Vivo V40e का लॉन्च जल्द, 5 पॉइंट्स में जानें कैसा होगा Vivo का नया नवेला फोन

Updated on 23-Sep-2024

भारत में अपने Vivo V40 और Vivo V40 Pro को लॉन्च करने के बाद अब Vivo अपने Vivo V40e को भी भारत में लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुका है। vivo V40e का इंडिया लॉन्च 25 सितंबर को होने वाला है। ऐसे में इस फोन को लेकर इंटरनेट पर काफी कुछ सामने आ चुका है। vivo V40e के स्पेक्स और फीचर भी बड़े पैमाने पर सामने आ चुके हैं। आइए Vivo V40e के लॉन्च से पहले ही जानते हैं कि आखिर इस फोन में क्या क्या होने वाला है।

Vivo V40e का डिजाइन और डिस्प्ले कैसा हो सकता है?

अगर डिजाइन की बात करें तो ऐसा कहा जा रहा है कि Vivo V40e स्मार्टफोन को भी vivo V40 Series के डिजाइन से मेल खाते हुए डिजाइन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में आपको Curved Back के साथ साथ Curved Edges भी मिल सकते हैं। इसके अलावा फोन 7.49mm थिकनेस के साथ 183 ग्राम वजन से लैस हो सकता है। हालांकि। इस फोन के बैक पर आपको एक पिल-शेप कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है। इस फोन को Royal Bronze और Mint Green Color में पेश किया जाने वाला है।

इसके अलावा, vivo V40e स्मार्टफोन में एक 6.77-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है जो Curved Edges के साथ फोन में नजर आने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ पैनल से लैस है। इसमें आपको 10-बिट कलर डेप्थ भी मिलने वाला है। फोन में एक पंच-होल डिजाइन भी होने वाला है। इसके अलावा इसमें स्क्रीन पर ही एक फिंगरप्रिन्ट सेन्सर होने के आसार हैं।

Vivo V40e की परफॉरमेंस कैसी होगी?

फोन के लॉन्च के बाद इसका रिव्यू करने पर ही सही मायने में पता चल सकता है कि आखिर इस फोन की परफॉरमेंस कैसी होने वाली है। हालांकि, अभी स्पेक्स को देखकर इसकी परफॉरमेंस कैसी हो सकती है, आइए इसपर एक नजर डालते हैं। असल में Vivo V40e स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा है। इस प्रोसेसर को हम Oppo Reno 12 Series के अलावा CMF Phone 1 और Motorola Razr डिवाइसेस में देख सकते हैं।

  • इसके अलावा Vivo V40e स्मार्टफोन में आपको 8GB रैम के साथ UFS 2.2 स्टॉरिज मिल सकती है।
  • फोन को Android 14 पर लॉन्च किया जा सकता है।
  • इसके अलावा इस फोन में आपको माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट भी मिल सकता है।
  • Vivo V40e को डुअल बैंड वाई-फ़ाई और ब्लूटूथ 5.4 पर लॉन्च किया जाने वाला है।

Vivo V40e में कैमरा सेटअप कैसा होगा?

Vivo V40e के कैमरा को लेकर बहुत जानकारी सामने आई है, ऐसे में इसके कैमरा को लेकर भी जानकारी मिल रही है। Vivo V40e स्मार्टफोन में एक 50Mp का Sony IMX882 सेन्सर होने वाला है, यह OIS से लैस है। फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी मिल सकता है, जो Aura Light LED Flash से लैस होने वाला है। इसमें OIS और EIS का सपोर्ट भी है।

  • इसके अलावा फोन में आपको AI Photography टूल मिलने वाले हैं।
  • Vivo V40e स्मार्टफोन में AI Erase और AI Photo Enhancer क्षमता मिल सकती है।
  • फ्रन्ट कैमरा की बात करें तो Vivo V40e स्मार्टफोन में एक 50MP का कैमरा मिलने वाला है।
  • यह सेल्फ़ी कैमरा आई-ऑटोफोकस और wider ग्रुप सेल्फ़ी क्षमता से लैस है।

Vivo V40e बैटरी और चार्जिंग क्षमता कैसी होने वाली है?

अब Vivo V40e स्मार्टफोन की बैटरी आदि की बात करें तो यह फोन 5500mAh की बैटरी के साथ आने वाला है। कंपनी के अनुसार इस फोन में आपको 98 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक और 20 घंटे की Youtube Streaming मिलने वाली है। फोन में आपको 80W की फास्ट चार्जिंग क्षमता भी मिल रही है। इससे फोन बड़ी तेजी से चार्ज हो सकता है। इतना ही नहीं, फोन में आपको 7.5W की रीवर्स चार्जिंग क्षमता भी मिलती है। इससे आप अपने एयरबड्स के अलावा अन्य छोटे गैजेट चार्ज कर सकते हैं।

Vivo V40e का इंडिया प्राइस क्या हो सकता है?

अभी तक आधिकारिक तौर पर Vivo V40e स्मार्टफोन के प्राइस को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, इसके बारे में जानकारी आपको 25 सितंबर को ही मिलने वाली है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट ऐसी कहती हैं कि फोन की कीमत 20,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच हो सकती है। अब देखना होगा कि आखिर इस फोन को किस प्राइस में इंडिया में लॉन्च किया जाता है।

Vivo V40e के स्पेक्स
स्पेक्स विवरण
डिजाइन Curved Back और Curved Edges, 7.49mm थिकनेस, 183 ग्राम वजन, पिल-शेप कैमरा मॉड्यूल
रंग Royal Bronze, Mint Green
डिस्प्ले 6.77-इंच AMOLED, 120Hz, FHD+, 10-बिट कलर डेप्थ, पंच-होल डिजाइन
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7300
रैम और स्टोरेज 8GB RAM, UFS 2.2 स्टोरेज, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट
ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14
कैमरा सेटअप 50MP (OIS) + 8MP अल्ट्रावाइड, AI Photography टूल, 50MP फ्रंट कैमरा
बैटरी 5500mAh, 80W फास्ट चार्जिंग, 7.5W रीवर्स चार्जिंग
प्राइस ₹20,000 – ₹30,000 (अनुमानित)
अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :