विवो अपनी V40 सीरीज में एक नए फोन को जोड़ने जा रही है, यह नया फोन Vivo V40e के तौर पर आज ही यानि 25 सितंबर को लॉन्च किया जाने वाला है। ऐसा माना जा रहा है कि यह कंपनी का सस्ता फोन हो सकता है। V40e, कैमरा-सेन्ट्रिक फोन होने वाला है और यह Vivo V40 Pro और स्टैन्डर्ड Vivo V40 के साथ ही अब इस सीरीज का नया फोन होगा। जबकि इसका डिज़ाइन अन्य V40 मॉडलों के जैसा ही लग रहा है, लेकिन Vivo V40e के कई अलग अलग कलर ऑप्शन में आने की संभावना है कंपनी ऐसा इसलिए करने वाली है क्योंकि उसे इस फोन को Vivo V40 Series के बाकी फोन्स से अलग दिखाना है।
दिलचस्प बात यह है कि यह फोन Vivo T3 Ultra के बाद लॉन्च हो रहा है, इस फोन का डिजाइन भी Vivo V40 Series से हूबहू मेल खाता है। विवो डिज़ाइन और affordability पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपने प्रोडक्टस को इस सीरीज में डाल रहा है। आइए जानते है कि फोन का लॉन्च कितने बजे है और इसमें आपको क्या क्या मिल सकता है।
Vivo V40e कंपनी का लेटेस्ट Vivo Phone आज ही लॉन्च हो रहा है। आप फोन को लाइव लॉन्च होते हुए देख सकते हैं, Vivo Phone के लॉन्च ईवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग दोपहर 12 बजे यानि अब से कुछ देर में शुरू हो जाने वाली है। अगर आप लाइव स्ट्रीमिंग को देखना चाहते हैं तो आप कंपनी के आधिकारिक YouTube Channel के अलावा कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट आदि पर भी जा सकते हैं।
Vivo V40e स्मार्टफोन का डिज़ाइन Vivo V40 श्रृंखला के अन्य मॉडल्स के समान होने की संभावना है। इसमें आपको घुमावदार बैक और किनारे मिलेंगे, जो इसे एक प्रीमियम लुक देंगे। इसकी मोटाई लगभग 7.49 मिमी होगी और इसका वजन लगभग 183 ग्राम रहने की उम्मीद है। इसके बैक में एक पिल-शेप कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा। फोन को Royal Bronze और Mint Green रंगों में उपलब्ध कराया जाएगा।
इसमें 6.77-इंच की AMOLED डिस्प्ले होने की संभावना है, जो घुमावदार किनारों के साथ आएगी। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ पैनल से लैस होगी, जिसमें 10-बिट कलर डेप्थ की सुविधा होगी। डिस्प्ले पर पंच-होल डिज़ाइन और फिंगरप्रिंट सेंसर की मौजूदगी भी देखने को मिल सकती है।
Vivo V40e की परफॉरमेंस का सही आकलन उसके लॉन्च के बाद ही संभव होगा। हालाँकि, इस फोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर होने की उम्मीद है, जो Oppo Reno 12 सीरीज़, CMF Phone 1, और Motorola Razr जैसे उपकरणों में देखने को मिला है।
इसमें 8GB रैम और UFS 2.2 स्टोरेज की सुविधा मिलेगी, और यह Android 14 पर आधारित होगा। साथ ही, माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को बढ़ाने का विकल्प भी मिल सकता है। फोन डुअल-बैंड वाई-फाई और Bluetooth 5.4 कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया जाएगा।
Vivo V40e के कैमरा सेटअप के बारे में कई जानकारियाँ सामने आई हैं। इसमें 50MP का Sony IMX882 सेंसर होगा, जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) से लैस होगा। साथ ही, 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और Aura Light LED फ्लैश की सुविधा भी मिलेगी। इस कैमरे में OIS और EIS (इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन) का सपोर्ट भी होगा।
AI फोटोग्राफी टूल्स जैसे AI Erase और AI Photo Enhancer भी इस फोन में शामिल किए जा सकते हैं। फ्रंट में, 50MP का सेल्फी कैमरा आई-ऑटोफोकस और ग्रुप सेल्फी के लिए वाइडर एंगल के साथ उपलब्ध होगा।
Vivo V40e में 5500mAh की बैटरी होने की उम्मीद है, जो 98 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक और 20 घंटे की YouTube स्ट्रीमिंग का अनुभव प्रदान करेगी। इसमें 80W की फास्ट चार्जिंग क्षमता भी होगी, जिससे फोन जल्दी चार्ज होगा। साथ ही, 7.5W की रीवर्स चार्जिंग की सुविधा मिलेगी, जिससे आप अपने अन्य छोटे गैजेट्स जैसे एयरबड्स को भी चार्ज कर सकेंगे।
अभी तक Vivo V40e की आधिकारिक कीमत की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी कीमत 20,000 से 30,000 रुपये के बीच हो सकती है। इसकी सही कीमत के बारे में जानकारी आज यानि 25 सितंबर को कुछ देर बाद आपको मिल जाने वाली है।