Vivo V40 VS OnePlus 12R: प्राइस, स्पेक्स, कैमरा, बैटरी, परफॉरमेंस और डिजाइन की तुलना

Updated on 09-Aug-2024

Vivo V40 और OnePlus 12R स्मार्टफोन मिड-रेंज श्रेणी में आते हैं। इसके अलावा यह दोनों ही फोन्स बाजार में बेहतरीन फीचर्स और स्पेक्स के साथ आते हैं। ऐसे में आपको एक मिड-रेंज फोन को खोजने में ज्यादा दिक्कत तो नहीं आ रही है। इस समय यह बाजार में यह दोनों ही फोन्स बहुत चर्चित हैं। Vivo ने अपने Vivo V40 को अभी कुछ समय पहले ही बेहतरीन फीचर और स्पेक्स के साथ पेश किया गया है।

हालांकि, इस फोन को OnePlus 12R से कड़ी टक्कर मिल रही है। यह फोन भी कुछ कुछ मिलते जुलते स्पेक्स के साथ ही आता है। यहाँ हम इन दोनों ही फोन्स की तुलना करने वाले हैं। जिसके बाद आप जान पाएंगे कि Vivo V40 और OnePlus 12R एक दूसरे से कितने अलग हैं।

Vivo V40 VS OnePlus 12R: प्राइस की तुलना

Vivo V40 स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को 34,999 रुपये में खरीद सकते हैं, यह फोन की शुरुआती कीमत है। वहीं OnePlus 12R स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 39,999 रुपये है।

Vivo V40 VS OnePlus 12R: डिजाइन और डिस्प्ले की तुलना

Vivo V40 स्मार्टफोन में ग्राहकों को मैट ग्लास बैक पैनल दिया गया है। इसमें वर्टिकल पिन शेप कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसमें Aura Flashlight भी है। स्मार्टफोन में IP68 का प्रमाणन भी मिलता है। इससे फोन रेन और वाटर रेसिस्टेंट बन जाता है। इसके अलावा, अगर OnePlus 12R की बात करें तो यह फोन ग्लॉसी ग्लास बैक के साथ आता है। यह बैक और फ्रन्ट पैनल पर Curved के साथ आता है। दोनों ही फोन देखने में प्रीमियम लगते हैं, इसके अलावा OnePlus 12R स्मार्टफोन में IP64 रेटिंग मिलती है।

  • Vivo V40 में IP68 का प्रमाणन मिलता है, वहीं OnePlus 12R में IP64 रेटिंग मिलती है।
  • डिजाइन के मामले में दोनों ही फोन एक जैसे लगते हैं। इनमें प्रीमियम लुक मिलता है।
  • दोनों ही फोन्स में ब्राइट डिस्प्ले मिलती है, इनमें 4500 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।

यहाँ आपको बता देते है कि Vivo V40 स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की 1.2K AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है, इस फोन में 4500 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा OnePlus 12R स्मार्टफोन में आपको एक 6.78-इंच की 1.2K AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इस डिस्प्ले में आपको LTPO पैनल मिलता है। OnePlus Phone की डिस्प्ले पर आपको 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।

Vivo V40 VS OnePlus 12R: कैमरा की तुलना

Vivo V40 स्मार्टफोन में Zeiss कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप है, इसमें 50MP का मेन कैमरा OIS के साथ और एक 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। इसके अलावा OnePlus 12R में एक ट्रिपल कैमरा मिलता है, इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा, एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा और एक 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है।

  • Vivo V40 स्मार्टफोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है।
  • OnePlus 12R में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप आता है।

सेल्फ़ी कैमरा की बात करें तो Vivo V40 स्मार्टफोन में एक 50MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। इसके अलावा OnePlus 12R स्मार्टफोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।

Vivo V40 VS OnePlus 12R: परफॉरमेंस और बैटरी की तुलना

Vivo V40 स्मार्टफोन में क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, इस फोन में 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टॉरिज मिलती है। OnePlus 12R स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में 16GB तक की रैम और 256GB स्टॉरिज मिलती है।

  • OnePlus 12R में Vivo V40 के मुकाबले ज्यादा फास्ट प्रोसेसर मिलता है।
  • इसका मतलब है कि OnePlus 12R स्मार्टफोन ज्यादा बेहतर परफॉरमेंस के साथ आता है।
  • OnePlus 12R में ज्यादा रैम सपोर्ट भी मिलता है, ऐसे में इसमें आपको कीयड अच्छा अनुभव मिलता है।

Vivo V40 स्मार्टफोन में और OnePlus 12R में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है, इसका मतलब है कि दोनों ही फोन्स में एक जैसी बैटरी लाइफ मिलती है। हालांकि OnePlus Phone में आपको 100W की चार्जिंग सपोर्ट मिलती है, वहीं Vivo V40 में 80W की चार्जिंग क्षमता मिलती है।

Vivo V40 VS OnePlus 12R: स्पेसिफिकेशन तुलना
विशेषता Vivo V40 OnePlus 12R
प्राइस 8GB/128GB – ₹34,999 8GB/128GB – ₹39,999
डिजाइन मैट ग्लास बैक, वर्टिकल पिन शेप कैमरा मॉड्यूल, IP68 प्रमाणन ग्लॉसी ग्लास बैक, Curved फ्रंट और बैक पैनल, IP64 रेटिंग
डिस्प्ले 6.78-इंच 1.2K AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स ब्राइटनेस 6.78-इंच 1.2K AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, LTPO पैनल, 4500 निट्स ब्राइटनेस
कैमरा (रियर) 50MP मेन (OIS), 50MP अल्ट्रावाइड 50MP मेन, 8MP अल्ट्रावाइड, 2MP मैक्रो
कैमरा (फ्रंट) 50MP सिंगल कैमरा 16MP सिंगल कैमरा
परफॉरमेंस Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3, 12GB RAM, 512GB स्टॉरिज Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2, 16GB RAM, 256GB स्टॉरिज
बैटरी 5500 mAh, 80W फास्ट चार्जिंग 5500 mAh, 100W फास्ट चार्जिंग

निष्कर्ष:

यहाँ आप देख सकते है कि वैसे तो दोनों ही फोन्स एक जैसे कीमत में और बेहतरीन डिजाइन के साथ आते हैं लेकिन इसके बाद भी OnePlus 12R कहीँ न कहीं Vivo V40 के मुकाबले एक ज्यादा बेहतर फोन कहा जा सकता है, इसमें आपको ज्यादा रैम, फास्टर प्रोसेसर, ज्यादा बेहतर कैमरा सेटअप और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलती है। ऐसे में आपको लगभग 5000 रुपये ज्यादा खर्च करके OnePlus 12R को खरीद लेना चाहिए। हालांकि, अगर आप सस्ते में एक बेहतरीन फोन को लेना चाहते हैं तो आप Vivo V40 के साथ जा सकते हैं। इस फोन को अभी हाल ही में इंडिया के बाजार में लॉन्च किया गया है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :