Vivo X Fold 3 Pro इंडिया में लॉन्च, Samsung Galaxy Z Fold 5 से कांटे की टक्कर

Vivo X Fold 3 Pro इंडिया में लॉन्च, Samsung Galaxy Z Fold 5 से कांटे की टक्कर

भारत में Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन को अब लॉन्च कर दिया गया है, इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा इसे सबसे पता Foldable Device कहा जा रहा है। यहाँ आप Vivo के इस फोन के साथ Samsung Galaxy Z Fold 5 की तुलना देख सकते हैं। हम दोनों ही फोन्स के प्राइस और स्पेक्स को अलग अलग देखने वाले हैं, इसके अलावा यह दोनों ही फोन्स एक दूसरे से कैसे और कितने अलग हैं। आइए जानते हैं।

Vivo X Fold 3 Pro VS Samsung Galaxy Z Fold 5

आइए जानते है कि आखिर Vivo X Fold 3 Pro और Samsung Galaxy Z Fold 5 स्मार्टफोन्स में क्या अंतर है, यहाँ आप इन दोनों फोन्स के स्पेक्स को अलग अलग देख सकते हैं, इन्हें पढ़ने के बाद आपको अपने अप या खुद ही अंदाजा लग जाने वाला है कि आखिर दोनों नहीं फोन्स कैसे अलग अलग हैं, इसके अलावा कौन सा फोन आपको लिए बेस्ट होने वाला है।

Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन के स्पेक्स और फीचर

Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन 5.2mm थिन है, यह साइज़ फोन को ओपन करके सामने आता है, अलावा जब आप फोन को फोल्ड कर देते हैं तो इसका साइज़ 11.2mm थिक हो जाता है। इस स्मार्टफोन का वजन केवल और केवल 236 ग्राम है। इस फोन को लेकर ऐसा कहा जा सकता है कि एक फोल्ड फोन होने के नाते यह बेहद हल्का फोन है। इस फोन में आपको Armor Glass मिलता है, इसके अलावा फोन को Armor Architecture पर निर्मित किया गया है। इसके अलावा इस फोन में आपको कार्बन फाइबर हिन्ज मिलता है, इसी कारण से फोन इतना हल्का है।

फ़ीचर विवरण
मोटाई (खोलने पर) 5.2mm
मोटाई (फोल्ड करने पर) 11.2mm
वजन 236 ग्राम
स्ट्रक्चर Armor Glass और Armor Architecture, कार्बन फाइबर हिन्ज
कवर डिस्प्ले 6.53 इंच
मुख्य डिस्प्ले 8.03 इंच LTPO फोल्डेबल डिस्प्ले
रिफ्रेश रेट 120Hz
ब्राइटनेस 4500 निट्स
अतिरिक्त फीचर्स HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट
प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 (4nm प्रोसेस)
रैम 16GB तक
स्टोरेज 512GB
मुख्य कैमरा 50MP VCS True Color
टेलीफोटो लेंस 64MP ZEISS, 70mm Focal Length, 3X Optical Zoom
सुपर वाइड एंगल कैमरा 50MP
फ्रंट कैमरा 32MP डुअल सेल्फी कैमरा
बैटरी क्षमता 5700mAh
चार्जिंग 100W Flash Charging
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14, FuntouchOS 14


यहाँ आपको बता देते है कि Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन में एक 6.53-इंच की Cover Display मिलती है। इतना ही नहीं, फोन में एक 8.03-इंच की LTPO Foldable Display मिलती है। दोनों ही डिस्प्ले पर कंपनी ने 120Hz रिफ्रेश रेट दिया है, इसके अलावा इसकी ब्राइटनेस 4500 निट्स की है। फोन में HDR10+ और Dolby Vision का भी सपोर्ट मिलता है, जिससे आपको सबसे शानदार व्यूविंग अनुभव मिलता है।

परफॉरमेंस की बात करें तो Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, यह 4nm प्रोसेस पर निर्मित है। इसके अलावा इसमें आपको 16GB तक की रैम और 512GB स्टॉरिज मिलती है। इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 50MP का VCS True Color Main Camera मिलता है, फोन में एक 64MP का ZEISS टेलीफोटो लेंस मिलता है। यह लेंस 70mm Focal Length और 3X Optical Zoom के साथ आता है।

डिज़ाइन और निर्माण

  • मोटाई (खोलने पर): 5.2mm
  • मोटाई (फोल्ड करने पर): 11.2mm
  • वजन: 236 ग्राम
  • स्ट्रक्चर: Armor Glass और Armor Architecture के साथ निर्मित, कार्बन फाइबर हिन्ज

डिस्प्ले

  • कवर डिस्प्ले: 6.53 इंच
  • मुख्य डिस्प्ले: 8.03 इंच LTPO फोल्डेबल डिस्प्ले
  • रिफ्रेश रेट: 120Hz (दोनों डिस्प्ले)
  • ब्राइटनेस: 4500 निट्स
  • अतिरिक्त फीचर्स: HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट

परफॉरमेंस

  • प्रोसेसर: Snapdragon 8 Gen 3 (4nm प्रोसेस)
  • रैम: 16GB तक
  • स्टोरेज: 512GB

कैमरा

  • मुख्य कैमरा: 50MP VCS True Color
  • टेलीफोटो लेंस: 64MP ZEISS, 70mm Focal Length, 3X Optical Zoom
  • सुपर वाइड एंगल कैमरा: 50MP
  • फ्रंट कैमरा: 32MP डुअल सेल्फी कैमरा (कवर डिस्प्ले और मुख्य स्क्रीन पर)

बैटरी और चार्जिंग

  • बैटरी क्षमता: 5700mAh
  • चार्जिंग: 100W Flash Charging

सॉफ्टवेयर

  • ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड 14, FuntouchOS 14

इतना ही नहीं, फोन में एक 50MP का Super Wide Angle Camera भी मिलता है। फ्रन्ट पर Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन में एक 32MP का डुअल सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। यह कैमरा आपको कवर डिस्प्ले और मेन स्क्रीन पर मिलता है।

Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन में एक 5700mAh की बैटरी मिलती है, जो 100W की Flash Charging से लैस है। इस फोन को एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया गया है, इसमें कंपनी की अपनी खुद की FuntouchOS 14 की सपोर्ट मिलती है।

आइए अब Samsung Galaxy Z Fold 5 के स्पेसिफिकेन्स और फीचर आदि की बात करते हैं, यहाँ आपको पता चलेगा कि आखिर इस फोन को कैसे स्पेक्स पर लॉन्च किया गया था।

Samsung Galaxy Z Fold 5 स्मार्टफोन के स्पेक्स और फीचर

Samsung Galaxy Z Fold 5 स्मार्टफोन में एक 7.6-इंच की QXGA+ AMOLED Inner डिस्प्ले मिलती है, हालांकि इस फोन में एक 6.2-इंच की कवर डिस्प्ले मिलती है, इसका साफ मतलब है कि Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन में एक बड़ी डिस्प्ले दी गई है, जैसा कि आप इसके स्पेक्स और फीचर आदि में देख सकते हैं।

यहाँ अगर परफॉरमेंस के बात करें तो Samsung के Fold Phone में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर मिलता है। Vivo Phone में भी यही प्रोसेसर है, हालांकि एक 2 जेन है और एक 3 जेन है। यहाँ भी अंतर साफ है।

इस फोन को एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया गया था, हालांकि यह फोन आज आपको बेहद महंगा लग रहा हो लेकिन जिस समय यह फोन लॉन्च हुआ था उस समय जेन 2 प्रोसेसर ही सबसे उम्दा था, लेकिन अब उसे भी कुछ उन्नत कर दिया गया है। आइए अब जानते है कि आखिर इस फोन में कैमरा कौन सा मिल रहा है, क्या यह कैमरा आपके लिए बेस्ट है या नहीं।

डिस्प्ले

  • इनर डिस्प्ले: 7.6 इंच QXGA+ AMOLED
  • कवर डिस्प्ले: 6.2 इंच

परफॉरमेंस

  • प्रोसेसर: Snapdragon 8 Gen 2
  • रैम और स्टोरेज:
    • 12GB रैम + 256GB स्टोरेज
    • 12GB रैम + 512GB स्टोरेज
    • 12GB रैम + 1TB स्टोरेज

कैमरा

  • मुख्य कैमरा: 50MP वाइड एंगल लेंस
  • अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस: 12MP
  • टेलीफोटो लेंस: 10MP
  • फ्रंट कैमरा: 10MP

बैटरी और चार्जिंग

  • बैटरी क्षमता: 4400mAh
  • चार्जिंग:
    • 25W Wired Charging
    • 15W Wireless Charging
    • 4.5W Wireless Reverse Charging

सॉफ्टवेयर

  • ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड 14

अतिरिक्त फीचर्स

  • वाटर रेसिस्टेंट: IPX8 प्रमाणन

कैमरा की बात करें तो Samsung Galaxy Z Fold 5 स्मार्टफोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, इस फोन में एक 50MP का वाइड ऐंगल लेंस और इसके साथ एक 12MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस मिलता है। इस फोन में एक 10MP का टेलीफोटो लेंस भी है। फोन के फ्रन्ट पर एक 10MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। इस फोन को खास बनाने के लिए कंपनी ने इसमें IPX8 प्रमाणन मिलता है, इसका मतलब है कि फोन वाटर रेसिस्टेंट बन जाता है।

Samsung Galaxy Z Fold 5 मोबाइल फोन में एक 4400mAh की बैटरी है, ऐसाई ही बैटरी को Samsung Galaxy Z Fold 4 में भी देखा जा चुका है। यह बैटरी फोन में 25W की Wired Charging, 15W की Wireless Charging भी मिलती है, इसके अलावा फोन में 4.5W की Wireless Reverse Charging भी मिलती है।

Vivo X Fold 3 Pro VS Samsung Galaxy Z Fold 5 के प्राइस की तुलना

अगर हम कीमत की बात करते हैं तो आपको जानकारी दे दें कि Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन को भारत में 16GB रैम और 512GB स्टॉरिज के लिए 1,59,999 रुपये में लॉन्च किया गया है, फोन की सेल 13 जून 2024 को होने वाली है। इसके अलावा आपको जानकारी दे देते हैं कि इस फोन में केवल एक ही कलर ऑप्शन है, जिसे Celestial Black कलर में खरीदा जा सकता है।

अब अगर Samsung Galaxy Z Fold 5 की बात करें तो इस समय इस फोन को Amazon India पर 1,59,999 रुपये के स्थान पर केवल और केवल 1,54,999 रुपये की कीमत में मिल रहा हैं। यह कीमत फोन के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल की है। यह कीमत फोन के बेस मॉडल की है। इसके अलावा भी कंपनी के पास आपको कई अन्य रैम और स्टॉरिज मॉडल मिलते हैं। इस फोन को Icy Blue, Cream और Phantom Black कलर्स में खरीदा जा सकता है।

Vivo X Fold 3 Pro

  • लॉन्च प्राइस: ₹1,59,999 (16GB रैम और 512GB स्टोरेज)
  • सेल डेट: 13 जून 2024
  • कलर ऑप्शन: Celestial Black

Samsung Galaxy Z Fold 5

  • वर्तमान प्राइस: ₹1,54,999 (12GB रैम और 256GB स्टोरेज)
  • लॉन्च प्राइस:
    • 12GB रैम + 256GB स्टोरेज: ₹1,54,999
    • 12GB रैम + 512GB स्टोरेज: ₹1,64,999
    • 12GB रैम + 1TB स्टोरेज: ₹1,84,999
  • कलर ऑप्शन: Icy Blue, Cream, Phantom Black

अगर Samsung Galaxy X Fold 5 स्मार्टफोन के लॉन्च प्राइस की बात करें तो इसे पिछले साल तीन अलग अलग मॉडल में पेश किया गया था। फोन 12GB और 256GB स्टॉरिज मॉडल, 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल के अलावा 12GB रैम और 1TB मॉडल को क्रमश: 1,54,999 रुपये, 1,64,999 रुपये और 1,84,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था।

हमारा फैसला

सैमसंग जहां एक समय तक इस सेगमेंट में टॉप पर था लेकिन अब लग रहा है कि सैमसंग को कड़ी टक्कर मिल रही है। असल में मैं तो आपसे यही कहूँगा की एक साल पुराने फोन को लगभग लगभग उसी कीमत में खरीदने के बजाए आपको एक नए फोन के साथ जाना चाहिए। यानि आपको Vivo के फोन को खरीद लेना चाहिए। हालांकि अभी के लिए यह फोन Amazon.in पर प्री-बुकिंग के लिए मिल रहा है। इसकी सेल के बारे में आपको इसी लेख में जानकारी मिल जाने वाला है। मैंने अपना फैसला आपको बता दिया है, अब आप क्या करने वाले हैं, ये आप पर है, लेकिन जो भी आप करें हमें कमेन्ट बॉक्स में जाकर बता सकते हैं।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo