Vivo ने भारत में अपनी लेटेस्ट Vivo V40 Series को लॉन्च कर दिया है। इस नई सीरीज में Vivo V40 और Vivo V40 Pro मॉडल्स शामिल हैं। दिलचस्पी की बात यह है कि कंपनी ने इस बार Vivo V40 में Zeiss लेंस शामिल किए हैं। इससे पहले Zeiss लेंस को प्रो मॉडल में पेश किया गया था। पिछली सभी V-सीरीज की तरह यह सीरीज भी कैमरा पर केंद्रित है। इस स्मार्टफोन कंपनी का लक्ष्य मिड-रेंज श्रेणी में फ्लैगशिप स्तर का कैमरा अनुभव ऑफर करना है। इस लाइनअप के कुछ मुख्य फीचर्स में 5500mAh बैटरी, 50MP Zeiss फ्रन्ट कैमरा और अन्य शामिल हैं।
Vivo V40 Pro की कीमत 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 49,999 रुपए रखी गई है, जबकि इसका 12GB + 512GB वर्जन 55,999 रुपए में आया है। यह स्मार्टफोन Ganges Blue और Titanium Grey शेड्स में उपलब्ध है। यह 13 अगस्त को सेल में जाने वाला है।
वहीं दूसरी ओर वनीला Vivo V40 को 8GB + 128GB रैम और स्टोरेज वर्जन के लिए 34,999 रुपए में लॉन्च किया गया है। इसी बीच, 8GB + 256GB और 12GB + 512GB मॉडल्स क्रमश: 36,999 रुपए और 41,999 रुपए में आए हैं। यह अभी Ganges Blue, Lotus Purple और Titanium Grey कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है और इसकी सेल 19 अगस्त से शुरू होने वाली है। दोनों स्मार्टफोन्स प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं। कंपनी ने 12 OTT बेनेफिट और 20GB अतिरिक्त डेटा ऑफर करने के लिए Reliance Jio के साथ पार्टनरशिप की है।
यह भी पढ़ें: Vivo V40 Launch Today: ये टॉप 5 स्मार्टफोन्स देंगे आमने-सामने की टक्कर
ये स्मार्टफोन्स ग्लास बिल्ड से लैस हैं और IP68 रेटिंग के साथ आते हैं जो धूल और पानी से डिवाइस के बचाव को सुनिश्चित करती है। इनमें 6.78-इंच की फुल HD+ (1260 x 2800 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।
परफॉर्मेंस के लिए V40 Pro मीडियाटेक डायनेंसिटी 9200+ प्रोसेसर से लैस है जो 4nm प्रक्रिया पर बना है। इस स्मार्टफोन को 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। वहीं दूसरी ओर Vivo V40 एक 4nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC पर चलता है और इसमें भी 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज मिलती है।
अब बात करें ऑपरेटिंग सिस्टम की तो दोनों डिवाइसेज फनटच ओएस 14 पर काम करते हैं जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित है।
फिर आते हैं फोटोग्राफी विभाग पर तो प्रो मॉडल में ऑरा लाइट फ्लैश के साथ Zeiss-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस कैमरा सेटअप में OIS सपोर्ट के साथ 50MP Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर, 50MP वाइड-एंगल कैमरा और 2x ऑप्टिकल ज़ूम और 50x डिजिटल ज़ूम के साथ एक 50MP का Sony IMX816 टेलीफ़ोटो पोर्ट्रेट कैमरा शामिल है।
यह भी पढ़ें: Vivo V40 VS Vivo V30: स्पेक्स, कैमरा, डिजाइन, परफॉरमेंस और प्राइस की तुलना
इसी बीच, Vivo V40 में Zeiss-ब्रांडेड ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP मेन कैमरा और एक 50MP वाइड-एंगल कैमरा दिया है। सेल्फ़ी के लिए दोनों हैंडसेट्स 50MP फ्रन्ट कैमरा ऑफर करते हैं।
दोनों स्मार्टफोन्स को पॉवर देने के लिए वीवो ने इनमें 5500mAh की बैटरी लगाई है जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
आखिर में कनेक्टिविटी ऑप्शंस में Vivo V40 सीरीज में 5G, Bluetooth 5.3, GPS, Beidou, Galileo, GLONASS, Wi-Fi और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है।