Vivo V40e VS Motorola Edge 50 Neo: दिवाली पर फोन खरीदने से पहले चेक करें इन दोनों फोन्स की तुलना

Vivo V40e VS Motorola Edge 50 Neo: दिवाली पर फोन खरीदने से पहले चेक करें इन दोनों फोन्स की तुलना

दोनों ही कंपनियों यानि Motorola और Vivo ने बाजार में अपने सबसे बेहतरीन फोन्स को अभी हाल ही में लॉन्च किया है। अभी कुछ समय पहले ही बाजार में Motorola Edge 50 Neo को लॉन्च किया गया था, हालांकि, इसके बाद Vivo ने बाजार में अपने Vivo V40e को उतार दिया था। अब इन दोनों फोन्स में कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट होने वाला है, यह तो आपकी जरूरत और बजट पर निर्भर करता है। हालांकि, अगर आपकी लिस्ट में यह दोनों फोन्स हैं और आप इन दोनों में से किसी एक फोन को खरीदना चाहते हैं तो आप इस तुलना को देखकर यह तय कर सकते है कि आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होने वाला है। आइए दोनों की तुलना देखकर तय करते हैं।

Motorola Edge 50 Neo VS Vivo V40e: डिजाइन और डिस्प्ले के बीच की तुलना

Vivo V40e स्मार्टफोन एक प्रीमियम प्लास्टिक फ्रेम बैक मिलता है। हालांकि Motorola Edge 50 Neo में भी आपको प्लास्टिक फ्रेम और प्लास्टिक बैक मिलती है। हालांकि, Motorola के फोन में आपको Vegan Leather वैरिएन्ट भी मिलता है। इसी कारण इस फोन को एक प्रीमियम फ़ील मिलता है। इसके अलावा यह फोन MIL-STD-810 Military स्टैन्डर्ड Body के साथ आता है, इसी कारण फोन का ओवरडिजाइन दमदार बन जाता है।

इसके अलावा Motorola के फोन में एक 6.4-इंच की डिस्प्ले भी मिलती है, यह एक LTPO pOLED डिस्प्ले है, इसमें 3000 निट्स की ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में आपको गोरिला ग्लास 3 की सुरक्षा भी मिलती है।

वहीं, अगर Vivo V40e को देखते हैं तो पता चलता है कि इस फोन में के 6.77-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश अरु HDR10+ सपोर्ट से लैस है। यह यह फीचर Motorola के फोन में भी मिलता है।

Motorola Edge 50 Neo VS Vivo V40e: परफॉरमेंस और अन्य के बीच की तुलना

दोनों ही फोन्स में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलता है। यह 8GB तक की रैम और 256GB (Vivo V40e में 128GB) स्टॉरिज के साथ आता है। हालांकि, दोनों ही फोन्स काफी मिलते जुलते हैं लेकिन दोनों ही बैटरी में काफी बड़ा अंतर नजर आता है। असल में आपको बता देते है कि Vivo के फोन में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है जो 80W की Wired Fast Charging से लैस है। इसके अलावा Motorola Edge 50 Neo स्मार्टफोन में एक 4310mAh की बैटरी मिलती है। यह 68W की Wired Fast Charging और 15W की Wireless Charging से लैस है।

  • दोनों फोन्स में In-Display Fingerprint sensor मिलता है।
  • दोनों ही फोन्स में स्टेरीओ स्पीकर का सपोर्ट भी मिलता है।
  • दोनों नहीं फोन्स में IP रेटिंग भी मिलती हैं, जो इन्हें वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बना देती हैं।
  • इसके अलावा दोनों ही फोन्स में Android 14 का सपोर्ट भी मिलता है।

Motorola Edge 50 Neo VS Vivo V40e: कैमरा के मामले में कैसे हैं दोनों फोन?

Vivo V40e स्मार्टफोन को एक कैमरा फोन के तौर पर पेश किया गया था। हालांकि, Motorola के फोन में भी आपको एक अच्छा कैमरा सेटअप मिलता है। Motorola के फोन में एक 50MP का मेन कैमरा, एक 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 10MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है। इसके अलावा Motorola के फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। वहीं, अगर Vivo V40e समर फोन की बात की जाए तो इस फोन में एक 50MP का Sony IMX882 सेन्सर मिलता है। फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी मिलता है। हालांकि, इस फोन में आपको ZEISS Camera सेटअप मिलता है।

  • इसके अलावा इस फोन में एक Aura Light RING LED फ्लैश भी मिलती है।
  • Vivo के इस फोन में एक 50Mp का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है जो OIS और EIS से लैस है।

Motorola Edge 50 Neo VS Vivo V40e: प्राइस की तुलना

Vivo V40e स्मार्टफोन को भारत में 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में 28,999 रपाये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा फोन का 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल आपको 30,999 रुपये की कीमत में मिलने वाला है। इसके अलावा अगर Motorola के Motorola Edge 50 Neo की बात करें तो इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को आप 23,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

Motorola Edge 50 Neo vs Vivo V40e: Specifications Comparison
Feature Motorola Edge 50 Neo Vivo V40e
Design Plastic frame, Vegan Leather variant, MIL-STD-810 Premium plastic frame
Display 6.4-inch LTPO pOLED, 3000 nits, 120Hz 6.77-inch AMOLED, HDR10+, 120Hz
Processor MediaTek Dimensity 7300 MediaTek Dimensity 7300
RAM Options 8GB 8GB / 12GB
Storage Options 128GB 128GB / 256GB
Battery 4310mAh, 68W Wired, 15W Wireless Charging 5500mAh, 80W Wired Fast Charging
Camera Setup 50MP (Main), 13MP (Ultra-wide), 10MP (Telephoto), 32MP (Selfie) 50MP (Sony IMX882), 8MP (Ultra-wide), 50MP (Selfie, OIS, EIS)
Fingerprint Sensor In-Display In-Display
IP Rating Yes (Water and Dust Resistant) Yes (Water and Dust Resistant)
Operating System Android 14 Android 14
Price ₹23,999 (8GB/128GB) ₹28,999 (8GB/128GB), ₹30,999 (12GB/256GB)

निष्कर्ष:

Motorola Edge 50 Neo और Vivo V40e दोनों स्मार्टफोन्स अपने-अपने तरीके से प्रभावशाली हैं, लेकिन उनकी विशेषताएँ और मूल्य निर्धारण उन्हें विभिन्न उपयोगकर्ताओं के लिए उपयुक्त बनाते हैं। Motorola Edge 50 Neo अपने प्रीमियम डिजाइन, MIL-STD-810 स्टैन्डर्ड के साथ मजबूत निर्माण और बेहतरीन कैमरा सेटअप के कारण एक आकर्षक ऑप्शन बन जाता है। इसकी LTPO pOLED डिस्प्ले और सही प्राइस इसे एक बेहतरीन फोन बना देती है।

वहीं, Vivo V40e अपने बड़े 6.77-इंच AMOLED डिस्प्ले और शक्तिशाली 5500mAh बैटरी के साथ शानदार परफॉरमेंस प्रदान करता है। ZEISS कैमरा सेटअप और Aura Light RING LED फ्लैश इसे फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए और भी आकर्षक बनाते हैं।

दोनों फोन्स में समान प्रोसेसर और अन्य फीचर्स जैसे इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और IP रेटिंग मौजूद हैं, लेकिन Vivo V40e की बैटरी क्षमता और स्टोरेज विकल्प इसे लंबी अवधि की उपयोगिता के लिए बेहतर बनाते हैं। कीमत के लिहाज से Motorola Edge 50 Neo एक अधिक किफायती विकल्प है, जबकि Vivo V40e प्रीमियम अनुभव और फोटोग्राफी में श्रेष्ठता प्रदान करता है।

अंततः, दोनों स्मार्टफोन्स में से चयन करना उपयोगकर्ता की प्राथमिकताओं और बजट पर निर्भर करता है। यदि आप एक मजबूत और प्रीमियम अनुभव की तलाश में हैं, तो Motorola Edge 50 Neo सही विकल्प हो सकता है। दूसरी ओर, यदि आपको फोटोग्राफी और लंबी बैटरी लाइफ की आवश्यकता है, तो Vivo V40e आपके लिए बेहतर साबित होगा।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo