Vivo V40e VS Vivo V30e: एक ही कंपनी के दो फोन्स एक दूसरे से कितने अलग, आपके लिए कौन सा बेस्ट? चेक करें

Vivo V40e VS Vivo V30e: एक ही कंपनी के दो फोन्स एक दूसरे से कितने अलग, आपके लिए कौन सा बेस्ट? चेक करें

Vivo ने अपनी Vivo V40 Series के अंतर्गत ही एक नए फोन Vivo V40e को अभी हाल ही में लॉन्च किया है। इस फोन में आपको काफी कुछ नया मिलता है। हालांकि, जब Vivo V30e को देखा जाता है तो हम सभी सोच में पड़ जाते है कि आखिर आपको नए Vivo V40e को खरीदना चाहिए, या आपको Vivo V30e के साथ जाना चाहिए। इन दोनों में से एक फोन को चुनना वाकई समस्या भरा है। आइए जानते है कि आखिर इन दोनों ही फोन्स के बीच क्या अंतर है। अगर आप Vivo V40e को खरीदना चाहते हैं तो आपको इस फोन को किस कारण से खरीदना चाहिए। हालांकि, अगर आप Vivo V30e को खरीदना चाहते हैं तो आपको इस फोन को क्यों खरीदना चाहिए। हम यहाँ इन दोनों ही फोन्स के कैमरा, बैटरी, परफॉरमेंस, डिस्प्ले और डिजाइन की तुलना देखने वाले हैं। आइए जानते है कि आखिर आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होने वाला है।

  • Vivo V40e स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है।
  • वहीं, Vivo V30e स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है।
  • दोनों ही फोन्स में लगभग लगभग समान ही डिस्प्ले मिलती है।
  • इसके अलावा दोनों ही फोन्स का रियर और फ्रन्ट कैमरा भी एक जैसा ही है।
  • इसके अलावा चार्जिंग के अलावा दोनों ही फोन्स में 5500mAh की बैटरी मिलती है।
  • दोनों ही Vivo Phones Vivo V40e और Vivo V30e को एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया गया है।

Vivo V40e VS Vivo V30e: इंडिया प्राइस की तुलना

अगर प्राइस को देखा जाए तो Vivo V40e स्मार्टफोन को 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में 28,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि, अगर आप इस फोन का 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल खरीदना चाहते हैं तो इसे आप 30,999 रुपये में खरीद सकते हैं। अब, यदि आप Vivo V30e को खरीदने के इच्छुक हैं तो आप इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को 25,999 रुपये और 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को 27,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इन फोन्स को ई-कॉमर्स साइट्स और कंपनी के आधिकारिक साइट पर स समय फेस्टिव सेल के कुछ ऑफर और डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: नए नवेले Realme P1 Speed को कांटे की टक्कर दे रहा Realme P2 Pro: देखें दोनों के बीच का रोचक मुकाबला

Vivo V40e VS Vivo V30e: डिस्प्ले की तुलना

Vivo V40e स्मार्टफोन में एक 6.77-इंच की AMOLED 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलती है। इस फोन में आपको 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा अगर Vivo V30e स्मार्टफोन को देखते हैं तो इस फोन में आपको एक 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। यह 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है।

Vivo V40e VS Vivo V30e: परफॉरमेंस की तुलना

Vivo V40e स्मार्टफोन में मीडियाटेक Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलता है। फोन में Mali-G615 MC2 GPU भी आपको दिया जा रहा है। हालांकि, अगर Vivo V30e की बात की जाए तो इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। इसमें Adreno 710 GPU भी दिया जा रहा है। यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि दोनों ही फोन्स में 8GB की रैम और 256GB तक की स्टॉरिज सपोर्ट मिलती है।

  • Vivo V40e स्मार्टफोन को FuntouchOS 14 पर आधारित एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया गया है।
  • यही सॉफ्टवेयर आपको Vivo V30e में दिया जा रहा है।
  • दोनों ही फोन्स में 3 साल का OS अपडेट और 4 साल का सिक्युरिटी अपडेट कंपनी की ओर से दिया जा रहा है।

Vivo V40e VS Vivo V30e: कैमरा की तुलना

दोनों ही फोन्स में एक समान कैमरा सेटअप मिलता है। आपको दोनों ही फोन्स में 50MP का OIS मेन कैमरा मिल रहा है, जो f/1.79 अपर्चर से लैस है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स में एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी दिया जा रहा है, जो f/2.2 अपर्चर से लैस है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स में एक 50MP का सेल्फ़ी कैमरा भी आपको मिलता है। यह f/2.45 अपर्चर वाला सेल्फ़ी कैमरा है, इसकि मदद से आप बढ़िया सेल्फ़ी और वीडियो कॉल का अलग ही आनंद ले सकते हैं।

Vivo V40e VS Vivo V30e: बैटरी और चार्जिंग क्षमता की तुलना

जैसे कि मैंने आपको पहले भी बताया है कि दोनों ही Vivo Phones में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है। हालांकि, Vivo V40e स्मार्टफोन में यह बैटरी 80W की चार्जिंग क्षमता के साथ मिलती है। वहीं Vivo V30e स्मार्टफोन में यह बैटरी 44W की चार्जिंग क्षमता से लैस है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra VS iPhone 16 Pro Max: लॉन्च से पहले चेक करें कैसा होने वाला है नया Galaxy Phone

  • Vivo V40e स्मार्टफोन में फोन को चार्ज होने में लगभग लगभग 1 घंटे 3 मिनट का समय लगता है।
  • वहीं, Vivo V30e स्मार्टफोन को चार्जिंग करने में लगभग 1 घंटे 30 मिनट का समय लगता है।

Vivo V40e VS Vivo V30e: निष्कर्ष

Vivo V40e और Vivo V30e के बीच तुलना करते समय, दोनों स्मार्टफोन्स अपने-अपने फीचर्स और प्राइस सेगमेंट में आकर्षक ऑप्शन बना देते हैं। जहां Vivo V40e कुछ ज्यादा कीमत में आपको हाई स्पेक्स दे रहा है, वहीं इसमें आपको ज्यादा बेहतर चार्जिंग क्षमता भी दी जा रही है। वहीं Vivo V30e एक किफायती ऑप्शन है, जो अच्छी परफॉरमेंस और ठीकठाक फीचर्स के साथ पेश किया गया था।

Vivo V40e और Vivo V30e के स्पेसिफिकेशन की तुलना
स्पेसिफिकेशन Vivo V40e Vivo V30e
डिस्प्ले 6.77 इंच AMOLED, 120Hz, 4500 निट्स 6.78 इंच AMOLED, 120Hz, 1300 निट्स
प्रोसेसर मीडियाटेक Dimensity 7300 स्नैपड्रैगन 6 Gen 1
GPU Mali-G615 MC2 Adreno 710
RAM 8GB 8GB
स्टोरेज 128GB / 256GB 128GB / 256GB
कैमरा सेटअप 50MP OIS (मुख्य), 8MP (अल्ट्रावाइड) 50MP OIS (मुख्य), 8MP (अल्ट्रावाइड)
सेल्फी कैमरा 50MP 50MP
बैटरी 5500mAh, 80W चार्जिंग 5500mAh, 44W चार्जिंग
OS FuntouchOS 14 (Android 14) FuntouchOS 14 (Android 14)


Vivo V40e की AMOLED डिस्प्ले और मीडियाटेक Dimensity 7300 प्रोसेसर इसे एक शक्तिशाली अनुभव देता है, जबकि Vivo V30e का स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर भी प्रभावशाली परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है। दोनों फोन्स में समान कैमरा सेटअप है, जो फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए एक समान अनुभव सुनिश्चित करता है।

बैटरी और चार्जिंग की दृष्टि से, Vivo V40e की 80W चार्जिंग क्षमता इसे जल्दी चार्ज करने का लाभ देती है, जबकि Vivo V30e की 44W चार्जिंग भी संतोषजनक है।

कुल मिलाकर, यदि आप अधिक प्रीमियम फीचर्स और परफॉरमेंस की तलाश में हैं, तो Vivo V40e एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। दूसरी ओर, यदि आप बजट के भीतर रहते हुए अच्छा स्मार्टफोन अनुभव चाहते हैं, तो Vivo V30e सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। दोनों फोन्स ई-कॉमर्स साइट्स पर उपलब्ध हैं, जहां आप फेस्टिवल डिस्काउंट का लाभ भी उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Neo VS Vivo V40e: डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी को देखते हुए कौन सा फोन बेस्ट, खरीदने से पहले चेक करें दोनों की तुलना

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo