आज लॉन्च हो रही है Vivo V40 Series; देखें Vivo V30 से होगी कितनी अलग, 5 बड़े अपग्रेड चेक करें

आज लॉन्च हो रही है Vivo V40 Series; देखें Vivo V30 से होगी कितनी अलग, 5 बड़े अपग्रेड चेक करें
HIGHLIGHTS

Vivo आज दोपहर अपनी Vivo V40 Series को भारत में लॉन्च करने जा रही है, फोन की लॉन्चिंग भारत में आज दोपहर 12:00PM पर होने वाली है।

यहाँ आप इस सीरीज के लॉन्च को लाइव स्ट्रीम के माध्यम से देख सकते हैं।

इसके अलावा यहाँ यह भी जानने को मिलने वाला है कि Vivo V40 को Vivo V30 के मुकाबले किन 5 बड़े अपग्रेड्स के साथ लॉन्च किया जाएगा।

आज भारत में Vivo V40 Series को लॉन्च किया जाने वाला है, इस फोन में Vivo V40 और Vivo V40 Pro स्मार्टफोन होने वाले हैं। यहाँ आप इन दोनों ही फोन्स की लॉन्चिंग को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से देख सकते हैं। इसके अलावा आपको यहाँ यह भी पता चलने वाला है कि आखिर यह फोन सीरीज Vivo V30 के मुकाबले आखिर किन 5 बड़े अपग्रेड्स के साथ लॉन्च की जाने वाली है।

Vivo V40 Series की सबसे बड़ी खासियत

हम जानते है कि पिछले साल Vivo V30 Pro स्मार्टफोन को कंपनी की ओर से ZEISS कैमरा के साथ लॉन्च किया गया था, अब समय है कि Vivo V40 और Vivo V40 Pro को में भी यह कैमरा सेटअप देखने को मिले। हालांकि ZEISS कैमरा के अलावा नई स्मार्टफोन सीरीज में ग्राहकों को Curved OLED डिस्प्ले मिल सकती है, इतना ही नहीं, एक बड़ी बैटरी भी लेटेस्ट फोन सीरीज में देखने को मिल सकती है। इसके अलावा लेटेस्ट सॉफ्टवेयर तो इसमें होने वाला है ही।

Vivo V40 Series का इंडिया लॉन्च

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Vivo V40 Series यानि Vivo V40 और Vivo V40 Pro स्मार्टफोन्स को इंडिया के बाजार में दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाने वाला है। कंपनी अपनी आधिकारिक वेबसाईट पर इस फोन सीरीज ईवेंट लाइव स्ट्रीम करने वाली है। इसके अलावा आपको कंपनी के सोशल मीडिया चैनल्स और YouTube पर भी इस लाइव स्ट्रीमिंग को देख सकते हैं।

Vivo V40 Series का इंडिया प्राइस

हम जानते है कि Vivo V40 Series को भारत में सेल के लिए Flipkart पर लाया जाने वाला है, इसके अलावा यह कंपनी के ई-स्टोर पर भी सेल के लिए आने वाला है। Vivo V40 India Price की बात करें तो ऐसा माना जा रहा है कि भारत में यह फोन 34,000 रुपये से 40,000 रुपये के आसपास की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि Vivo V40 Pro मॉडल की कीमत 50,000 रुपये के आसपास हो सकती है।

Vivo V40 VS Vivo V30: देखें सबसे बड़े 5 अपग्रेड्स

अभी Vivo V40 Series के लॉन्च में कुछ घंटे का समय बचा है, हालांकि हम आपको लॉन्च से पहले ही बता देने वाले है कि आखिर Vivo V30 के मुकाबले Vivo V40 में क्या अपग्रेड मिल सकते हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते है।

यह भी पढ़ें: Vivo V40 VS Vivo V30: स्पेक्स, कैमरा, डिजाइन, परफॉरमेंस और प्राइस की तुलना

Vivo V40 VS Vivo V30: डिस्प्ले और डिजाइन में अंतर

Vivo V30 और Vivo V40 स्मार्टफोन फ्रन्ट से देखने पर एक जैसे ही लगते हैं। हालांकि Vivo V30 पिछले साल लॉन्च हो चुका है और Vivo V40 को लेकर काफी जानकारी इंटरनेट पर आ चुकी है, उसी के आधार पर हम ऐसा कह रहे हैं। दोनों ही फोन्स में Curved Edge AMOLED डिस्प्ले है, दोनों में ही पंच-होल भी है।

हालांकि, Vivo V30 में आपको एक रेक्टैंग्यूलर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें तीन कैमरा हैं और इसमें आपको स्क्वेर Aura LED फ्लैश सेटअप भी मिलता है। इसी के उलट Vivo V40 में एक पिल-शेप कैमरा सेटअप मिलने वाला है, इसमे भी तीन कैमरा ही होंगे और इसमें आपको LED Flash Ring मिलने मिलते हैं।

दोनों ही फोन्स में ग्लास बैक कवर मिलता है, Vivo V30 स्मार्टफोन को Peacock Green, Andaman Blue और Classic Black कलर आदि में खरीदा जा सकता है, इसके अलावा Vivo V40 की बात करें तो इसमें Stellar Silver और Nebula Purple Color ऑप्शन मिलने वाले हैं। वहीं, Vivo V30 में IP64 प्रमाणन मिलता है, इसके अलावा Vivo V40 में ग्राहकों को IP68 प्रमाणन मिलने वाला है।

दोनों ही फोन्स में 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले है। हालांकि Vivo V40 में यह डिस्प्ले 4500 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आने वाली है, यह Vivo V30 में केवल 2800 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है। दोनों ही फोन्स में डिस्प्ले पर 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिल रहा है।

Vivo V40 VS Vivo V30: परफॉरमेंस में अंतर

दोनों ही फोन्स में क्वलकॉम का स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा Vivo V40 को दो रैम ऑप्शन के साथ लाया जाने वाला है, इसमें आपको 8GB और 12GB रैम मिलने वाला है। वहीं, Vivo V30 की बात करें तो इसमें भी यह रैम सपोर्ट मिलता है। Vivo V40 में एक 5500mAh की बैटरी देखने को मिलेगी।

वहीं अगर Vivo V30 को देखा जाए तो इस फोन को पिछले साल 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया था। दोनों ही फोन्स में 80W की फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलती है।

Vivo V40 VS Vivo V30: कैमरा और अन्य फीचर्स के बीच अंतर

दोनों फोन्स में एक 50MP का फ्रन्ट कैमरा देखने को मिलेगा। हालांकि बैक पर दोनों में ही एक 50MP का में कैमरा OIS के साथ और एक 50MP का ही अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी मिलने वाला है। इसमें Vivo V30 में एक 2MP का मैक्रो लेंस भी जोड़ लीजिए, इसके उलट Vivo V40 में एक Flicker Sensor देखने को मिलने वाला है।

Vivo V40 और Vivo V30: तुलना
विवरण Vivo V30 Vivo V40
डिस्प्ले 6.78-इंच AMOLED, 2800 निट्स ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट 6.78-इंच AMOLED, 4500 निट्स ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट
कैमरा सेटअप Rectangular setup, 3 कैमरा, Square Aura LED फ्लैश Pill-shaped setup, 3 कैमरा, LED Flash Ring
बैक कवर ग्लास, रंग: Peacock Green, Andaman Blue, Classic Black ग्लास, रंग: Stellar Silver, Nebula Purple
IP सर्टिफिकेशन IP64 IP68
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3
रैम ऑप्शन 8GB, 12GB 8GB, 12GB
बैटरी 5000mAh 5500mAh
फास्ट चार्जिंग 80W 80W
फ्रंट कैमरा 50MP 50MP
बैक कैमरा 50MP OIS, 50MP अल्ट्रावाइड, 2MP मैक्रो 50MP OIS, 50MP अल्ट्रावाइड, Flicker Sensor


आपने यहाँ देखा है कि आखिर किन बड़े अपग्रेडस के साथ Vivo V40 Series को भारत में लॉन्च किया जाने वाला है। यह तुलना हमने अभी तक इंटरनेट पर सामने आई जानकारी के आधार पर की है। अब लॉन्च के बाद देखने होगा कि आखिर Vivo V40 में असल में मायने में क्या मिलता है और दोनों ही फोन्स के बीच असल में क्या अंतर है।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo