Vivo V40 Pro vs Xiaomi 14 CIVI: इस आर्टिकल में मैं नए लॉन्च हुए Vivo V40 Pro की तुलना Xiaomi 14 CIVI से करने जा रही हूँ। दोनों ही स्मार्टफोन्स 50000 रुपए की कीमत के अंदर आते हैं।वीवो नेअपनी नई Vivo V40 Series को भारत में लॉन्च कर दिया है जिसमें V40 और V40 Pro स्मार्टफोन्स शामिल हैं। हमेशा की तरह इन वीवो वी सीरीज स्मार्टफोन्स में भी Zeiss ऑप्टिक्स के साथ कैमरा पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया गया है। इस आर्टिकल में मैं Vivo V40 Pro की तुलना Xiaomi 14 CIVI के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत से करने जा रही हूँ। दोनों ही स्मार्टफोन्स 50000 रुपए की कीमत के अंदर आते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं!
सबसे पहले डिस्प्ले से शुरुआत करें तो V40 Pro एक 6.78-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। जबकि Xiaomi स्मार्टफोन एक 6.55-इंच की थोड़ी छोटी FHD+ AMOLED डिस्प्ले से लैस है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है।
यह भी पढ़ें: 5500mAh बैटरी और Zeiss ब्रांडेड कैमरा के साथ Vivo V40 Series भारत में लॉन्च, देखें टॉप फीचर्स
अब आते हैं परफॉर्मेंस पर, तो इसके लिए नए वीवो डिवाइस में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर लगाया गया है, जिसे 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। सॉफ्टवेयर के मामले में यह फनटच 14 ओएस पर चलता है जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित है।
इसकी तुलना में Xiaomi 14 CIVI को स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर के साथ पैक किया गया है और इसे भी 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज का साथ दिया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित हाइपर ओएस पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए Vivo V40 Pro एक Zeiss ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है जिसमें 50-मेगापिक्सल मेन कैमरा, 50-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस और एक 50-मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो सेंसर शामिल है। यहाँ तक कि सेल्फ़ी के लिए भी इसमें 50-मेगापिक्सल का ही फ्रन्ट कैमरा मिलता है।
वहीं दूसरी ओर Xiaomi CIVI में, आपको 50-मीगपिक्सल मेन कैमरा, 50-मेगापिक्सल टेलीफ़ोटो सेंसर और एक 12-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस मिल रहा है। इसके अलावा फोन के फ्रन्ट पर 32MP का सेल्फ़ी शूटर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: चाहकर भी मिस नहीं कर पाएंगे Jio Cinema की ये लेटेस्ट हिन्दी वेब सीरीज, इस वीकेंड बना लें प्लान
आखिर में Vivo V40 Pro एक 5500mAh बैटरी से अपनी पॉवर लेता है जो 80-वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। जबकि Xiaomi 14 CIVI में इससे काफी छोटी केवल 4700mAh की बैटरी दी गई है और यह 67-वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करती है।
Vivo V40 Pro की कीमत 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 49,999 रुपए रखी गई है, जबकि इसका 12GB + 512GB वर्जन 55,999 रुपए में आया है। यह स्मार्टफोन Ganges Blue और Titanium Grey शेड्स में उपलब्ध है। यह 13 अगस्त को सेल में जाने वाला है और अभी प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है।
इसी बीच, Xiaomi 14 CIVI का 8GB + 256GB मेमोरी वेरिएंट 42,999 रुपए में आता है, जबकि 12GB + 512GB मॉडल की कीमत 47,999 रुपए है। वहीं अगर आप इसका लेटेस्ट लिमिटेड पांडा एडीशन खरीदते हैं, तो वह आपको 48,999 रुपए में मिलेगा।