Vivo V40 VS Oppo Reno 12 Pro: ये वाला फोन खरीद लिया तो इमेज में लग जाएंगे चार चाँद, देखें डिटेल्स

Vivo V40 VS Oppo Reno 12 Pro: ये वाला फोन खरीद लिया तो इमेज में लग जाएंगे चार चाँद, देखें डिटेल्स

क्या आप एक ऐसा फोन खोज रहे हैं तो बेहतरीन डिजाइन के साथ साथ गजब के फीचर्स से लैस हो। अगर हाँ तो इस श्रेणी में 2 फोन्स फिट बैठते हैं। Vivo V40 और Oppo Reno 12 Pro स्मार्टफोन इस श्रेणी के टॉप क्लास फोन हैं। आप इन फोन्स को 40000 रुपये के अंदर बढ़िया फीचर्स के साथ खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कि इस बजट में आपकी इमेज पर कौन सा फोन चार चाँद लगा सकता है।

Vivo V40 VS Oppo Reno 12 Pro: डिजाइन और डिस्प्ले

Vivo V40 और Oppo Reno 12 Pro स्मार्टफोन गजब के लुक और डिजाइन से लैस हैं। Vivo V40 स्मार्टफोन में ग्लास बैक मिलता है, जो मार्बल जैसे डिजाइन में आता है। इसके अलावा दूसरी ओर Oppo Reno 12 Pro संरफोन में आपको डुअल-टोन डिजाइन मिलता है। Vivo V40 स्मार्टफोन में IP68 रेटिंग मिलती है, इसके अलावा Oppo Phone में आपको IP65 का रेटिंग मिलता है, इससे फोन डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट बन जाता है। यहाँ आप देख सकते है कि Vivo V40 स्मार्टफोन आपको ज्यादा ड्यूरेबल लग सकता है।

डिस्प्ले की बात करें तो Vivo V40 स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की 3D Curved AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। इसमें 4500 निट्स के पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा Oppo Reno 12 Pro स्मार्टफोन में एक 6.7-इंच की AMOLED Curved डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। इसमें 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

Vivo V40 VS Oppo Reno 12 Pro: कैमरा फीचर

Vivo V40 समर फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप ZEISS कैमरा लेंस के साथ मिलता है। स फोन में एक 50MP का OIS कैमरा सेटअप मिलता है, फोन में एक 50MP का ही एक अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलता है। इसके अलावा यह कैमरा Autofocus के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन में आपको Editing के लिए बहुत से AI Feature भी मिलते हैं।

Oppo Reno 12 Pro स्मार्टफोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा रहा है, यह फोन 50MP का Sony LYT 600 सेन्सर से लैस है, इसमें OIS सपोर्ट भी दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में एक 50MP का पोर्ट्रेट कैमरा भी मिलता है। यह Samsung S5KJN5 सेन्सर है, इसमें 2x Optical Zoom भी मिलता है। फोन में एक 8MP का अल्ट्रा वाइड सेन्सर भी मिलता है।

Vivo V40 VS Oppo Reno 12 Pro: परफॉरमेंस और बैटरी की तुलना

Vivo V40 स्मार्टफोन में परफॉरमेंस के लिए स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, इस फोन में यह प्रोसेसर आपको 12GB तक की रैम के साथ मिलता है, इसमें आपको 512GB की स्टॉरिज भी मिलती है। इसके अलावा Oppo Reno 12 Pro की बात करें तो इस फोन में MediaTek Dimensity 7300 एनर्जी प्रोसेसर मिलता है। इस प्रोसेसर को खासतौर पर Reno Series के लिए ही डिजाइन किया गया है। इसके अलावा इस फोन में 12GB तक की रैम और 512GB तक स्टॉरिज मिलती है।

बैटरी की बात करते हैं तो Vivo V40 स्मार्टफोन में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है, इसके अलावा Oppo Reno 12 Pro स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, दोनों ही फोन में यह बैटरी 80W की Fast Wired Charging से लैस है।

Vivo V40 VS Oppo Reno 12 Pro: Price की तुलना

Vivo V40 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 36,999 रुपये फोन के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल के लिए है। हालांकि दूसरी ओर Oppo Reno 12 Pro स्मार्टफोन को 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल के साथ 34,999 रुपये में पेश किया गया है। यह फोन की शुरुआती कीमत है।

Vivo V40 VS Oppo Reno 12 Pro Comparison
विशेषता Vivo V40 Oppo Reno 12 Pro
डिजाइन ग्लास बैक, मार्बल डिज़ाइन, IP68 रेटिंग डुअल-टोन डिजाइन, IP65 रेटिंग
डिस्प्ले 6.78-इंच 3D Curved AMOLED, 120Hz, 4500 निट्स 6.7-इंच AMOLED Curved, 120Hz, 1200 निट्स
कैमरा सेटअप 50MP OIS, 50MP अल्ट्रावाइड, Autofocus, AI Features 50MP Sony LYT 600 (OIS), 50MP पोर्ट्रेट (Samsung S5KJN5, 2x Optical Zoom), 8MP अल्ट्रावाइड
प्रोसेसर Snapdragon 7 Gen 3 MediaTek Dimensity 7300
रैम और स्टोरेज 12GB RAM, 512GB स्टोरेज 12GB RAM, 512GB स्टोरेज
बैटरी और चार्जिंग 5500mAh, 80W फास्ट चार्जिंग 5000mAh, 80W फास्ट चार्जिंग
ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 Android 13
कीमत ₹36,999 (12GB RAM, 256GB स्टोरेज) ₹34,999 (8GB RAM, 128GB स्टोरेज)
Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo