Vivo X Fold 3 Pro VS OnePlus Open: 1 लाख से ज्यादा कीमत वाले फोन्स की तुलना
Vivo X Fold 3 Pro की कीमत 1,59,999 रुपये है।
वहीं OnePlus Open 1,39,999 रुपये में मिलता है।
Samsung Galaxy Z Fold 5 की कीमत 1,54,999 रुपये के आसपास है।
Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन ने अभी कुछ दिन पहले ही भारत के बाजार में एंट्री ली है। यह फोन अभी तक का सबसे थिन फोल्ड ही नहीं है, बल्कि यह ऐसा पहला फोल्ड फोन भी है, जो स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है। ऐसा भी कह सकते है कि Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन ने कई बैरियर भी तोड़े हैं। यह फोन बेहद ही शानदार स्पेक्स और फीचर्स के साथ आता है।
हालांकि, भारत के बाजार में Vivo X Fold 3 Pro की सीधी टक्कर पिछले साल आए OnePlus Open से है, इसके अलावा लिस्ट में Samsung Galaxy Z Fold 5 भी है। हालांकि हम Vivo X Fold 3 Pro के स्पेक्स, फीचर और प्राइस की तुलना OnePlus Open से करने वाले हैं। अगर आप Samsung Galaxy Z Fold 5 के साथ इसकी तुलना देखना चाहते हैं तो आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं। आइए जानते है कि आखिर Vivo X Fold 3 Pro और OnePlus Open एक दूसरे से कितने अलग हैं और यह एक दूसरे को कैसे टक्कर दे रहे हैं।
Vivo X Fold 3 Pro VS OnePlus Open के बीच स्पेक्स और फीचर्स की तुलना
अगर आप 1 लाख से ऊपर की कीमत में एक फोन खरीदने जा रहे हैं तो आपको सबसे पहले यह देख लेना चाहिए कि क्या बाजार में जो फोन आप खरीदने जा रहे हैं उसकी प्रतिस्पर्धा में कौन सा फोन सबसे सटीक बैठता है। इसके बाद आपको इन दोनों ही फोन्स की तुलना करके देखना चाहिए कि आखिर कौन सा फोन किस कियांत में आपके लिए स्पेक्स और फीचर्स के आधार पर सही रहने वाला है।
यहाँ हम आपके लिए Vivo X Fold 3 Pro और OnePlus Open की तुलना करने वाले हैं। आप इस तुलना को पढ़कर यह जान सकते है कि आखिर आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होने वाला है। आइए ये तुलना शुरू करते हैं।
Vivo X Fold 3 Pro VS OnePlus Open के डिजाइन की तुलना
Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन केवल 11.2mm थिन है, इसके अलावा अगर आप इसे अनफोल्ड कर देते हैं तो यह 5.2mm का ही रह जाता है। इस स्मार्टफोन का वजन अगर देखा जाए तो यह मात्र 236 ग्राम है। हालांकि दूसरी ओर अगर OnePlus Open को देखा जाए तो इस फोन का वजन केवल 239 ग्राम है। इस फोन में आपको टाइटैनीअम अलॉय मिलता है, इसके अलावा कार्बन फाइबर हिन्ज इस फोन में Foldable Phone के वेट को कम कर देता है।
Vivo X Fold 3 Pro VS OnePlus Open के डिस्प्ले की तुलना
Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन में एक 6.53-इंच की Cover Display मिलती है, फोन में एक 8.03-इंच की मेन Foldable Display मिलती है, जो AMOLED और LTPO 8 तकनीकी पर आधारित है। दोनों ही डिस्प्ले पर आपको 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। हालांकि फोन में आपको 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है।
इसके अलावा अगर OnePlus Open की बात करें तो इस फोन में आपको एक 6.31-इंच की Cover Display मिलती है, इसके अलावा इसमें एक 7.82-इंच की मेन डिस्प्ले भी मिलती है। दोनों ही डिस्प्ले Super Fluid AMOLED डिस्प्ले है, जो LTPO 3 डिस्प्ले तकनीकी पर काम करती हैं। इन दोनों में ही 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, इसके अलावा इसमें 2800 निट्स की पीक ब्राइटनेस है।
Vivo X Fold 3 Pro VS OnePlus Open कैमरा की तुलना
Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, फोन में एक 50MP का VCS मेन कैमरा सेटअप मिलता है, जो OIS के साथ आता है, इसके अलावा फोन में एक 50MP का वाइड-ऐंगल AF कैमरा भी मिलता है, इतना ही नहीं, फोन में एक 64MP का टेलीफोटो लेंस भी है, जो 3x Optical Zoom से लैस है।
विवरण | Vivo X Fold 3 Pro | OnePlus Open |
---|---|---|
डिज़ाइन | 236g, 11.2mm थिन (अनफोल्ड पर 5.2mm) | 239g, टाइटैनीअम अलॉय, कार्बन फाइबर हिन्ज |
कवर डिस्प्ले | 6.53-इंच AMOLED, 120Hz | 6.31-इंच Super Fluid AMOLED, 120Hz |
मेन डिस्प्ले | 8.03-इंच LTPO 8 AMOLED, 120Hz, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस | 7.82-इंच LTPO 3 Super Fluid AMOLED, 120Hz, 2800 निट्स पीक ब्राइटनेस |
कैमरा | 50MP VCS मेन कैमरा (OIS), 50MP वाइड-ऐंगल AF, 64MP टेलीफोटो (3x ऑप्टिकल जूम) | 40MP Sony LYT-T808 मेन सेंसर, 64MP OmniVision OV64B (3x ऑप्टिकल जूम), 48MP Sony IMX581 अल्ट्रा-वाइड ऐंगल |
प्रोसेसर | स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 | स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 |
रैम और स्टोरेज | 16GB रैम, 512GB स्टोरेज | 16GB रैम, 512GB स्टोरेज |
बैटरी | 5700mAh, 100W चार्जिंग | 4805mAh, 67W SUPERVOOC चार्जिंग |
कीमत | ₹1,59,999 | ₹1,39,999 |
दूसरी ओर अगर OnePlus Open की बात करें तो यह फोन भी एक ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस है। इस फोन में एक 40MP का Sony LYT-T808 मेन सेन्सर मिलता है, फोन में एक 64MP का OmniVision OV64B कैमरा 3X Optical Zoom के साथ मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 48MP का Sony IMX581 अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा मिलता है।
Vivo X Fold 3 Pro VS OnePlus Open की परफॉरमेंस
Vivo X Fold 3 Pro की बात करें तो इस फोन में एक स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा OnePlus Open की बात करते हैं तो यह फोन स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर पर आता है। दोनों ही फोन्स में 16GB रैम के अलावा 512Gb तक की स्टॉरिज भी मिलती है।
Vivo X Fold 3 Pro VS OnePlus Open बैटरी की तुलना
Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन में एक 100W की चार्जिंग क्षमता वाली 5700mAh की बैटरी मिल रही है। इसके अलावा दूसरी ओर OnePlus Open स्मार्टफोन में एक 67W की SUPERVOOC चार्जिंग क्षमता वाली एक 4805mAh की बैटरी मिलती है।
Vivo X Fold 3 Pro VS OnePlus Open प्राइस की तुलना
हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन की कीमत 1,59,999 रुपये है। इसके अलावा OnePlus Open को 1,39,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। अगर आप इन फोन्स को खरीदना चाहते हैं तो यह आपको online मिल जाने वाले हैं।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile