Vivo V40e VS Vivo V40: नए Vivo Phone के लॉन्च से पहले देखें पुराने के साथ इसके स्पेक्स और प्राइस की तुलना

Updated on 18-Sep-2024

Vivo ने अभी पिछले महीने ही बाजार में अपनी Vivo V40 Series को पेश किया था। यह Vivo Phone Series दमदार कैमरा से लेकर बेहतरीन स्पेक्स और दमदार प्राइस के साथ आती है। हालांकि, अब ऐसा सामने आ रहा है कि Vivo इस महीने के अंतर तक इसी सीरीज में अपने नए फोन को भी लॉन्च करने वाली है। ऐसा सामने आ रहा है कि कंपनी vivo V40e को सितंबर महीने के अंत में लॉन्च कर सकती है।

ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन में आपको कई नए स्पेक्स और फीचर देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा इसके प्राइस की जानकारी भी सामने आ चुकी है। हम यहाँ आगामी Vivo V40e स्मार्टफोन के साथ Vivo V40 स्मार्टफोन के स्पेक्स और प्राइस की तुलना करने वाले हैं। हालांकि vivo V40e को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ कुछ सामने आया है लेकिन अभी तक सबकुछ सामने नहीं आया है, Vivo V40e का प्राइस भी अभी केवल कयास और रुमर्स में ही सामने आ रहा है।

आइए अब दोनों ही फोन्स के स्पेक्स और प्राइस की तुलना देखते हैं। यहाँ आपको कुछ अंदाजा तो लग ही जाने वाला है कि आखिर नए और पुराने फोन में क्या बड़े अंतर होने वाले हैं। आइए शुरू करते हैं और इन दोनों ही फोन्स के स्पेक्स और प्राइस को बारीकी से देखते हैं।

Vivo V40e के स्पेक्स और फीचर (संभावित और कुछ कन्फर्म)

अगर स्मार्टप्रिक्स की एक रिपोर्ट को देखते हैं तो पता चलता कि आगामी Vivo V40e स्मार्टफोन में आपको एक 6.78-इंच की Curved AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलने वाली है। यह डिस्प्ले कहीं न कहीं vivo V40 और Vivo V40 Pro से मेल खाती है। अब ऐसा भी हो सकता है कि नए फोन में 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी आपको मिल जाए। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसे लेकर जानकारी नहीं है।

इसके अलावा ऐसा माना जा रहा है कि Vivo V40e स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलने वलय है, इसे हम पहले भी Oppo Reno 12 Pro में देख चुके हैं, इसके अलावा यह प्रोसेसर अन्य कई फोन्स में भी नजर आता है। इन सभी फोन्स की कीमत 20,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच है। ऐसे में ऐसा हो सकता है कि Vivo V40e को भी इस प्राइस के साथ इंडिया में पेश किया जाए। हालांक, Vivo V40e के इंडिया प्राइस के बारे में हम आगे विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।

  • कैमरा की बात करें तो vivo V40e स्मार्टफोन में एक 50MP का Sony IMX882 सेन्सर मिल सकता है।
  • Vivo V40e के दूसरे कैमरा के तौर पर इसमें 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी रखा जा सकता है।
  • Vivo V40e स्मार्टफोन में एक 50MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिल सकता है, यह Samsung JN1 सेन्सर हो सकता है। इसे हम Vivo V40 Pro में देख चुके हैं।

Vivo V40e के अन्य स्पेक्स को देखते हैं तो पता चलता है कि इसमें 5500mAh की बैटरी भी होने वाली है, हालांकि चार्जिंग स्पीड को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा फोन में IP65 प्रमाणन भी मिल सकता है, जो इस फोन को वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बना देता है। Vivo V40e को Android 14 पर आधारित FuntouchOS 14 पर पेश किया जा सकता है।

Vivo V40e के कलर ऑप्शन भी सामने आ रहे हैं, ऐसा माना जा रहा है कि फोन को Monsoon Green और Royal Brinze कलर में पेश किया जा सकता है, इसके अलावा Vivo V40e को दो रैम और स्टॉरिज मॉडल में भी बाजार में एंट्री मिल सकती है। Vivo v40e स्मार्टफोन को 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज के अलावा 256GB स्टॉरिज मॉडल में पेश किया जा सकता है।

vivo V40e का प्राइस देखते हैं तो ऐसा माना जा रहा है कि यह 20,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच की कीमत में लॉन्च हो सकता है, ऐसे में यह एक मिड-रेंज फोन होने वाला है। अगर ऐसा होता है कि इस फोन की कड़ी टक्कर Oppo F27 Pro+ और Oppo Reno 12 से होने वाली है।

Vivo V40e के स्पेक्स और फीचर
विशेषता विवरण
डिस्प्ले 6.78-इंच Curved AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR10+ सपोर्ट, 480Hz टच सैंपलिंग रेट
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7300
RAM 8GB
स्टोरेज 128GB / 256GB (माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट)
बैटरी 5500mAh, चार्जिंग स्पीड अभी कन्फर्म नहीं
कैमरा (रियर) 50MP Sony IMX882 + 8MP अल्ट्रावाइड
कैमरा (फ्रंट) 50MP सेल्फ़ी कैमरा (Samsung JN1)
ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 पर आधारित FuntouchOS 14
कनेक्टिविटी 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.4, WiFi, NFC, USB-C v2.0, IR ब्लास्टर
IP सर्टिफिकेशन IP65 (वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट)
रंग विकल्प Monsoon Green, Royal Bronze
प्राइस 20,000 – 30,000 रुपये (संभावित)
  • आइए अब जानते है कि vivo V40 में आपको क्या मिलता है, इसके स्पेक्स और प्राइस कैसे हैं।

Vivo V40 के स्पेक्स और फीचर

डिस्प्ले:

  • 6.78-इंच AMOLED स्क्रीन
  • 120Hz रिफ्रेश रेट
  • 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस
  • HDR10+ सपोर्ट
  • 480Hz टच सैंपलिंग रेट

प्रोसेसर:

  • Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3
  • 12GB तक RAM
  • 512GB तक स्टोरेज (माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाने की क्षमता)

बैटरी:

  • 5500mAh की बैटरी
  • 80W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट

ऑपरेटिंग सिस्टम:

  • Android 14-आधारित FunTouch OS

कैमरा:

  • ड्यूल कैमरा सेटअप
  • 50MP OIS कैमरा (4K रिकॉर्डिंग सपोर्ट)
  • 50MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा
  • नाइट मोड, पोर्ट्रेट और अन्य कैमरा फीचर्स

कनेक्टिविटी:

  • 4G, 5G, VoLTE
  • Bluetooth v5.4
  • WiFi, NFC
  • USB-C v2.0
  • IR ब्लास्टर
Vivo V40e और Vivo V40 के स्पेक्स और फीचर
विशेषता Vivo V40e Vivo V40
डिस्प्ले 6.78-इंच Curved AMOLED, 120Hz, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR10+, 480Hz टच सैंपलिंग 6.78-इंच AMOLED, 120Hz, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR10+ सपोर्ट, 480Hz टच सैंपलिंग
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7300 Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3
RAM 8GB 12GB तक
स्टोरेज 128GB / 256GB (माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट) 128GB / 256GB / 512GB (माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट)
बैटरी 5500mAh, चार्जिंग स्पीड अभी कन्फर्म नहीं 5500mAh, 80W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट
कैमरा (रियर) 50MP Sony IMX882 + 8MP अल्ट्रावाइड 50MP OIS + 13MP अल्ट्रावाइड
कैमरा (फ्रंट) 50MP सेल्फ़ी कैमरा (Samsung JN1) 32MP
ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 पर आधारित FuntouchOS 14 Android 13
कनेक्टिविटी 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.4, WiFi, NFC, USB-C v2.0, IR ब्लास्टर 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth, WiFi, USB Type-C
IP सर्टिफिकेशन IP65 (वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट) IP68
रंग विकल्प Monsoon Green, Royal Bronze Forest Blue, Marshmallow Blue, Hot Pink
प्राइस 20,000 – 30,000 रुपये (संभावित) 128GB: ₹34,850 / 256GB: ₹36,850 / 512GB: ₹41,899

Vivo V40 का इंडिया प्राइस

Vivo V40 की भारत में कीमत 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 34,850 रुपए है और इसका 256GB स्टोरेज मॉडल 36,850 रुपए में आता है। वहीं 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट 41,899 रुपए की कीमत में आता है।

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :