसके अलावा फोन में 6.53 इंच की (1172×2748 पिक्सल) AMOLED कवर डिस्प्ले मिलती है। दोनों स्क्रीन्स 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती हैं। मेन स्क्रीन और कवर स्क्रीन क्रमश: 91.77 प्रतिशत और 90.92 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ आती हैं।
परफॉर्मेंस
नया वीवो फोल्डेबल फोन एक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC से लैस है जिसे 16GB LPDDR5X RAM और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह हैंडसेट वीवो का V3 इमेजिंग चिप भी ऑफर करती है। इसके अलावा सॉफ्टवेयर के मामले में यह ड्यूल नैनो सिम स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित फनटच ओएस 14 पर काम करता है।
कैमरा
ऑप्टिक्स के लिए यह फोन एक Zeiss-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करता है जिसमें f/1.68 अपर्चर और OIS सपोर्ट वाला 50MP मेन कैमरा शामिल है। इसी के साथ 3x ज़ूम वाला 64MP टेलीफ़ोटो सेंसर और एक 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर मिलता है। वहीं कवर स्क्रीन और मेन पर f/2.4 अपर्चर के साथ 32MP के सेल्फ़ी शूटर दिए हैं।
बैटरी
X Fold 3 Pro एक 5700mAh लीथियम बैटरी से अपनी पॉवर लेता है जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स
डिवाइस के कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC, GPS, BeiDou, GLONASS, Galileo, QZSS, NavIC, A-GPS, OTG और USB Type-C port शामिल हैं। सुरक्षा के लिए हैंडसेट एक फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर करता है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile