आज भारत में लॉन्च होगा Vivo का नया Foldable Phone, Samsung को मिलेगी टक्कर

Updated on 06-Jun-2024

Vivo की ओर से आज भारत के बाजार में एक नए स्मार्टफोन के तौर पर कंपनी का धमाकेदार Vivo X Fold 3 Pro लॉन्च किया जाने वाला है। जैस कि तय हुआ था, इस फोन को 6 जून को ही लॉन्च किया जाने वाला है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है।, इसके अलावा फोन में एक V3 Chip भी मौजूद है। इसके अलावा ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस फोन में आपको एक 5700mAh की बैटरी भी मई सकती है, फोन में ZEISS Camera lens हो सकते हैं, इसके अलावा इसमें Google Gemini के सपोर्ट की भी बात की जा रही है।

Vivo X Fold 3 Pro की Live Streaming Details

आप Vivo के इस Fold Phone को लॉन्च होते हुए भी देख सकते हैं, इस फोन की लाइव स्ट्रीमिंग आप कंपनी के आधिकारिक YouTube Channel और Facebook आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आदि पर देख सकते हैं। हालांकि आप मात्र नीचे इस विडिओ पर क्लिक करके भी इस लाइव स्ट्रीमिंग को अपने फोन, लैपटॉप या कंप्यूटर आदि पर देख सकते हैं।

Vivo X Fold 3 Pro India Price?

Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन को मार्च महीने में चीन के बाजार में लॉन्च किया जा चुका है। यहाँ इस फोन की शुरुआती कीमत 9,999 युआन यानि लगभग 1.17 लाख रुपये के आसपास है। हालांकि अभी तक भारत में इस फोन का प्राइस क्या होने वाला है, इसके बारे में कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हाँ, इतना जरूरी है कि आज आपको इस फोन की इंडिया प्राइस के बारे में सब जानकारी जरूर मिल जाने वाली है।

Vivo X Fold 3 Pro Specifications और Feature

Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन को आज भारत में लॉन्च किया जा रहा है। यह फोन अब इंडिया के Foldable Smartphone बाजार में अपने कदम रखने वाला है। अगर चीनी मॉडल की बात करें तो इस फोन को कंपनी की ओर से एक 8.03-इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा फोन का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इतना ही नहीं, इस फोन में आपको ब्राइटनेस के लिए 4500 निट्स का भी सपोर्ट मिलता है। इस फोन में एक 6.53-इंच की AMOLED Outer Display भी मिल रही है।

Feature Specification
Launch Date Today in India
Main Display 8.03-inch LTPO AMOLED, 120Hz, 4500 nits brightness
Outer Display 6.53-inch AMOLED
Processor Snapdragon 8 Gen 3, 4nm process
GPU Adreno 750
RAM Up to 16GB
Storage Up to 1TB
Main Camera Triple Camera: 50MP (Main), 50MP (Ultra-Wide), 64MP (Telephoto, 3x Optical Zoom)
Front Camera 32MP
Battery 5700mAh
Wired Charging 100W Flash Charging
Wireless Charging 50W


इसके अलावा आपको बता देते है कि फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 परोकेसोर मिलता है। इस प्रोसेसर को 4nm प्रोसेस पर निर्मित किया गया है। इसके अलावा फोन में Adreno 750 GPU भी मिलता है, जो ग्राफिक्स के लिए फोन में मौजूद है, आप इसे देखकर समझ ही गए होंगे कि फोन से आप बेहतरीन अनुभव की उम्मीद कर सकते हैं। इसके अलावा फोन में 16GB तक की रैम सपोर्ट के अलावा 1TB तक की स्टॉरिज सपोर्ट भी मिलती है।

कैमरा आदि की बात करें तो इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इस कैमरा में एक 50MP का मेन सेन्सर है, इसके अलावा फोन में एक 50MP का ही अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस आपको मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 64MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है, यह कैमरा 3x Optical Zoom सपोर्ट से लैस है। सेल्फ़ी आदि के लिए फोन में आपको एक 32MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है।

Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन में एक 5700mAh की बैटरी मिलती है, जो 100W की Flash Charging के साथ आती है, फोन में 50W की Wireless Charging भी मिलती है। इस धमाकेदार फीचर वाले फोन को देखकर ऐसा ही लगता है कि यह भारत में Samsung को कड़ी टक्कर देने के लिए पेश किया गया है। अब देखना होगा कि आखिर इस फोन की कीमत क्या है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :