Vivo V40 VS Vivo V40e: कौन से फोन को घर ले जाएंगे आप? खरीदने से पहले तुलना देख लें

Vivo V40 VS Vivo V40e: कौन से फोन को घर ले जाएंगे आप? खरीदने से पहले तुलना देख लें

Vivo V40 VS Vivo V40e: यह Vivo की नई V Series का हिस्सा हैं। हालांकि, Vivo V40 को कंपनी ने कुछ टाइम पहले ही लॉन्च कर दिया था, लेकिन Vivo V40e को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है। इस सीरीज में कंपनी ने इस समय तीन फोन्स Vivo V40, Vivo V40 Pro और ViVo V40e को लॉन्च किया है। इन सभी फोन्स को देखकर किसी एक कि चुनना मेरे लिए भी मुश्किल काम है। ऐसे में केवल फोन्स की कीमत को देखकर एक फोन को खरीद लेना सही नहीं होगा। हम सभी को दोनों ही फोन्स के स्पेक्स और फीचर्स आदि पर बारीकी से नजर रखना जरूरी है। आइए जानते है कि Vivo V40 और Vivo V40e कैमरा, स्पेक्स, फीचर, बैटरी, डिजाइन-डिस्प्ले, परफॉरमेंस और डिस्प्ले के आधार पर एक दूसरे से कितने अलग हैं। सबसे महत्त्वपूर्ण बिन्दु दोनों के प्राइस में क्या अंतर है।

Vivo V40 VS Vivo V40e: डिजाइन और डिस्प्ले में अंतर

डिजाइन के मामले में मैं आपसे पहले ही कह चुका हूँ कि दोनों ही फोन्स एक दूसरे से काफी मेल खाते हैं। हालांकि, दोनों में कैमरा लेआउट में कुछ अंतर नजर आते हैं। Vivo V40e स्मार्टफोन में एक प्लास्टिक रियर पैनल डिजाइन मिलता है, जो फोन को बेहद हल्का बना देता है। हालांकि Vivo V40 में आपको Glass बैक मिलता है। इसी कारण यह फोन ज्यादा प्रीमियम नजर आता है, लेकिन एक नजर में देखने पर आपको दोनों के बीच का अंतर मुश्किल से ही मालूम पड़ने वाला है। Vivo V40 में Smart Aura Light भी मिलती हैं। हालांकि Vivo V40e में रेगुलर फ्लैशलाइट को ही रखा गया है। इन दोनों फोन्स में ये बड़ा अंतर है।

Vivo V40 को खरीदने के लिए क्लिक करें!

Vivo V40e को खरीदने के लिए क्लिक करें!

यह भी पढ़ें: Vivo T3 Ultra या Vivo V40: कौन सा फोन को खरीदना चाहिए और क्यों?

  • अब अगर डिस्प्ले की बात करें तो Vivo V40e को एक 6.77-इंच की 3D Curved AMOLED डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है।
  • फोन की डिस्प्ले पर आपको 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। इससे इसका व्यूविंग अनुभव ज्यादा बेहतर हो जाता है।
  • वहीं, अगर Vivo V40 को देखते हैं तो इस फोन में एक 6.78-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है।
  • यह फोन भी इस डिस्प्ले पर आपको 120Hz रिफ्रेश रेट देता है। फोन में 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है।
  • अभी के लिए Vivo V40e की डिस्प्ले ब्राइटनेस कंपनी की ओर से जारी नहीं की गई है।

Vivo V40 VS Vivo V40e: परफॉरमेंस की तुलना

दोनों ही फोन्स की परफॉरमेंस को देखते हैं तो पता चलता है कि दोनों ही फोन्स में अलग अलग प्रोसेसर मिलता है। इसी कारण दोनों ही फोन्स परफॉरमेंस के मामले में भी कुछ अलग अलग बन जाते हैं। Vivo V40e में Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलता है, जो 8GB की रैम और 256GB तक की स्टॉरिज सपोर्ट के साथ फोन में शामिल है। इसके अलावा Vivo V40 को देखते हैं तो इस फोन में क्वलकॉम का स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में 12GB तक की रैम और 256GB स्टॉरिज मिलती है।

  • बैटरी को देखते हैं तो दोनों ही फोन्स में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है।
  • इस बैटरी के साथ दोनों ही फोन्स में 80W की फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलती है।
  • इसका मतलब है कि फोन्स की चार्जिंग अगर जल्दी से आपके इस्तेमाल के बाद खत्म होती है।
  • ऐसे में आप 80W की चार्जिंग के साथ इन्हें जल्दी से चार्ज भी कर सकते हैं।

Vivo V40 VS Vivo V40e: कैमरा की तुलना

कैमरा की बात करें तो Vivo V40 स्मार्टफोन में Zeiss की ब्रांडिंग वाला डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 50MP का ऑटोफोकस के साथ आने वाला एक में कैमरा OIS सपोर्ट के साथ मिलता है। इसके अलावा फोन में दूसरे कैमरा के तौर पर एक 50MP का ही एक Autofocus वाइड ऐंगल कमेरा मिलता है।

इसके दूसरी ओर, Vivo V40e की बात करें तो इस फोन में भी एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 50MP का IMX882 सेन्सर मिलता है, जिसमें ग्राहकों को OIS सपोर्ट मिलता है, फोन में दूसरे कैमरा के तौर पर एक 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा सेटअप मिलता है। दोनों ही फोन्स के फ्रन्ट पर एक 50MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।

Vivo V40 VS Vivo V40e: प्राइस की तुलना

Vivo V40e स्मार्टफोन को 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज में 28,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा Vivo V40 की बात करें तो इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 34,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें: Vivo V40e का लॉन्च जल्द, 5 पॉइंट्स में जानें कैसा होगा Vivo का नया नवेला फोन

आइए अब संक्षेप में जानते है कि आखिर दोनों ही फोन्स के बीच क्या समानताएँ हैं और इन दोनों में ही क्या अंतर हैं?

Vivo V40 vs Vivo V40e: स्पेसिफिकेशन्स
विशेषताएँ Vivo V40 Vivo V40e
कीमत 34,999 (8GB + 128GB) 28,999 (8GB + 128GB)
डिज़ाइन ग्लास बैक, Smart Aura Light प्लास्टिक रियर, रेगुलर फ्लैशलाइट
डिस्प्ले 6.78-इंच FHD+ AMOLED, 120Hz, 4500 निट्स 6.77-इंच 3D Curved AMOLED, 120Hz
परफॉर्मेंस Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 MediaTek Dimensity 7300
रैम और स्टोरेज 12GB RAM, 256GB स्टोरेज 8GB RAM, 256GB स्टोरेज
कैमरा 50MP (OIS) + 50MP वाइड ऐंगल 50MP (OIS) + 8MP अल्ट्रावाइड
बैटरी 5500mAh, 80W फास्ट चार्जिंग 5500mAh, 80W फास्ट चार्जिंग

Vivo V40e VS Vivo V40: समानताएँ

डिज़ाइन:

  • दोनों फोन का डिज़ाइन काफी समान है, जिससे एक नज़र में पहचानना मुश्किल होता है।
  • दोनों में पीछे डुअल कैमरा सेटअप है।

डिस्प्ले:

  • दोनों मॉडल 120Hz के उच्च रिफ्रेश रेट की पेशकश करते हैं।
  • दोनों में AMOLED डिस्प्ले हैं (Vivo V40e में 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और Vivo V40 में FHD+ AMOLED डिस्प्ले)।

कैमरा:

  • दोनों डिवाइस में 50MP का सेल्फी कैमरा है।
  • दोनों फोन में प्राइमरी कैमरा के लिए OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) मौजूद है।

बैटरी:

  • दोनों में 5500mAh की बैटरी है और 80W फास्ट चार्जिंग का समर्थन करते हैं।

Vivo V40e VS Vivo V40: अंतर

बिल्ड क्वालिटी:

  • Vivo V40: प्रीमियम ग्लास बैक डिज़ाइन है।
  • Vivo V40e: प्लास्टिक रियर पैनल है, जो इसे हल्का बनाता है लेकिन प्रीमियम फील नहीं देता।

कैमरा सेटअप:

  • Vivo V40: डुअल कैमरा सेटअप में 50MP का मुख्य कैमरा (OIS के साथ) और 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है।
  • Vivo V40e: 50MP का मुख्य कैमरा (IMX882 सेंसर के साथ, OIS) और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है।

प्रोसेसर:

  • Vivo V40: Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ है, जो 12GB RAM तक का समर्थन करता है।
  • Vivo V40e: MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर के साथ है, जो 8GB RAM का समर्थन करता है।

कीमत:

  • Vivo V40e: 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए ₹28,999 में लॉन्च किया गया था।
  • Vivo V40: इसी RAM और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के लिए ₹34,999 की कीमत है।

निष्कर्ष

यदि आप एक प्रीमियम अनुभव, बेस्ट परफॉरमेंस और बेहतर कैमरा क्षमताओं की तलाश में हैं, तो Vivo V40 आपके लिए सही विकल्प है। इसकी ग्लास बैक, शक्तिशाली Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर और Zeiss ब्रांडिंग के साथ कैमरा सेटअप इसे एक बेहतरीन स्मार्टफोन ऑप्शन बना देता है।

वहीं, अगर आपका बजट सीमित है और आप एक हल्का, शानदार स्मार्टफोन चाहते हैं जो अच्छी परफॉरमेंस के साथ आता हो, तो Vivo V40e एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें Dimensity 7300 प्रोसेसर और बढ़िया कैमरा सेटअप है मिलता है।

संक्षेप में:

  • Vivo V40: प्रीमियम अनुभव और हाई परफॉरमेंस के लिए।
  • Vivo V40e: बजट में रहते हुए अच्छे परफॉरमेंस और डिज़ाइन के लिए।

Disclaimer: इस आर्टिकल में एफीलिएट लिंक्स दिए गए हैं!

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo