Vivo V40 vs Motorola Edge 50 Pro: कोई कैमरा, तो कोई बैटरी में मार रहा बाज़ी, आप किसे चुनेंगे?

Updated on 20-Aug-2024

भारत में 40000 रुपए के अंदर का स्मार्टफोन प्राइस सेगमेंट लंबे समय से कई दिलचस्प पेशकशों के साथ लोकप्रिय हो गया है। इस रेंज में हाल ही में लॉन्च हुआ एक स्मार्टफोन Vivo V40 है, जो Zeiss-ब्रांडेड कैमरों के साथ आता है। लेकिन इसे बराबरी की टक्कर देने वाला Motorola Edge 50 Pro भी पहले से ही बाजार में मौजूद है, जो 144Hz डिस्प्ले, क्लीन एंड्रॉइड अनुभव और अन्य से लैस है। तो कौन आपके पैसों के लिए ज्यादा वैल्यू ऑफर करता है और कौन ऑल-राउन्डर है? यही जानने के लिए हमने नीचे इन दोनों फोन्स की तुलना की है।

Vivo V40 vs Motorola Edge 50 Pro: डिजाइन

नया Vivo V40 एक ब्रांड-न्यू डिजाइन ऑफर करता है जो देखने में काफी अच्छा लगता है। यह फोन टाइटेनियम ग्रे, लोटस पर्पल और गैंगज़ ब्लू कलर वेरिएंट्स में आता है। इसके ब्लू वेरिएंट के बैक पैनल पर एक अच्छा वेवी टेक्सचर दिया गया है और यह काफी हल्का भी है। जबकि बाकी दोनों ऑप्शंस के बैक पैनल्स प्लेन हैं। इसकी बिल्ड क्वालिटी बेहतरीन है और इसका प्लास्टिक बिल्ड आपको ज्यादा पता भी नहीं चलेगा।

वहीं दूसरी ओर, Moto Edge 50 Pro भी एक प्रीमियम फ़ील देता है और ब्रांड ने पैंटोंन के साथ सहयोग किया है जिसके कारण इसके रंग काफी आकर्षक हैं। यह वनीला क्रीम, मूनलाइट पर्ल और ब्लैक ब्यूटी और लक्स लैवेंडर में आता है। इसका वीगन लेदर फिनिश इसे पकड़ने में सुविधाजनक बनाता है, लेकिन इस पर धूल और गंदगी जल्दी चिपक सकती है।

दोनों में IP68 रेटिंग मिलती है जो बढ़िया है। इसका मतलब है कि ये दोनों धूल और पानी से सुरक्षित रहेंगे। वैसे तो दोनों ही फोन्स बराबर अच्छे लगते हैं लेकिन Edge 50 Pro में वीगन लेदर फिनिश, जबकि V40 में स्लीक चेसिस मिलते हैं।

Vivo V40 vs Motorola Edge 50 Pro: डिस्प्ले

V40 एक 6.78-इंच 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 1260 x 2800 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और अच्छे रंग ऑफर करती है। इसका इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट भी तेज़ है। फोन के स्टीरियो स्पीकर्स लाउड और क्लियर हैं, लेकिन 70% वॉल्यूम के बाद आवाज बिगड़ी हुई लगती है।

Edge 50 Pro में भी 6.7 इंच की एक कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो 2712 x 1220 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। यह रिफ्रेश रेट काफी स्मूद है लेकिन बैटरी लाइफ को प्रभावित कर सकता है। अच्छी बात यह है कि आप बैटरी बचाने के लिए रिफ्रेश रेट को घटाकर 120Hz भी कर सकते हैं। इसके स्टीरियो स्पीकर्स क्लियर हैं लेकिन आउटपुट थोड़ा खराब है।

दोनों डिवाइसेज डिस्प्ले विभाग में काफी हद तक मेल खाते हैं, लेकिन अगर आप ज्यादा रिफ्रेश रेट चाहते हैं तो Edge 50 Pro एक उचित विकल्प रहेगा।

Vivo V40 vs Motorola Edge 50 Pro: कैमरा

Vivo V40 स्मार्टफोन V-सीरीज का पहला नॉन-प्रो फोन है जो Zeiss कैमरों के साथ आया है और इसकी तस्वीरें काफी डिटेल्ड और क्रिस्प होती हैं। इसके ड्यूल रियर कैमरा सेटअप में f/1.88 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा और f/2.0 अपर्चर वाला 50MP अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। इनसे 30fps पर 4K तक वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

इसी बीच, Edge 50 Pro का 50MP OIS मेन कैमरा डिटेल्ड इमेजेस कैप्चर करता है और 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल और मैक्रो लेंस भी अच्छा है। इसके अलावा इसमें 10MP 3x टेलीफ़ोटो कैमरा भी मिलता है। इस फोन का रियर कैमरा भी 30fps पर 4K तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।

इसके अलावा आगे की तरफ Vivo फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 50MP कैमरा और Motorola फोन में f/1.9 अपर्चर के साथ 50MP सेल्फ़ी शूटर मिलता है। दोनों ही हैंडसेट्स अच्छा कैमरा अनुभव देते हैं, लेकिन अगर हमें चुनना पड़े, तो यहाँ अपने Zeiss सपोर्ट के साथ V40 बाज़ी मारता है।

Vivo V40 vs Motorola Edge 50 Pro: परफॉर्मेंस

दोनों डिवाइसेज में एक जैसा स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट दिया हुआ है और दोनों को 12GB तक रैम के साथ पेयर किया गया है। जबकि V40 में 512GB तक और Edge 50 Pro में 256GB तक स्टोरेज मिलती है।

जहां तक बात है UI की तो Edge 50 Pro हैलो यूआई पर काम करता है जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित है। यह क्लीन है और मोटो जेस्चर्स और कई एआई ट्रिक्स जैसे फीचर्स के साथ आता है। V40 भी एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसका अनुभव भी अच्छा है, लेकिन फनटच ओएस का ब्लोटवेयर समस्या वाला हो सकता है।

इसलिए, जो लोग एक क्लीन यूआई पसंद करते हैं उन्हें Edge 50 Pro के साथ जाना चाहिए। इसके अलावा दोनों ही 3 + 4 अपडेट साइकल ऑफर करते हैं।

Vivo V40 vs Motorola Edge 50 Pro: बैटरी और चार्जिंग

V40 में एक 5500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो लंबी चलती है। यह फोन 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है जिससे बैटरी एक घंटे से भी कम में (51 मिनट में) फुल चार्ज हो जाती है।

इसकी तुलना में Edge 50 Pro में 4500mAh की थोड़ी छोटी बैटरी लगी हुई है जो 125W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन को 0-100 प्रतिशत चार्ज होने में केवल 23 मिनट लगते हैं। इसके अलावा यह 50W वायरलेस और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, जो बढ़िया है।

तो अगर आप अपने फोन में सुपर-फास्ट चार्जिंग स्पीड चाहते हैं, तो Edge 50 Pro के साथ जाएं, और अगर लंबी चलने वाली बैटरी चाहते हैं जो V40 एक बढ़िया ऑप्शन रहेगा।

Vivo V40 बनाम Motorola Edge 50 Pro: तुलना
विशेषता Vivo V40 Motorola Edge 50 Pro
डिस्प्ले 6.78-इंच 3D कर्व्ड AMOLED, 1260 x 2800 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट 6.7-इंच कर्व्ड AMOLED, 2712 x 1220 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 120Hz ऑप्शन
स्पीकर्स लाउड और क्लियर, 70% वॉल्यूम के बाद आवाज बिगड़ी हुई क्लियर, आउटपुट थोड़ा खराब
रियर कैमरा डुअल सेटअप: 50MP (f/1.88, OIS), 50MP (अल्ट्रावाइड, f/2.0), 4K वीडियो रिकॉर्डिंग ट्रिपल सेटअप: 50MP (OIS), 13MP (अल्ट्रावाइड), 10MP (3x टेलीफोटो), 4K वीडियो रिकॉर्डिंग
फ्रंट कैमरा 50MP (f/2.0) 50MP (f/1.9)
प्रोसेसर Snapdragon 7 Gen 3 Snapdragon 7 Gen 3
रैम और स्टॉरिज 12GB रैम, 512GB स्टॉरिज 12GB रैम, 256GB स्टॉरिज
UI FunTouch OS (ब्लोटवेयर की समस्या हो सकती है) हैलो UI (एंड्रॉइड 14 पर आधारित, क्लीन और AI ट्रिक्स)
बैटरी और चार्जिंग 5500mAh, 80W फास्ट चार्जिंग (51 मिनट में 100%) 4500mAh, 125W फास्ट चार्जिंग (23 मिनट में 100%), 50W वायरलेस और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग

Vivo V40 vs Motorola Edge 50 Pro: प्राइस

अब आते हैं कीमत पर, तो मोटोरोला डिवाइस के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपए और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपए है। जबकि Vivo V40 का 8GB + 128GB वेरिएंट 34,999 रुपए में, 8GB + 256GB मॉडल 36,999 रुपए में और 12GB + 512GB मॉडल 41,999 रुपए में आता है।

इसका मतलब है कि इस विभाग में अपनी कम कीमत के साथ Edge 50 Pro ने बाज़ी मारी है। यह 40 हजार रुपए के अंदर आता है, जबकि V40 इससे थोड़ा ऊपर भी जाता है। हालांकि वीवो फोन में ज्यादा स्टोरेज ऑप्शंस मिल रहे हैं।

Vivo V40 vs Motorola Edge 50 Pro: कौन है बेहतर?

अगर आप एक लंबी बैटरी लाइफ के साथ-साथ कैमरा-केंद्रित अनुभव चाहते हैं, तो आपको V40 के साथ जाना चाहिए। लेकिन अगर आपका बजट इतना ऊपर नहीं है, आप एक क्लीन UI अनुभव और एक ऐसा फोन चाहते हैं जो जल्दी से चार्ज हो जाए, तो Edge 50 Pro आपके लिए बहुत बढ़िया रहने वाला है।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :