Vivo V40 VS Oppo Reno 12 Pro: कौन सा कैमरा फोन है सबसे दमदार, तुलना देखकर तय करें

Vivo V40 VS Oppo Reno 12 Pro: कौन सा कैमरा फोन है सबसे दमदार, तुलना देखकर तय करें

अगर अपर मिड-रेंज सेगमेंट की बात की जाए तो इस श्रेणी में Vivo और Oppo दोनों ही ब्रांड की मजबूत पकड़ इस श्रेणी में नजर आती है। दोनों ही ब्रांड इस श्रेणी में दमदार कैमरा ऑफर करते हैं। दोनों ही ब्रांडस की ओर से अभी हाल ही में Vivo V40 और Oppo Reno 12 Pro को दमदार कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च करने अपने अपने पोर्टफोलियो को मानो नया सा कर दिया है। दोनों ही फोन्स 40000 रुपये की कीमत में आते हैं।

ऐसे में अगर आपका भी बजट इतना ही है, और आप एक दमदार कैमरा फोन को इतने ही पैसे में खरीदना चाहते हैं या मन बना रहे हैं तो आपको इन दोनों ही फोन्स की तुलना को एक बार देख लेना चाहिए। आज मैं आपके लिए Vivo V40 और Oppo Reno 12 Pro की तुलना करने वाला हूँ, इसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते है कि दोनों ही फोन्स में कौन से फोन में आपको क्या बेहतर मिल रहा है। आइए इस तुलना को शुरू करते हैं और जानते है कि आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होने वाला है।

Vivo V40 VS Oppo Reno 12 Pro: प्राइस इन इंडिया तुलना

Vivo V40 स्मार्टफोन को तीन अलग अलग रैम और स्टॉरिज मॉडल में खरीदा जा सकता है, आप Vivo V40 के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को 34,999 रुपये के लॉन्च प्राइस पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन का 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल 36,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, इसके अलावा 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल को आप 41,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

आइए अब Oppo Reno 12 Pro का प्राइस देखते हैं, असल में इस फोन का 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल आपको 36,999 रुपये में मिल सकता है, इसके अलावा Oppo Reno 12 Pro स्मार्टफोन के 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल को आप 40,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसका मतलब है कि दोनों ही फोन्स प्राइस के मामले में एक दूसरे से काफी मेल खाते हैं।

Vivo V40 VS Oppo Reno 12 Pro: डिजाइन की तुलना

Vivo ने अपने Vivo V40 स्मार्टफोन के साथ डिजाइन को चेंज किया है। इस फोन में इस सालिड बिल्ड क्वालिटी के साथ ग्राहकों को प्रीमियम फ़ील मिलता है, इसके अलावा यह काफी हल्का भी है। इस फोन में आपको टाइटैनीअम ग्रे कलर के साथ साथ लोटस पर्पल और Ganges Blue कलर ऑप्शन भी मिलता है। इस मॉडल में आपको लहरों का पैटर्न मिलता है। इसके अलावा फोन को IP68 प्रमाणन प्राप्त है, जिस कारण यह फोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बन जाता है।

Oppo Reno 12 Pro की बात करें तो इसमें नॉर्मल सा डिजाइन मिलता है। हालांकि, फोन को डुअल टोन फिनिश के साथ पेश किया गया हा। इस फोन में आपको IP65 रेटिंग मिलता है, जो फोन को वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बनाती है, हालांकि, इस मामले में कहीं न कहीं Vivo V40 स्मार्टफोन बाजी मार लेता है।

Vivo V40 VS Oppo Reno 12 Pro: डिस्प्ले की तुलना

Vivo V40 स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की AMOLED 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, इस फोन में आपको स्टेरीओ स्पीकर्स भी मिलते हैं। इसके अलावा Oppo Reno 12 Pro स्मार्टफोन में आपको एक 6.7-इंच की AMOLED 120 Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके अलावा इस फोन में भी आपको स्टेरीओ स्पीकर मिलते हैं। Vivo V40 स्मार्टफोन में ग्राहकों को 3D Curved डिस्प्ले मिलती है, जो Vivid Colors के साथ आती है। इसके अलावा इसमें आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी मिलता है।

Oppo Reno 12 Pro की बात करें तो इसमें भी एक Curved Display मिलती है। इस फोन में भी आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी मिलता है। यह डिस्प्ले भी कंटेन्ट देखने के मामले में दमदार और बेहतरीन है। दोनों ही फोन्स में आपको बेहतरीन डिस्प्ले मिलती है।

  • हालांकि, Vivo V40 स्मार्टफोन में पीक ब्राइटनेस के साथ बाकी मार लेता है।
  • Vivo Phone में 1697 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।
  • वहीं Oppo Reno 12 Pro स्मार्टफोन में 782 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

Vivo V40 VS Oppo Reno 12 Pro: कैमरा की तुलना

Vivo V40 स्मार्टफोन में एक 50MP का OIS मेन कामएर मिलता है, इसके अलावा फोन में आपको एक 50MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी मिलता है। इसके अलावा यह कैमरा Autofocus और 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ मिलता है। फोन के मेन कैमरा पर f/1.88 अपर्चर भी आपको मिलता है। इस फोन में 30fps पर आपको 4K Video Recording का अनुभव भी मिलता है। इसके अलावा फोन में आपको एक 50MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।

Oppo Reno 12 Pro की बात करें तो इस फोन में एक 50MP का OIS कैमरा मिलता है, यह Sony LYT 600 सेन्सर है। फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड कामएर भी मिलता है, यह Sony IMX355 सेन्सर है, इसके अलावा फोन में एक 50MP का Portrait lens भी मिलता है। फोन में आपको 30fps पर 4K Video Recording लाभ भी मिलता है। सेल्फ़ी कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP का एक सेल्फ़ी कैमरा Autofocus के साथ मिलता है, यह Samsung S5KJN5 सेन्सर है।

  • Vivo V40 स्मार्टफोन में एक दमदार कैमरा सेटअप मिलता है क्योंकि फोन में आपको ZEISS लेंस मिलते हैं।
  • हालांकि, Vivo Phone में आपको केवल और केवल 2 कैमरा ही मिलते हैं।
  • लेकिन Oppo Reno 12 Pro में आपको तीन कैमरा मिलते हैं। इसी कारण दोनों ही फोन्स के कैमरा को दमदार कहा जा सकता है।
  • दोनों ही फोन्स में कैमरा के मामले में किसी एक को खरीदना या चुनना बेहद ही मुश्किल काम है।
  • हालांकि, अगर आपको बेहतरीन पोर्ट्रेट फोटो चाहिए तो आप ZEISS कैमरा के साथ आने वाले Vivo V40 के साथ जा सकते हैं।
  • अगर आपको कैमरा में AI फीचर्स चाहिए तो आप Oppo Reno 12 Pro के साथ जा सकते हैं।

Vivo V40 VS Oppo Reno 12 Pro: परफॉरमेंस की तुलना

Vivo V40 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, इस फोन में आपको 12GB तक की रैम के साथ 512GB स्टॉरिज मॉडल मिलता है। इसके अलावा Oppo Reno 12 Pro की बात करें तो यह फोन MediaTek Dimensity 7300 Energy प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में 12GB रैम के साथ साथ 512GB स्टॉरिज भी मिलती है।

  • यहाँ अगर बेंचमार्क स्कोर्स को देखा जाए तो जाहिर तौर पर Vivo V40 को अच्छे स्कोर मिले हैं।
  • इसी कारण परफॉरमेंस के मामले में यह फोन एक अच्छा और दमदार फोन कहा जा सकता है।
  • इसके उलट Oppo Reno 12 Pro को बेंचमार्क आदि में अच्छे स्कोर नहीं मिले हैं। हालांकि, यह रोजमर्रा के कामों के हिसाब से बेहतर ऑप्शन है।
  • हालांकि, इसपर गेमिंग परफॉरमेंस ज्यादा अच्छी नहीं है। आपको कुछ दिक्कत नजर आ सकती है।
  • सॉफ्टवेयर आदि को देखा जाए तो दोनों में आपको ब्लोटवेयर मिलता है। हालांकि, Oppo Reno 12 Pro में आपको AI फीचर मिलते हैं, इस कारण यह इस मामले में अच्छा फोन है।

Vivo V40 VS Oppo Reno 12 Pro: बैटरी और चार्जिंग क्षमता के तुलना

  • Vivo V40 स्मार्टफोन में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।
  • यह बैटरी लगभग लगभग 51 मिनट के समय में 0-100% तक चार्ज होने की क्षमता रखती है।
  • वहीं Opoo Reno 12 Pro की बात करें तो यह 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें भी 80W की चार्जिंग क्षमता मिलती है।
  • इस बैटरी को कंपनी के अनुसार लगभग 56 मिनट के समय में ही फुल चार्ज किया जा सकता है।
Vivo V40 VS Oppo Reno 12 Pro: प्राइस इन इंडिया
मॉडल प्राइस (भारत)
Vivo V40 (8GB रैम + 128GB स्टॉरिज) ₹34,999
Vivo V40 (8GB रैम + 256GB स्टॉरिज) ₹36,999
Vivo V40 (12GB रैम + 512GB स्टॉरिज) ₹41,999
Oppo Reno 12 Pro (12GB रैम + 256GB स्टॉरिज) ₹36,999
Oppo Reno 12 Pro (12GB रैम + 512GB स्टॉरिज) ₹40,999
Vivo V40 VS Oppo Reno 12 Pro: डिजाइन की तुलना
फीचर Vivo V40 Oppo Reno 12 Pro
डिजाइन प्रीमियम, हल्का, लहरों का पैटर्न, IP68 डुअल टोन फिनिश, IP65
रंग ऑप्शन टाइटैनीअम ग्रे, लोटस पर्पल, Ganges Blue विभिन्न रंग विकल्प
Vivo V40 VS Oppo Reno 12 Pro: डिस्प्ले की तुलना
फीचर Vivo V40 Oppo Reno 12 Pro
डिस्प्ले साइज 6.78 इंच 6.7 इंच
प्रकार AMOLED AMOLED
ब्राइटनेस 1697 निट्स 782 निट्स
रिफ्रेश रेट 120Hz 120Hz
फिंगरप्रिंट सेंसर इन-डिस्प्ले इन-डिस्प्ले
Vivo V40 VS Oppo Reno 12 Pro: कैमरा की तुलना
फीचर Vivo V40 Oppo Reno 12 Pro
मुख्य कैमरा 50MP OIS 50MP OIS (Sony LYT 600)
अल्ट्रावाइड कैमरा 50MP 8MP (Sony IMX355)
सेल्फी कैमरा 50MP 50MP (Samsung S5KJN5)
4K वीडियो रिकॉर्डिंग 30fps 30fps

निष्कर्ष

अगर स्पेक्स और फीचर आदि को देखा जाए तो जाहिर तौर पर दोनों ही Vivo V40 और Oppo Reno 12 Pro स्मार्टफोन दमदार होने के साथ साथ बेहतरीन और गजब के हैं। हालांकि Vivo V40 में आपको कम प्राइस में ज्यादा बेहतर परफॉरमेंस मिलती है, इस फोन में कैमरा भी बेहतरीन है। इसके अलावा इसकी बैटरी लाइफ भी अपने आप में बेहद खास है। इसी कारण इस फोन को आप अपने अगले फोन के तौर पर खरीद सकते हैं।

हालांकि, अगर आप AI फीचर आदि को पसंद करते हैं तो आपको बात देते है कि आप Oppo Reno 12 Pro के साथ जा सकते हैं, यह फोन एक सिम्पल डिजाइन से लैस है, इसमें आपको सब कुछ लघग लगभग अच्छा ही मिलता है। अब आपको अपनी जरूरत के हिसाब से यह तय करना चाहिए कि आपको किस फोन को खरीदना है।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo