Superb Offer! केवल 599 रुपये में घर ले जाएँ Vivo V40e! दिमाग हिला कर रख देगी ये तोडू डील, ऐसा मौका फिर मिले न मिले

Superb Offer! केवल 599 रुपये में घर ले जाएँ Vivo V40e! दिमाग हिला कर रख देगी ये तोडू डील, ऐसा मौका फिर मिले न मिले
HIGHLIGHTS

Vivo V40e पर सबसे दमदार और धांसू डील मिल रही है।

Vivo V40e स्मार्टफोन कंपनी का एक दमदार और बेहतरीन मोबाइल फोन है।

विवो वी40ई स्मार्टफोन को खरीदने का ऐसा मौका फिर कभी नहीं मिलेगा।

अगर आप Vivo के फैन हैं और किसी Vivo फोन को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप Vivo V40e को खरीद सकते हैं। इस समय विवो वी40ई Flipkart पर बेहद ही कम दाम में खरीदने के लिए मिल रहा है। आप विवो के फोन को बेहद ही सस्ते में खरीद सकते हैं। Flipkart की डील के अनुसार आप फोन को एक्सचेंज ऑफर में केवल 599 रुपये की मामूली कीमत में ही खरीद सकते हैं। आइए अब जानते है कि विवो वी40ई पर Flipkart कौन सी तगड़ी डील दे रहा है। यहाँ हम यह भी बताने वाले हैं कि विवो वी40ई के टॉप फीचर कौन से हैं।

विवो वी40ई पर धमाकेदार फ्लिपकार्ट डिस्काउंट!

विवो मोबाइल को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो आपको बता देते है कि आप इस फोन को इस समय Flipart Sale में सस्ते में खरीद सकते हैं। विवो का यह फोन इस समय 33,999 रुपये के प्राइस के स्थान पर लिस्टिंग के अनुसार 28,999 रुपये में खरीदने के लिए मिल रहा है। इसका मतलब है कि विवो वी40ई पर आपको पहले ही 5000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। हम यहाँ 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल की बात कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: खरीदने जा रहे हैं Realme GT 7 Pro? रुको रुको… जरा ये बातें भी तो जान लो

विवो वी40ई पर सबसे दमदार बैंक ऑफर

हालांकि, इस इंसटेंट डिस्काउंट के अलावा विवो फोन पर आपको सबसे बेहतरीन बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर आप इस फोन को Flipkart Axis Bank Credit Card के माध्यम से खरीदते हैं तो आपको 5% का अनलिमिटेड कैशबैक मिलने वाला है। इतना ही नहीं, सभी बैंक क्रेडिट कार्ड और Non EMI लेनदेन पर आपको 1500 रुपये का ऑफ दिया जा रहा है। इसके अलावा सभी बैंक कार्ड्स के अलावा EMI लेनदेन 2000 रुपये का ऑफ दिया जा रहा है। ऐसा करके आप फोन को 28,999 रुपये के स्थान पर सस्ते में खरीद सकते हैं।

विवो वी40ई पर सबसे खास एक्सचेंज का लाभ

बैंक ऑफर और फ्लिपकार्ट की ओर से दिया जा रहा ऑफर ज्यादा खास नहीं है, जितना खास इस फोन पर दिया जा रहा एक्सचेंज ऑफर है। असल में, इस समय Vivo V40e स्मार्टफोन का लिस्टिंग प्राइस 28,999 रुपये है। हालांकि, इस समय आप इस फोन पर 28,400 रुपये के एक्सचेंज का लाभ उठा सकते हैं। इसका मतलब है कि आप फोन को केवल और केवल 599 रुपये की कीमत में ही खरीद सकते हैं। अब अगर आपको विवो वी40ई को 599 रुपये में खरीदने का मौका दिया जा रहा है तो आप समझ सकते हैं कि यह कैसी डील होगी।

किन बातों को याद रखें!

हालांकि, अपने फोन को एक्सचेंज करते हुए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, इसके बाद ही आपको सही एक्सचेंज वैल्यू मिलने वाला है। जैसे आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आपका पुराना फोन अच्छी कंडीशन में है। आपके फोन पर कोई स्क्रैच आदि नहीं है, डिस्प्ले पर किसी तरह का कोई निशान नहीं है। कुलमिलाकर ऐसा कहा जा सकता है कि फोन नए जैसी कंडीशन में होना जरूरी है, इसके अलावा इसका चार्जर और बिल आपके पास होना भी बेहद ही जरूरी है, अगर ऐसा है तो ही आप विवो वी40ई को खरीदते हुए सही एक्सचेंज वैल्यू प्राप्त कर सकते हैं। ऐसा भी हो सकता है कि आपको एक्सचेंज में केवल 5000 रुपये ही मिले।

Vivo V40e के टॉप फीचर

Vivo V40e स्मार्टफोन में एक 6.77-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। फोन में मैं आपको कई बार बता चुका हूँ कि एक 5500mAh की बैटरी मिलती है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।

इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए फोन में एक 50MP के सेल्फ़ी कैमरा के साथ साथ एक Dual Rear Camera सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा और एक 8MP का अन्य कैमरा मिलता है। विवो वी40ई स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है। इसमें आपको 8GB की रैम के साथ साथ 256GB स्टॉरिज भी मिलती है। इस समय आप फोन को Flipkart Sale में सस्ते में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: शादी में जरूर आना! कहीं इन्विटेशन कार्ड ही न कर दे खेला, बधाई देने से पहले सिक्योर कर लो अपना बैंक अकाउंट

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo