Vivo V50e VS Vivo V50: दोनों मोबाइल के बीच का ये अंतर नहीं जानते होंगे आप

Updated on 11-Apr-2025

Vivo ने इंडिया के बाजार में अपने Vivo V50e स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह Vivo V50 की ही पीढ़ी का नया फोन है। हालांकि, दोनों ही फोन्स का डिजाइन एक जैसा ही लगता है। इसके साथ साथ दोनों ही फोन्स अन्य बहुत सी समानताएं भी नजर आती हैं, हालांकि, इन दोनों ही फोन्स में कुछ बड़े अंतर भी हैं, जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे। आइए हम आपको बताने वाले हैं।

Vivo V50e VS Vivo V50: प्राइस की तुलना

Vivo V50e को देखते हैं तो इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को कंपनी ने 28,999 रुपये केप्राइस में लॉन्च किया है, वहीं अगर, vivo v50 को देखते हैं तो इस फोन को कंपनी ने इसी रैम और स्टॉरिज मॉडल में 34,999 रुपये में लॉन्च किया था। अगर 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज वाले Vivo V50e को देखते हैं तो इसकी कीमत 30,999 रुपये और Vivo V50 के इसी मॉडल की कीमत 36,999 रुपये। vivo V50e में आपको अन्य कोई स्टॉरिज या रैम मॉडल नहीं मिलता है। हालांकि, Vivo V50 को कंपनी ने 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल में 40,999 रुपये में लॉन्च किया था। यहाँ आप दोनों ही फोन्स के बीच के बड़े अंतर को देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ये रहे Airtel, Jio और Vi के सबसे सस्ते 5G रिचार्ज प्लान, अप्रैल 2025 में रहेंगे बेस्ट ऑप्शन, अभी ट्राई करें

असल में, अगर देखा जाए तो Vivo V50e स्मार्टफोन लगभग लगभग 6000 रुपये के आसपास सस्ता है। इसका मतलब है कि इस फोन को आप एक बजट फोन के तौर पर देख सकते हैं।

Vivo V50e VS Vivo V50: डिजाइन का अंतर

Vivo V50e में आपको प्लास्टिक बैक पैनल मिलता है। फोन में आपको दो कलर ऑप्शन Sapphire Blue और Pearl White कलर मिलता है। इसके अलावा इस फोन में आपको IP68 और IP69 रेटिंग मिलती है। Vivo V50 को देखते हैं तो यह फोन ग्लास या प्लास्टिक बिल्ड में आता है। इसके कलर वैरिएन्ट पर भी इसका बैक पैनल के अंतर को देखा जा सकता हा। इस फोन को आप Titanium Grey, Starry Night और Rose Red कलर में खरीद सकते हैं। Vivo V50e के जैसे ही Vivo V50 में आपको IP68 और IP69 रेटिंग मिलती है। दोनों फोन्स के वजन में 3 ग्राम का अंतर है।

Vivo V50e VS Vivo V50: डिस्प्ले

Vivo V50e में आपको एक 6.77-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है, इसके अलावा इसमें आपको 1800 निट्स की ब्राइटनेस भी दी जा रही है। इस फोन में आपको HDR10+ और Diamond Shield Glass प्रोटेक्शन भी मिलता है। इसके अलावा Vivo V50 को देखते हैं तो इस फोन में आपको एक 6.77-इंच की AMOLED 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके अलावा इसमें आपको 4500 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। फोन में आपको HDR10+ के साथ साथ Diamond Shield Glass Protection मिलता है। दोनों ही फोन्स में आपको ब्राइटनेस का अंतर देखने को मिलता है।

Vivo V50e VS Vivo V50: परफॉरमेंस

Vivo V50e को कंपनी MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर पर लेकर आई है, इस फोन में आपको इसके अलावा Mali-G615 MC2 GPU मिलता है। इसके अलावा Vivo V50 में आपको क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में आपको Adreno 720 GPU भी मिलता है। Vivo V50e स्मार्टफोन में आपको एंड्रॉयड 15 के साथ Funtouch OS 15 का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा Vivo V50 में भी आपको यही वाला सॉफ्टवेयर मिलता है।

Vivo V50e VS Vivo V50: कैमरा

Vivo V50e स्मार्टफोन में आपको एक 50MP का Wide OIS कैमरा मिलता है। इस फोन में आपको 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी मिलता है। सेल्फ़ी के लिए फोन में आपको एक 50MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। Vivo V50 में एक 50MP का Wide OIS ZEISS कैमरा मिलता है, इसके अलावा फोन में एक अन्य 50MP का ही Ultra-Wide ZEISS कैमरा मिलता है। इसके अलावा Vivo के इस फोन में एक 50MP का ही ZEISS फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है।

Vivo V50e VS Vivo V50: बैटरी और चार्जिंग क्षमता

Vivo V50e स्मार्टफोन में एक 5600mAh की बैटरी मिलती है, जो 90W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसके अलावा अगर Vivo V50 को देखते हैं तो पता चलता है कि इस फोन में एक 6000mAh की बैटरी मिलती है जो 90W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।

कौन सा फोन खरीदना चाहिए?

अगर आप कीमत की चिंता किए बिना एक दमदार फीचर वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो आप Vivo V50 को खरीद सकते हैं। इस फोन में आपको कैमरा से लेकर बैटरी और परफॉरमेंस से लेकर डिजाइन और डिस्प्ले तक सब दमदार मिलता हिय। हालांकि, अगर आपका बजट कुछ कम है और आपको स्पेक्स आदि से ज्यादा कुछ फरक नहीं पड़ता है तो आप Vivo V50e के साथ जा सकते हैं। यह फोन आपको Vivo V50 के मुकाबले 6000 रुपये सस्ते में मिलता है। दोनों का डिजाइन एक जैसा है, ऐसे में आपको Vivo V50e के साथ Vivo V50 के डिजाइन वाला फ़ील आने वाला है।

यह भी पढ़ें: ड्रिलिंग या दीवार तोड़ने का झंझट खत्म, अभी के अभी उठा ले आओ ये वाले 5 पोर्टेबल एसी/कूलर, गर्मियों में चलेगी सर्दी वाली शीतलहर

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :