digit zero1 awards

7000 रुपये के सुनहरे डिस्काउंट में मिल रहा विवो का Vivo V40e, 50MP सेल्फ़ी कैमरा के साथ दे रहा इन फोन्स को टक्कर

7000 रुपये के सुनहरे डिस्काउंट में मिल रहा विवो का Vivo V40e, 50MP सेल्फ़ी कैमरा के साथ दे रहा इन फोन्स को टक्कर
HIGHLIGHTS

Vivo V40e को इस समय बेहद सस्ते में खरीदा जा सकता है।

विवो वी40ई स्मार्टफोन पर 2000 रुपये का बैंक ऑफ़र मिल रहा है।

विवो वी40ई को खरीदने वाले इस समय इस फोन को 7000 रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं।

अगर आप vivo V40e स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आपके पास एक बढ़िया मौका है। असल में Flipkart Sale में यह फोन बेहद ही बेहतरीन ऑफर में खरीदने के लिए मिल रहा है, ऐसा भी कह सकते है कि विवो वी40ई को सस्ते में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। विवो वी40ई का यह मॉडल जो इस समय सस्ते में मिल रहा है, वह 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में आता है। आपको इस फोन में एक 50MP का सेल्फ़ी कैमरा और एक 5500mAh की बैटरी भी मिलती है। यह फोन Vivo V40 Series का ही एक निचला वर्जन है, जो गजब के फीचर और बेहतरीन डिस्काउंट में इस समय खरीदने के लिए मिल रहा है।

विवो वी40ई का इंडिया लिस्टिंग प्राइस क्या है?

अगर आप विवो वी40ई को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता देते है कि इस समय आपको यह Flipkart Sale में 33,999 रुपये के प्राइस में लिस्ट नजर आ रहा है। हालांकि, इस फोन पर आपको बेहतरीन ऑफर और डिस्काउंट भी दिए जा रहे हैं। जिस मॉडल पर ऑफर दिया जा रहा है, वह 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में आता है।

यह भी पढ़ें: Airtel ने लॉन्च किया तोडू रिचार्ज, Jio के New Year Welcome ऑफर पर भी भारी, देखें दोनों की तुलना

इस फोन पर कंपनी 5000 रुपये के डिस्काउंट दे रही है। जिसके बाद विवो वी40ई को आप 28,999 रुपये मात्र में खरीद सकते हैं। इसके अलावा विवो वी40ई पर आपको 2000 रुपये का बैंक ऑफर भी मिल रहा है, जिसके बाद फोन आपको 7000 रुपये के कुल डिस्काउंट पर खरीदने के लिए मिलेगा।

विवो वी40ई पर बेहतरीन एक्सचेंज ऑफर

हालांकि, इसके अलावा अगर आपके पास एक पुराना अच्छी कंडीशन वाला फोन है तो आप इसे देकर अपने लगभग 28,400 रुपये बचा सकते हैं। इसका मतलब है कि आप विवो वी40ई को केवल और केवल 500 रुपये के आसपास की कीमत में खरीद सकते हैं। हालांकि, इस एक्सचेंज डिस्काउंट के लिए आपके पास जो पुराना फोन है वह अच्छी कंडीशन में होना जरूरी है, इतना डिस्काउंट उस फोन की कंडीशन पर ही निर्भर करता है। इस ऑफर को लेकर आप फोन को और भी सस्ते में खरीद सकते हैं।

विवो वी40ई के स्पेक्स और फीचर

विवो वी40ई स्मार्टफोन में एक 6.77-इंच की FHD+ AMOLED 3D Curved डिस्प्ले मिलती है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर भी मिलता है। इसमें आपको कई AI फीचर भी मिल जाते हैं। फोन को एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया गया था, यह फनटच OS 14 की स्किन पर चलता है। इस फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप विवो की ओर से दिया गया है।

विवो वी40ई में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है इसमें OIS है, इसके अलावा फोन में एक 8MP का दूसरा कैमरा भी मिलता है। विवो वी40ई स्मार्टफोन में एक 50MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। विवो वी40ई स्मार्टफोन में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग क्षमता से लैस है। फोन में आपको IP रेटिंग नहीं मिलती है, जो विवो वी40ई को वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बनाता है।

विवो वी40ई को कौन से फोन देते हैं टक्कर?

अगर आप Vivo V40e को खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके पहले उन फोन्स के बारे में भी जान लेना चाहिए कि आखिर इस फोन को कौन से फोन्स से टक्कर मिलती है। इस लिस्ट में पहला नाम Nothing Phone 2a Plus है, इसके अलावा Motorola Edge 50, OnePlus Nord 4, Oppo F27 Pro Plus और Samsung Galaxy M55 5G भी Vivo V40e को कड़ी टक्कर देते हैं। आप इन फोन्स को भी सेल आने पर खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: शुरू हो गई पहले से ही सस्ते 5G Phone, Moto G35 की सेल, घर ले जाएँ इस धांसू ऑफर में

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo