Vivo V40 Pro VS Xiaomi 14 Civi: कौन से फोन का पलड़ा भारी, देखें कैमरा, बैटरी, परफॉरमेंस और प्राइस की तुलना

Updated on 09-Aug-2024

दोनों ही Vivo और Xiaomi के Vivo V40 Pro और Xiaomi 14 Civi को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया था। यह दोनों ही प्रीमियम सेगमेंट में आए फोन्स हैं। दोनों ही फोन्स को एक जैसी ऑडियंस को टारगेट करके लॉन्च किया गया है। आज हम इन दोनों ही फोन्स की तुलना करने वाले हैं। कुछ फीचर इन दोनों ही फोन्स में ऐसे हो आपको इनकी ओर बड़े पैमाने पर आकर्षित कर सकते हैं। Vivo V40 Pro VS Xiaomi 14 Civi के कैमरा, डिस्प्ले, परफॉरमेंस, बैटरी के बीच क्या अंतर है, आइए जानते हैं।

Vivo V40 Pro VS Xiaomi 14 Civi: डिस्प्ले की तुलना

Vivo V40 Pro स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 1.5K रेजोल्यूशन के साथ आती है, इसके अलावा Xiaomi 14 Civi को देखते हैं तो इस फोन में एक 6.55-इंच की 1.5K OLED पैनल मिलता है। दोनों ही फोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलता है। इससे फोन्स में बेहतरीन व्यूविंग अनुभव मिलता है।

  • इसके अलावा Vivo V40 Pro में 4500 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।
  • Xiaomi 14 Civi में यह डिस्प्ले 3000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है।
  • दोनों ही फोन्स में डायरेक्ट सनलाइट में भी बेहतरीन काम करने की क्षमता है।
  • दोनों फोन्स की डिस्पले पर HDR सपोर्ट मिलता है।
  • Vivo V40 pro में आपको HDR10+ का सपोर्ट मिलता है।
  • Xiaomi 14 Civi में HDR10+ और Dolby Vision का सपोर्ट मिलता है।

इसके अलावा आपको जानकारी के लिए बता देते है कि दोनों ही फोन्स में यानि Vivo V40 pro और Xiaomi 14 Civi में आपको Curved Panel मिलता है। हालांकि Vivo V40 Pro में एक फुल Curved डिजाइन मिलता है, लेकिन Xiaomi 14 Civi स्मार्टफोन में माइक्रो-कर्व मिलता है। यानि यह कुछ ही साइड से कर्व है।

Vivo V40 Pro VS Xiaomi 14 Civi: परफॉरमेंस की तुलना

Vivo V40 Pro स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर से लैस किया गया है, यह कंपनी का लेटेस्ट प्रोसेसर है। Xiaomi 14 Civi की बात करें तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। दोनों ही फोन्स में टॉप-एंड प्रोसेसर मिलते हैं। इससे आप हेवी गेमिंग से लेकर मल्टीटास्किंग तक सब कर सकते हैं।

  • Vivo V40 Pro में ग्राहकों को LPDDR5 रैम मिलती है और UFS 3.1 स्टॉरिज का सपोर्ट इसमें है।
  • इसके अलावा Xiaomi 14 Civi में आपको LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टॉरिज का सपोर्ट मिलता है।
  • यहाँ Vivo V40 Pro इस मामले में Xiaomi 14 Civi को मात दे देता है।
  • Xiaomi 14 Civi में आपको बेहतर रैम और लेटेस्ट स्टॉरिज का सपोर्ट मिलता है।

Vivo V40 Pro VS Xiaomi 14 Civi: कैमरा की तुलना

  • दोनों ही Vivo और Xiaomi के इन फोन्स में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।
  • Vivo V40 Pro में आपको एक 50MP का Sony IMX921 कैमरा मिलता है, जो OIS के साथ आता है।
  • इस फोन से आप बेहतरीन लो लाइट फोटो ले सकते हैं।
  • इसके अलावा फोन में एक 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है।
  • इस फोन में एक 50MP का ही टेलीफोटो लेंस भी मिलता है।

Xiaomi 14 Civi में आपको एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है, जो Leica का Summilux लेंस है। इस फोन में एक 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 50MP का टेलीफोटो लेंस भी है। दोनों ही फोन्स में बेहतरीन सेल्फ़ी कैमरा भी दिया गया है। Vivo V40 pro में एक सिंगल 50MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है। इसके अलावा Xiaomi 14 Civi में आपको 2 सेल्फ़ी कैमरा मिलते हैं, फोन में 32MP का डुअल सेल्फ़ी कैमरा मिलते हैं, इन कैमरा में अल्ट्रावाइड ऑप्शन भी है।

Vivo V40 Pro VS Xiaomi 14 Civi: सॉफ्टवेयर की तुलना

Xiaomi और Vivo के इन दोनों ही फोन्स में ग्राहकों को एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है। Vivo के फोन में FuntouchOS 14 का सपोर्ट मिलता है। वहीं Xiaomi फोन में HyperOS का सपोर्ट मिलता है। दोनों ही फोन्स में अपने अपने UI मिलते हैं, जो आपको अलग ही फ़ील देने वाले हैं।

  • Vivo V40 Pro और Xiaomi 14 Civi में 3 साल का एंड्रॉयड अपडेट मिलने वाला है।
  • दोनों ही फोन्स में 4 साल के लिए सिक्युरिटी अपडेट भी मिलने वाले हैं।

Vivo V40 Pro VS Xiaomi 14 Civi: बैटरी की तुलना

Vivo V40 Pro संरतफोन में एक बड़ी 5500mAh की बैटरी मिलती है। वहीं Xiaomi 14 Civi की बात करें तो इस फोन में एक 4700mAh की बैटरी मिलती है। यहाँ आप देख सकते है कि बैटरी के मामले में Vivo V40 Pro आगे निकल जाता है।

  • दोनों फोन्स की चार्जिंग क्षमता की बात करें तो Vivo V40 Pro में बैटरी पर 80W की फास्ट चार्जिंग मिलती है।
  • वहीं Xiaomi 14 Civi की बात करें तो इस फोन में 67W की फास्ट चार्जिंग मिलती है।
  • यहाँ आप देख सकते है कि बैटरी के मामले में जाहिर तौर पर Vivo V40 Pro आगे निकल जाता है।

Vivo V40 Pro VS Xiaomi 14 Civi: प्राइस की तुलना

Vivo V40 Pro की शुरुआती कीमत 8GB रैम और 256GB मॉडल के लिए 40,999 रुपये है। हालांकि इस फोन के 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल को आप 55,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यहाँ अगर Xiaomi 14 Civi का प्राइस देखा जाए तो यह 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल के लिए 42,999 रुपये की कीमत में आता है। इस फोन के 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल आपको 47,999 रुपये में मिलता है। यहाँ आप देख सकते है कि Xiaomi 14 Civi स्मार्टफोन कुछ ज्यादा किफायती नजर आता है।

Vivo V40 Pro VS Xiaomi 14 Civi: स्पेसिफिकेशन तुलना
विशेषता Vivo V40 Pro Xiaomi 14 Civi
डिस्प्ले 6.78-इंच AMOLED, 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स ब्राइटनेस, HDR10+ 6.55-इंच 1.5K OLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3000 निट्स ब्राइटनेस, HDR10+ और Dolby Vision
पैनल फुल Curved डिजाइन माइक्रो-कर्व डिजाइन
परफॉरमेंस MediaTek Dimensity 9200+, LPDDR5 RAM, UFS 3.1 स्टॉरिज Snapdragon 8s Gen 3, LPDDR5x RAM, UFS 4.0 स्टॉरिज
कैमरा (रियर) 50MP Sony IMX921 (OIS), 50MP अल्ट्रावाइड, 50MP टेलीफोटो 50MP मेन (Leica Summilux), 12MP अल्ट्रावाइड, 50MP टेलीफोटो
कैमरा (फ्रंट) 50MP सिंगल कैमरा 32MP डुअल कैमरा (अल्ट्रावाइड ऑप्शन)
सॉफ्टवेयर Android 14, FuntouchOS 14 Android 14, HyperOS
बैटरी 5500 mAh, 80W फास्ट चार्जिंग 4700 mAh, 67W फास्ट चार्जिंग
एंड्रॉयड अपडेट 3 साल 3 साल
सिक्युरिटी अपडेट 4 साल 4 साल
प्राइस 8GB/256GB – ₹40,999, 12GB/512GB – ₹55,999 8GB/256GB – ₹42,999, 12GB/512GB – ₹47,999


अब यह आपको ही तय करना होगा कि आपकी जरूर में कौन सा डिवाइस फिट बैठता है। जो भी फोन आपके बजट और जरूरत के हिसाब से आपको सही नजर आता है आप उसे ही खरीद सकते हैं, मेरी राय में तो दोनों नहीं फोन अपने अपने स्तर पर बेस्ट हैं। आप दोनों में से किसी भी फोन को ले सकते हैं।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :