वीवो ने अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन जिसका नाम Vivo X Fold है, पिछले साल अप्रैल में लॉन्च किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीवो बहुत जल्द इसका उत्तराधिकारी Vivo X Fold2 लॉन्च करने की योजना बना रहा है। स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स इंटरनेट पर लीक हुए हैं जो इसमें स्नैप्ड्रैगन 8 जेन 2 होने का सुझाव देते हैं और कुछ अन्य बातें भी सामने आई हैं। आइए देखें Vivo X Fold2 के 3 अनुमानित फीचर्स:
इसे भी देखें: Vivo T2 series को 11 अप्रैल को किया जाएगा लॉन्च, 2 मॉडल इन फीचर्स के साथ लेंगे एंट्री
GSMArena के अनुसार, Vivo X Fold2 6.53-इंच E6 AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो सकता है और अनफोल्ड करने के बाद इसमें 8.03-इंच E6 AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। दोनों डिस्प्ले कथित तौर पर 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेंगी लेकिन कवर डिस्प्ले 1080p रिजॉल्यूशन के साथ आएगी और इंटरनल डिस्प्ले में 2160 x 1916 पिक्सल रिजॉल्यूशन होगा।
वीवो का दावा है कि Vivo X Fold2 की डिस्प्ले 1800 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करेगी।
इसे भी देखें: Redmi Note 12 4G और Redmi 12C को शाओमी ऑनलाइन स्टोर पर किया गया पेश, शुरू हुई सेल
वीवो फोल्डेबल स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैप्ड्रैगन 8 जेन 2 से लैस होने की अफवाह है जिसे LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा, इसके अलावा स्टोरेज के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। अफवाह है कि Wi-Fi 7 से लैस होने के साथ-साथ लेटेस्ट चिपसेट का CPU 35% अधिक फास्ट होगा और GPU 25% बेहतर होगा। स्मार्टफोन में vivo V2 ISP भी शामिल होगा।
Vivo X Fold 2 एक 4800mAh की बैटरी के साथ आ सकता है जो 120-वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50-वॉट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
इसी के साथ वीवो ने यह भी दावा किया है कि नया वीवो फोल्डेबल स्मार्टफोन पिछली पीढ़ी से 10% अधिक हल्का होगा।
इसे भी देखें: बड़ी खबर! Xiaomi 13 Ultra भारत और इंडोनेशिया समेत इन चार देशों में नहीं होगा लॉन्च