5500mAh बैटरी और कई सुपरकूल फीचर्स के साथ Vivo V40e भारत में लॉन्च, देखें फीचर्स, प्राइस और टॉप 5 ऑल्टरनेटिव

5500mAh बैटरी और कई सुपरकूल फीचर्स के साथ Vivo V40e भारत में लॉन्च, देखें फीचर्स, प्राइस और टॉप 5 ऑल्टरनेटिव

Vivo V40e स्मार्टफोन को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह नया हैंडसेट Vivo V40 सीरीज का एक हिस्सा है लेकिन यह बाकी मॉडल्स से काफी किफायती विकल्प है। Vivo V40e के साथ आपको एक स्लिम प्रीमियम डिजाइन, 120Hz AMOLED डिस्प्ले और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। आइए इस नए वीवो फोन की भारत में कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और टॉप ऑल्टरनेटिव्स पर एक नजर डालते हैं।

Vivo V40e की भारत में कीमत, उपलब्धता

Vivo V40e की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के बेस मॉडल के लिए 33,999 रुपए रखी गई है। यह स्मार्टफोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के एक और वेरिएंट में आता है, जिसे 35,999 रुपए में पेश किया गया है।

  • इस स्मार्टफोन की पहली सेल 2 अक्तूबर को शुरू होने वाली है।
  • इसकी प्री-बुकिंग आज से फ्लिपकार्ट, वीवो ऑनलाइन और रिटेल स्टोर्स, रिलायंस डिजिटल, क्रोमा और अन्य के जरिए शुरू हो गई है।
  • Vivo V40e के कलर ऑप्शंस में रॉयल ब्रॉन्ज़ और मिंट ग्रीन शामिल हैं।

Vivo V40e के स्पेक्स और टॉप फीचर्स

डिस्प्ले: Vivo V40e एक 6.77-इंच FHD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है।

प्रोसेसर: यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 चिपसेट से लैस है जिसे LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।

सॉफ्टवेयर: ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में नया डिवाइस Funtouch OS 14 पर चलता है जो Android 14 पर आधारित है।

कैमरा: Vivo V40e के साथ आपको 50MP Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर और एक 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। वहीं सेल्फ़ी के लिए इसमें एक 50MP अल्ट्रा-वाइड फ्रन्ट कैमरा दिया है।

बैटरी: स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें एक 5500mAh बैटरी लगाई गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

अन्य फीचर्स: यह वीवो हैंडसेट IP64 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस, एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स, और फ़ोटोज़ के लिए ऑरा लाइट के साथ आता है जो एक नोटिफिकेशन ब्लिंकर की तरह भी काम करती है।

Vivo V40e के टॉप 5 ऑल्टरनेटिव

Nothing Phone (2a) Plus

  • डिजाइन: ग्लिफ इंटरफेस, (ब्लैक, ग्रे), ग्लिफ कम्पोज़र, ग्लिफ टॉर्च, आदि
  • डिस्प्ले: 6.7-इंच AMOLED, 1084 x 2412, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस
  • प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 7350 Pro 5G
  • रैम/स्टोरेज: 8 GB + 256 GB, 12 GB + 256 GB
  • कैमरा: 50MP OIS 10x + 50MP अल्ट्रा वाइड बैक, 50MP फ्रन्ट
  • बैटरी: 5000mAh, 50W चार्जिंग
  • प्राइस: ₹27,999

Motorola Edge 50

  • डिजाइन: PU/वीगन लेदर, IP68, (जंगल ग्रीन, पीच फ़ज़, कोआला ग्रे)
  • डिस्प्ले: 6.7-इंच सुपर HD+ pOLED, 2712 x 1220, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस
  • प्रोसेसर: Snapdragon® 7 Gen 1 Accelerated Edition
  • रैम/स्टोरेज: 8GB + 256GB
  • कैमरा: 50MP OIS + 13MP अल्ट्रावाइड एंगल + 10MP टेलीफ़ोटो बैक, 32MP फ्रन्ट
  • बैटरी: 5000mAh, 68W वायर्ड + 15W वायरलेस चार्जिंग
  • प्राइस: ₹26,999

OnePlus Nord 4

  • डिस्प्ले: 6.74-इंच 120Hz AMOLED, 2772 × 1240, 2150 निट्स पीक ब्राइटनेस
  • प्रोसेसर: Qualcomm® Snapdragon™ 7 Plus Gen 3
  • रैम/स्टोरेज: 8GB + 128GB, 8GB+256GB, 12GB + 256GB
  • कैमरा: 50MP OIS मेन + 8MP अल्ट्रावाइड बैक, 16MP फ्रन्ट
  • बैटरी: 5500mAh, 100W सुपरवूक चार्जिंग
  • प्राइस: ₹29,999

Oppo F27 Pro Plus

  • डिस्प्ले: FHD+ (2412 x 1080) 3D कर्व्ड AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 950 निट्स ब्राइटनेस
  • प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 7050
  • रैम/स्टोरेज: 8GB + 128GB, 8GB + 256GB
  • कैमरा: 64MP + 2MP बैक, 8MP फ्रन्ट
  • बैटरी: 5000mAh, 67W सुपरवूक चार्जिंग
  • प्राइस: ₹27,999

Samsung Galaxy M55 5G

  • डिस्प्ले: 6.7-इंच FHD+ (1080 x 2400) सुपर AMOLED+ स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट
  • प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1
  • रैम/स्टोरेज: 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, 12GB + 256GB
  • कैमरा: 50MP + 8MP + 2MP बैक, 32MP फ्रन्ट
  • बैटरी: 5000mAh, 45W चार्जिंग
  • प्राइस: ₹23,289
Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo