Vivo V50 बनाम Vivo V40: 5 पॉइंट्स में समझें वीवो के नए फोन के अपग्रेड

Vivo V50 स्मार्टफोन को 17 फरवरी 2025 को इंडिया के स्मार्टफोन मार्किट में एंट्री मिल चुकी है।
यह फोन Vivo V40 की ही पीढ़ी का नया फोन है।
आइए 5 पॉइंट्स में समझते हैं कि आखिर नए वीवो फोन में क्या अपग्रेड हुए हैं।
Vivo V50 को इंडिया के बाजार में एक दमदार कैमरा स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन में आपको ZEISS कैमरा सेटअप मिलता है। हालांकि, Vivo V50 को कंपनी ने Vivo V40 की ही पीढ़ी के नए फोन के तौर पर लॉन्च कि है। पिछले साल कंपनी ने Vivo V40 को एक प्रीमियम मिड-रेंज फोन के तौर पर लॉन्च किया था। हालांकि, इस साल Vivo V50 को कंपनी ने एक दमदार कैमरा स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया है, जो अपने डिजाइन के लिए भी चर्चा में है। आज हम आपके लिए Vivo V50 और Vivo V40 की तुलना करने वाले हैं। इस तुलना के 5 पॉइंट्स में आपको पता चल जाने वाला है कि नए फोन किन अपग्रेड्स के लॉन्च हुआ है। आइए जानते हैं।
Vivo V50 VS Vivo V40 का इंडिया प्राइस
Vivo V50 स्मार्टफोन को कंपनी ने 8GB रैम और 128GB के साथ 256GB स्टॉरिज मॉडल को 34,999 रुपये और 36,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया है। इसके अलावा 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल को कंपनी ने 40,999 रुपये में लॉन्च किया है। वहीं, अगर Vivo V40 की बात करें तो इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल के अल्वा 256GB स्टॉरिज मॉडल को 34,999 रुपये और 36,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इस फोन का 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल 42,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
यह भी पढ़ें: Panchayat के ‘फुलेरा’ को पछाड़ने आ रहा Dupahiya का धड़कपुर, कॉमेडी का तगड़ा होगा दोगुना, जानिए कब हो रही रिलीज़
Vivo V50 VS Vivo V40 का डिजाइन
दोनों फोन्स का डिजाइन हूबहू मेल खाता है, हालांकि एक अंतर आपको देखने को मिलेगा जो आप Ring LED Flash की प्लैस्मेंट में देख सकते हैं। इसके अलावा दोनों ही फोन्स को अलग अलग कलर में खरीदा जा सकता है, केवल एक कलर दोनों में एक जैसा है जो Titanium Grey है।
Vivo V50 VS Vivo V40 की डिस्प्ले
Vivo V50 स्मार्टफोन में आपको एक 6.77-इंच की Curved AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो FHD+ रेजोल्यूशन से लैस है, और 4500 निट्स की ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट इसमें मिलता हा। फोन में आपको स्क्रीन पर Diamond Shield Glass प्रोटेक्शन मिलता है। दूसरी ओर, Vivo V40 को देखा जाए तो इस फोन में भी आपको एक Curved AMOLED डिस्प्ले मिलती है, हालांकि, यह डिस्प्ले 6.78-इंच की है, इसमें 1.5K रेजोल्यूशन दी जा रही है, यह भी 120Hz रिफ्रेश और 4500 निट्स की ब्राइटनेस से लैस है। इस फोन के साथ आपको Schott Xensation Alpha Glass स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए मिलता है।
Vivo V50 VS Vivo V40 कैमरा की तुलना
दोनों ही फोन्स में ZEISS का कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स में हूबहू कैमरा सेन्सर भी मिलते हैं। हालांकि लेंस में कुछ अंतर आपको देखने को मिलता है। देखने में आ रहा है कि Vivo V50 में कंपनी ने अपने कैमरा को अपग्रेड किया है। इस फोन में आपको HDR का बेटर सपोर्ट मिलता है, इसके अलावा फोन में आपको पोर्ट्रेट क्रॉपिंग आदि मिलता है। हालांकि, Vivo V40 के मुकाबले कैमरा में Vivo V50 ने कुछ AI फीचर्स को शामिल किया है।
Vivo V50 VS Vivo V40 परफॉरमेंस में अंतर
दोनों ही फोन्स में एक ही प्रोसेसर मिलता है, ऐसे में आपको दोनों ही फोन्स में गेमिंग से लेकर नॉर्मल तरह अनुभव समान ही मिलने वाला है। हालांकि, यहाँ मैं स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर को इसके लिए दोषी नहीं ठहरा रहा हूँ, लेकिन Vivo V30 से लेकर Vivo V50 तक कंपनी ने प्रोसेसर को बदला नहीं है। इस बार ऐसा माना जा रहा था कि फोन एक नए प्रोसेसर से लैस हो सकता है। हालांकि, अब कहा जा सकता है कि Vivo V40 और Vivo V50 इस मामले में एक जैसे हैं। हालांकि, दोनों फोन में सॉफ्टवेयर का अंतर आपको देखने को मिलने वाला है। नया वीवो फोन FuntouchOS 15 के साथ एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च हुआ है। हालांकि, पिछले साल लॉन्च हुआ वीवो फोन FuntouchOS 14 पर आधारित एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ था।
Vivo V50 VS Vivo V40 बैटरी में अंतर
Vivo V50 में आपको एक 6000mAh की बैटरी मिलती है, जो Vivo V40 की 5500mAh की बैटरी के मुकाबले बड़ी कही जा सकती है। हालांकि, Vivo V50 में आपको इस बैटरी के साथ 90W की फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलती है। इसके अलावा Vivo V40 की 5500mAh की बैटरी 80W की Fast Charging क्षमता के साथ आती है। यहाँ साफ देखा जा सकता है कि Vivo V50 में एक बड़ी बैटरी मिलती है।
कौन सा फोन बेस्ट है?
यहाँ आपने देखा है कि कुछ चीजों के अलावा यानि कुछ छोटे छोटे अपग्रेड के अलावा दोनों ही Vivo V50 और Vivo V40 स्मार्टफोन एक जैसे ही नजर आते हैं। अब आपको यह तय करना है कि आपको किस फोन को खरीदना चाहिए, क्या आपको कुछ कुछ छोटे बदलाव वाले Vivo V50 के साथ जाना चाहिए। आप कौन सा फोन खरीदेंगे?
Ashwani Kumar
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile