Vivo V40 Pro Vs Vivo X100: कैमरा के मामले में दोनों हैं सुपर से ऊपर, आपको कौन सा खरीदना चाहिए?

Vivo V40 Pro Vs Vivo X100: कैमरा के मामले में दोनों हैं सुपर से ऊपर, आपको कौन सा खरीदना चाहिए?
HIGHLIGHTS

Vivo V40 Pro और Vivo X100 दोनों डिवाइसेज 6.78-इंच कर्व्ड OLED डिस्प्ले के साथ आते हैं

Vivo X100 हमेशा की तरह एक प्रीमियम कैमरा सेटअप के साथ आता है।

Vivo V40 Pro स्मार्टफोन के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपए है।

Vivo V40 Pro को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था। यह Vivo V सीरीज का अब तक का सबसे महंगा स्मार्टफोन है। इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 50 हजार रुपए के आसपास है। जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत इसे फ्लैगशिप Vivo X100 के सेगमेंट में रखती है। तो ज्यादा प्रीमियम हैंडसेट को चुनने पर आपको कितना अपग्रेड मिलता है? आइए देखते हैं कि आपको कौन से फोन पर अपने पैसे खर्च करने चाहियें।

Vivo V40 Pro Vs Vivo X100: डिस्प्ले

Vivo V40 Pro और Vivo X100 दोनों डिवाइसेज 6.78-इंच कर्व्ड OLED डिस्प्ले के साथ आते हैं जो 2800 x 1260 पिक्सल (1.5K) रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती हैं। हालांकि, X100 का पैनल ज्यादा पॉवर एफ़िशिएन्ट है क्योंकि इसमें LTPO तकनीकी का इस्तेमाल किया गया है।

Vivo V40 Pro Vs Vivo X100: परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस के लिए X100 एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन होने के नाते ज्यादा पॉवरफुल वर्तमान जनरेशन के मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 चिपसेट से लैस है। इस प्रोसेसर को LPDDR RAM और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।

जबकि V40 Pro हैडसेट एक लास्ट-जेन मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर पर चलता है। इस SoC को थोड़ी धीमी USF 3.1 स्टोरेज लेकिन फास्ट लेटेस्ट LPDDR5x रैम का साथ दिया गया है।

यह ध्यान देना जरूरी है कि ये दोनों ही चिप फ्लैगशिप ग्रेड के हैं। इनमें केवल एक जनरेशन का अंतर है जो आने वाले सालों के लिए ठीक है। फिर भी, मैं यही कहूँगी कि X100 का प्रोसेसर बेहतर है।

इसके बाद बात करें सॉफ्टवेयर की तो वह दोनों में एक जैसा है। ये डिवाइसेज फनटच ओएस 14 पर काम करते हैं जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित है। इन्हें 3 एंड्रॉइड अपडेट्स और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स दिए जाएंगे।

Vivo V40 Pro Vs Vivo X100: कैमरा

Vivo X100 हमेशा की तरह एक प्रीमियम कैमरा सेटअप के साथ आता है। जबकि Vivo V40 Pro में एक ऐसा कैमरा सिस्टम मिलता है जिसे खासतौर से पोर्ट्रेट्स और सेल्फ़ी के लिए बनाया गया है।

ये डिवाइसेज 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ आते हैं लेकिन दोनों के सेंसर्स अलग हैं। X100 में IMX920 सेंसर मिलता है जिसे एक ज्यादा फास्ट अपर्चर लेंस (f/1.57) के साथ पेयर किया गया है, जबकि V40 Pro में f/1.88 अपर्चर लेंस के साथ IMX921 सेंसर मिलता है। हालांकि, दोनों में एक जैसा 50MP अल्ट्रा-वाइड यूनिट दिया है।

इनके बीच सबसे बड़ा अंतर ज़ूम और सेल्फ़ी कैमरों में है। X100 में थोड़ी लंबी ज़ूम रेंज (64MP 3x पेरिस्कोप) है लेकिन इसका फ्रन्ट फेसिंग शूटर थोड़ा कमजोर (32MP) है। इसकी तुलना में V40 Pro में थोड़ा छोटा ज़ूम रेंज कैमरा (50MP 2x) दिया है जो पोर्ट्रेट्स और एक बेहतर सेल्फ़ी कैमरा (ऑटोफोकस के साथ 50MP) के लिए उचित है।

Vivo V40 Pro Vs Vivo X100: बैटरी

आखिर में बैटरी की बात करें तो X100 एक 5000mAh बैटरी ऑफर करता है और यह 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वहीं दूसरी ओर V40 Pro में एक 5500mAh की बैटरी लगी हुई है लेकिन यह केवल 80W फास्ट चार्जिंग तक ही सीमित है।

Vivo V40 Pro Vs Vivo X100: प्राइस

Vivo V40 Pro स्मार्टफोन के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपए और 12GB + 512GB मेमोरी कन्फ़िगरेशन की कीमत 55,999 रुपए है। वहीं दूसरी ओर X100 का बेस 12GB + 256GB वेरिएंट 63,999 रुपए में आता है, जबकि टॉप एंड 16GB + 512GB वर्जन 69,999 रुपए में आता है।

Vivo V40 Pro Vs Vivo X100: आपके लिए कौन सा बेहतर?

ये दोनों स्मार्टफोन्स कुछ खास अंतरों को छोड़कर लगभग मिलते-जुलते ही हैं। यह सब बस आपकी पसंद और जरूरतों पर निर्भर करता है। इस मामले में इनकी फोटोग्राफी सबसे बड़ी खासियत है। तो अगर आप पोर्ट्रेट्स और सेल्फ़ी बहुत ज्यादा लेते हैं, तो थोड़ी सस्ती कीमत में V40 Pro एक बेहतर विकल्प है। लेकिन अगर आप एक्स्ट्रा परफॉर्मेंस और ज़ूम कैमरा चाहते हैं, तो आपको X100 के साथ जाना चाहिए।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo