Vivo V40 VS Vivo V30: स्पेक्स, कैमरा, डिजाइन, परफॉरमेंस और प्राइस की तुलना

Updated on 07-Aug-2024

Vivo की ओर से जल्द ही 7 अगस्त को भारत में अपने Vivo V40 Series को लॉन्च करने वाला है, यह सीरीज Vivo V30 Series में ही कुछ अपग्रेड करके पेश किया जाने वाला है। Vivo V40 स्मार्टफोन सीरीज में Vivo V40 और Vivo V40 Pro नाम से दो फोन्स लॉन्च किए जा सकते हैं। Vivo V30 Series को इस साल की शुरुआत में यूरोप में पेश किया गया था। इस फोन सीरीज के साथ कंपनी ने V Series में Zeiss Camera सिस्टम को पेश किया था। ऐसा भी देखा जा राहह आई कि Vivo V40 में भी आपको ZEISS ब्रांड के कैमरा मिलने वाले हैं। आइए जानते है कि आखिर एक लॉन्च हो चुके और एक लॉन्च होने वाले फोन्स में क्या अंतर है।

Vivo V40 VS Vivo V30 डिजाइन और डिस्प्ले में अंतर

Vivo V40 और Vivo V30 दोनों नहीं स्मार्टफोन एक जैसे ही डिजाइन को शेयर करने वाले हैं। दोनों में ही Curved Edge AMOLED डिस्प्ले मौजूद है। इसके अलावा सेंटर पंच-होल भी आपको फोन में मिलने वाला है। Vivo V30 स्मार्टफोन में एक रेक्टैंग्यूलर कैमरा मॉड्यूल मिलता है। इसमें तीन कैमरा नजर आते हैं। इसके अलावा फोन में Square Aura LED फ्लैश है। हालांकि Vivo V40 में आपको एक पिल-शेप कैमरा मिल सकता है। इसमें भी तीन कैमरा ही होने वाले हैं, जो रिंग LED फ्लैश से लैस होंगे।

  • Vivo V40 का वजन केवल और केवल 190 ग्राम होने वाला है, वहीं Vivo V30 को देखते हैं तो यह एक 186 ग्राम का ही है। दोनों में आपको ग्लास बैक ही मिल रहा है।
  • Vivo V30 की बात करें तो इसे आप Peacock Green, Andaman Blue और Classic Black कलर में खरीदा जा सकता है।
  • हालांकि Vivo V40 को Stellar Silver और Nebula Purple कलर में पेश किया जा सकता है।
  • Vivo V30 में IP64 का सपोर्ट मिलेगा, इसमें वाटर और डस्ट प्रोटेक्शन आपको मिलता है।
  • Vivo V40 में आपको IP68 रेटिंग मिलने वाली है, जो इसे वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बनाती है।
  • दोनों ही फोन्स में एक 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 2800×1260 पिक्सेल की डिस्प्ले होने वाली है।
  • Vivo V40 में आपको ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले मिलती है। इस फोन में 4500 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।
  • हालांकि, Vivo V30 की बात करें तो इसमें केवल और केवल 2800 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
  • दोनों ही फोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, इसके अलावा दोनों में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिलता है।

Vivo V40 VS Vivo V30 परफॉरमेंस की तुलना

दोनों ही, यानि Vivo V30 और Vivo V40 स्मार्टफोन्स में स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। Vivo V40 में दो रैम ऑप्शन मिलते है। इस फोन को 8GB रैम और 12GB रैम ऑप्शन मिलने वाले हैं। इसके अलावा दोनों में ही 256GB की स्टॉरिज मिलती है।

Vivo V30 की बात करें तो इस फोन में भी समान रैम मिलने वाली है। इस फोन में 128GB स्टॉरिज और 256GB स्टॉरिज मिलती है। Vivo V40 में एक 5500mAh की बैटरी मिलने वाली है। हालांकि Vivo V30 में आपको एक 80W की फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है।

Vivo V40 VS Vivo V30 कैमरा और अन्य फीचर्स की तुलना

दोनों ही फोन्स में एक 50MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है। इसके अलावा बैक पर दोनों ही फोन्स में एक 50MP का मेन कैमरा और OIS के साथ मिलता है। फोन में एक 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। Vivo V30 में एक 2MP का मैक्रो कैमरा भी मिलता है। हालांकि, Vivo V40 में आपको इस कैमरा के स्थान पर एक फ्लिकर कैमरा मिलने वाला है।

  • कनेक्टिविटी की बात करें तो Vivo V40 में Vivo V30 के मुकाबले वाइडर रेंज 5G बैंडस मिलने वाला है।
  • दोनों ही फोन्स में डुअल नैनो सिम सपोर्ट 5G Dual Standby पर मिलने वाला है।
  • इतना ही नहीं, दोनों में ब्लूटूथ 5.4 और Dual-band Wi-Fi पर चलते हैं।
  • Vivo V40 में NFC सपोर्ट भी मिलता है, यह Vivo V30 में नहीं है।

निष्कर्ष

यहाँ आपने देखा है कि अभी तक Vivo V40 को लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन इसके स्पेक्स और फीचर पब्लिक डोमेन में हैं। इसी कारण देखने से ही पता चलता है कि Vivo V40 स्मार्टफोन में Vivo V30 के मुकाबले कई अपग्रेड मिलने वाले हैं। इस आगामी फोन में एक बड़ी बैटरी मिलने वाली है, फोन में फास्टर 5G सपोर्ट मिलने वाला है। इसके अलावा इस फोन में आपको NFC भी मिलने वाला है। हालांकि डिजाइन और कुछ अनीब फीचर के मामले में दोनों ही फोन्स एक जैसे हो सकते हैं। ऐसे में प्राइस को लेकर 7 अगस्त को आपको सभी जानकारी मिलने वाली है। Vivo V40 के प्राइस और सेल डिटेल्स के बारे में जानकारी इसी दिन जानकारी आने वाली है।

Vivo V40 और Vivo V30: तुलना
विवरण Vivo V30 Vivo V40
डिस्प्ले 6.78-इंच AMOLED, 2800 निट्स ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट 6.78-इंच AMOLED, 4500 निट्स ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट
कैमरा सेटअप Rectangular setup, 3 कैमरा, Square Aura LED फ्लैश Pill-shaped setup, 3 कैमरा, LED Flash Ring
बैक कवर ग्लास, रंग: Peacock Green, Andaman Blue, Classic Black ग्लास, रंग: Stellar Silver, Nebula Purple
IP सर्टिफिकेशन IP64 IP68
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3
रैम ऑप्शन 8GB, 12GB 8GB, 12GB
बैटरी 5000mAh 5500mAh
फास्ट चार्जिंग 80W 80W
फ्रंट कैमरा 50MP 50MP
बैक कैमरा 50MP OIS, 50MP अल्ट्रावाइड, 2MP मैक्रो 50MP OIS, 50MP अल्ट्रावाइड, Flicker Sensor
Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :