सेल में जाने से पहले ही देख लें Infinix ZERO 40 5G के मुकाबले कैसा है Vivo V40e दोनों ही तुलना देखकर समझ लीजिए

सेल में जाने से पहले ही देख लें Infinix ZERO 40 5G के मुकाबले कैसा है Vivo V40e दोनों ही तुलना देखकर समझ लीजिए

Vivo V40e स्मार्टफोन को भारत में 30 हजार रुपये के अंदर के फोन्स को पसंद करने वाले यूजर्स के लिए एक बेहतरीन फोन के तौर पर उतारा गया था, इस फोन में आपको एक Curved AMOLED डिस्प्ले मिलती है, इसके अलावा फोन में MediaTek Dimensity प्रोसेसर के साथ, डुअल कैमरा सेटअप और एक बड़ी बैटरी मिलती है। आज हम आपके लिए Vivo V40e स्मार्टफोन को Infinix ZERo 40 5G से तुलना करने वाले हैं। यहाँ आपको बता चल जाने वाला है कि आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होने वाला है और क्यों?

Vivo V40e VS Inifnix ZERO 40 5G का इंडिया प्राइस क्या है?

  • Vivo V40e स्मार्टफोन को भारत में 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में 28,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
  • फोन का 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल 30,999 रुपये में लॉन्च हुआ था।
  • इस फोन को Mint Green और Royal Bronze कलर में पेश किया गया था।
  • यहाँ आपको बता देते है कि फोन की पहली सेल 2 October यानि आज होने वाली है।
  • जिन भी लोगों ने इस फोन को प्री-बुक किया है, उन्हें इसके साथ Vivo 3e TWS केवल और केवल 1499 रुपये में मिलने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: Infinix Zero 40 VS OnePlus Nord 4: कौन सा फोन आपके लिए रहेगा बेस्ट, देखें तुलना

Infinix ZERO 40 5G के प्राइस की बात करें तो इस फोन को 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया था, हालांकि फोन का 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल आपको 30,000 रुपये में मिलता है। इस फोन को आप Moving Titanium, Rock Black और Violet Garden Color में खरीद सकते हैं। इस फोन को Flipkart से इस समय खरीदा जा सकता है, फोन की सेल 21 सितंबर को ही शुरू हो गई थी।

Vivo V40e VS Inifnix ZERO 40 5G: डिजाइन और बनावट की तुलना

Vivo V40e स्मार्टफोन में आपको Ultra Luxe Design मिलता है, इसके अलावा फोन में Infinity Eye Camera Module मिलता है। इसके अलावा यह फोन 7.49mm का ही है, इसका वजन केवल और केवल 183 ग्राम है। फोन में आपको IP64 रेटिंग का सपोर्ट मिलता है, जिससे यह फोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बन जाता है।

वहीं, Infinix ZERO 40 5G को देखते हैं तो इस फोन को केवल और केवल 7.9mm थिकनेस के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस फोन के लिए WSGN के साथ साझेदारी की है, ताकि इसमें कलर्स को कोक्रीऐट किया जा सके। इस फोन में आपको IP54 रेटिंग मिलती है, जो इसे डस्ट और स्पलेश रेसिस्टेंट बना देती है।

Vivo V40e VS Inifnix ZERO 40 5G: डिस्प्ले की तुलना

Vivo V40e स्मार्टफोन में आपको एक 6.77-इंच की Curved AMOLED FHD+ डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है, फोन की डिस्प्ले पर आपको 4500 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है, इसमेन आपको SGS Low blue Light Certification भी मिला हुआ है। वहीं अगर, Infinix ZERO 40 5G की बात करें तो इस फोन में आपको एक 6.78-इंच की Curved AMOLED FHD+ डिस्प्ले मिलती है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके अलावा इसमें आपको 1500 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। इसमें Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन भी मिलता है।

Vivo V40e VS Inifnix ZERO 40 5G: परफॉरमेंस की तुलना

Vivo V40e स्मार्टफोन में आपको 4nm प्रोसेस पर निर्मित MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलता है, इस फोन में आपको Mali G615 MP2 GPU भी मिलता है।

यह भी पढ़ें: Vivo V40 VS Vivo V40e: कौन से फोन को घर ले जाएंगे आप? खरीदने से पहले तुलना देख लें

वहीं अगर Infinix ZERO 40 5G की बात की जाए तो इस फोन में आपको MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर मिलता है।
फोन में आपको Mali G610 MC6 GPU भी मिलता है। इसका मतलब है कि दोनों ही फोन्स की परफॉरमेंस अच्छी है।

परफॉरमेंस की तुलना: MediaTek Dimensity 8200 Ultimate SoC के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है, क्योंकि इसमें तेज CPU कोर, RAM और स्टोरेज प्रकार शामिल हैं। इन्फिनिक्स की परफॉरमेंस: इन्फिनिक्स का दावा है कि डिवाइस 20% बेहतर वाई-फाई सिग्नल और गेम्स में 20% कम लेटेंसी प्रदान करेगा।

  • Vivo V40e स्मार्टफोन को FuntouchOS 14 पर आधारित एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया गया है।
  • फोन के साथ आपको 3 साल का एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल का सिक्युरिटी अपडेट मिलने वाला है।
  • वहीं infinix के फोन की बात करें तो इस भी एंड्रॉयड 14 पर ही पेश किया गया है।
  • हालांकि, इसमें XOS 14.5 की लेयर मिलती है। फोन में 2 साल का एंड्रॉयड अपडेट और 3 साल का सिक्युरिटी अपडेट मिलता है।

Vivo V40e VS Inifnix ZERO 40 5G: कैमरा की तुलना

Vivo V40e की बात करें तो इस फोन में भी एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 50MP का IMX882 सेन्सर मिलता है, जिसमें ग्राहकों को OIS सपोर्ट मिलता है, फोन में दूसरे कैमरा के तौर पर एक 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा सेटअप मिलता है।

कैमरा की बात करें तो Infinix के फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 108MP का प्राइमेरी कैमरा, एक 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का डेप्थ सेन्सर मिलता है, इसके अलावा OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें एक 50MP का मेन कैमरा, एक 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है।

  • Vivo V40e के फ्रन्ट पर एक 50MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।
  • सेल्फ़ी कैमरा की बात करें तो Infinix के फोन में एक 50MP का फ्रन्ट कैमरा मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: OnePlus 13 VS OnePlus 12: डिजाइन से लेकर कैमरा तक; लॉन्च से पहले ही देख लें सबके सब अंतर

Vivo V40e VS Inifnix ZERO 40 5G: बैटरी की तुलना

Vivo V40e स्मार्टफोन में एक 80W की चार्जिंग क्षमता वाली 5500mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा Infinix ZERo 40 5G स्मार्टफोन में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है, हालांकि यह बैटरी 45W की wired Fast Charging से लैस है, इसके अलावा फोन में आपको 20W की वायरलेस चार्जिंग क्षमता भी मिलती है। इस फोन में Bypass Charging 2.0 का सपोर्ट भी मिला हुआ है।

निष्कर्ष: किस मामले में कौन सा फोन बेस्ट?

जब हम Vivo V40e और Infinix ZERO 40 5G के बीच तुलना करते हैं, तो दोनों स्मार्टफोनों के अपने-अपने फायदे हैं। Vivo V40e की कीमत ₹28,999 से शुरू होती है, जबकि Infinix ZERO 40 5G की कीमत ₹27,999 है।

डिजाइन और बनावट:

Vivo V40e का Ultra Luxe Design और IP64 रेटिंग इसे वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बनाते हैं, जबकि Infinix ZERO 40 5G में थोड़ी पतली बनावट है, लेकिन इसका IP54 रेटिंग इसे स्पलेश रेसिस्टेंट बनाता है।

डिस्प्ले:

दोनों स्मार्टफोनों में AMOLED डिस्प्ले है, लेकिन Infinix का 144Hz रिफ्रेश रेट और 1500 निट्स की ब्राइटनेस इसे गेमिंग और मीडिया देखने के लिए थोड़ा बेहतर बनाता है।

परफॉर्मेंस:

MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट Infinix ZERO 40 5G को अधिक बेहतर बना देता है, जबकि Vivo V40e का Dimensity 7300 प्रोसेसर भी काफी सक्षम है।

कैमरा:

कैमरे के मामले में, Infinix का ट्रिपल कैमरा सेटअप (108MP मेन) इस फोन को कैमरा के मामले में अच्छा फोन बना देता है, जबकि Vivo V40e का 50MP IMX882 सेंसर OIS के साथ इस कैमरा को जबरदस्त स्टेबिलिटी मिलती है।

बैटरी:

Infinix की 5500mAh बैटरी और 45W चार्जिंग क्षमता इसे लंबी बैटरी लाइफ के लिए आदर्श बनाती है, जबकि Vivo V40e की 80W चार्जिंग क्षमता इसे तेजी से चार्ज करने में मदद करती है।

Vivo V40e VS Infinix ZERO 40 5G Specifications
Feature Vivo V40e Infinix ZERO 40 5G
Price (8GB/128GB) ₹28,999 ₹27,999 (12GB/256GB)
Price (8GB/256GB) ₹30,999 ₹30,000 (12GB/512GB)
Colors Mint Green, Royal Bronze Moving Titanium, Rock Black, Violet Garden
Design Ultra Luxe Design, IP64 7.9mm, IP54
Display 6.77-inch Curved AMOLED, 120Hz, 4500 nits 6.78-inch Curved AMOLED, 144Hz, 1500 nits
Processor MediaTek Dimensity 7300 MediaTek Dimensity 8200
GPU Mali G615 MP2 Mali G610 MC6
Camera (Rear) Dual: 50MP (OIS) + 8MP Triple: 108MP + 50MP + 2MP
Selfie Camera 50MP 50MP
Battery 5000mAh, 80W charging 5500mAh, 45W wired, 20W wireless
Operating System Android 14 (FuntouchOS 14) Android 14 (XOS 14.5)
Software Updates 3 years Android, 4 years security 2 years Android, 3 years security


यदि आप एक शक्तिशाली कैमरा और लंबी बैटरी लाइफ चाहते हैं, तो Infinix ZERO 40 5G बेहतर विकल्प है। दूसरी ओर, यदि आप बेहतर डिज़ाइन, तेज़ चार्जिंग, और स्थिरता के लिए OIS के साथ कैमरा चाहते हैं, तो Vivo V40e एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आपके लिए कौन सा फोन बेहतर है, यह आपकी प्राथमिकताओं पर निर्भर करता है, आपको अपनी जरूरत के हिसाब से एक फोन को खरीदना चाहिए।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo