Vivo V40 Pro बनाम Vivo V30 Pro: 8000 रुपये के अंतर में कौन सा फोन मार रहा बाजी

Vivo V40 Pro बनाम Vivo V30 Pro: 8000 रुपये के अंतर में कौन सा फोन मार रहा बाजी
HIGHLIGHTS

Vivo V40 Pro स्मार्टफोन को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया था।

5 महीने पहले ही कंपनी अपनी Vivo V30 Series को भी लॉन्च कर चुकी है।

दोनों फोन्स के बीच 8000 रुपये का अंतर है। आपको इस अंतर के साथ कौन सा फोन खरीदना चाहिए?

Vivo ने अपनी V Series के एक नए फोन को लॉन्च कर दिया है, Vivo ने अभी बीते कल ही Vivo V40 अरु Vivo V40 Pro को लॉन्च कर दिया है। हालांकि, इसके पहले कंपनी ने इस साल ही अपनी Vivo V30 Series को भी लॉन्च किया था। अब केवल 5 महीने के समय में ही नई सीरीज कंपनी ने पेश कर दी है।

दोनों फोन सीरीज के प्राइस में अंतर है। ऐसे में आपको अब देखना होगा कि आखिर दोनों फोन्स के बीच स्पेक्स और फीचर का क्या अंतर है। इसके बाद ही आप यह तय कर पाएंगे कि आपके लिए लगभग 8000 रुपये की कीमत के साथ आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होने वाला है। आइए जानते है कि आखिर Vivo V Series के इन दोनों फोन्स में क्या अंतर है।

Vivo V40 Pro VS Vivo V30 Pro: Display और Design

डिजाइन की बात करें तो Vivo V40 Pro और Vivo V30 Pro स्मार्टफोन्स में एक जैसी ग्लास बॉडी और मैट फिनिश डिजाइन मिलता है। लेफ्ट साइड में Vivo Logo से लैस हैं। हालांकि दोनों ही फोन्स में कैमरा मॉड्यूल अलग अलग है।

Vivo V40 Pro स्मार्टफोन में एक पिल शेप कैमरा मॉड्यूल मिलता है। इसमें आपको तीन कैमरा और औरा फ्लैशलाइट मिलती है। Vivo V30 Pro की बात करें तो इस फोन में एक रेक्टैंग्यूलर शेप कैमरा मॉड्यूल मिलता है। इसमें भी तीन कैमरा मिलते हैं, जो औरा फ्लैशलाइट के साथ आते हैं।

दोनों फोन्स में एक अन्य अंतर यह है कि Vivo V40 Pro में आपको IP68 प्रमाणन मिलता है, इससे फोन रेन-रेसिस्टेंट बन जाता है। इसके अलावा Vivo V30 Pro स्मार्टफोन में IP54 प्रमाणन मिलता है। इसमें आपको वाटर स्पलेश रेसिस्टेंट क्षमता मिलती है।

Display की बात करें तो दोनों ही फोन्स में 6.78-इंच की 1.2K AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, डिस्प्ले पर आपको प्रोटेक्शन भी मिलता है। दोनों ही फोन्स की डिस्प्ले को लेकर केवल एक ही अंतर है कि दोनों की ब्राइटनेस अलग अलग है। Vivo V40 pro स्मार्टफोन में 4500 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। हालांकि, Vivo V30 Pro की बात करें तो इसमें 2800 निट्स की ब्राइटनेस की डिस्प्ले मिलती है।

Vivo V40 Pro VS Vivo V30 Pro: कैमरा में अंतर

Vivo V40 Pro स्मार्टफोन और Vivo V30 Pro स्मार्टफोन में आपको Zeiss Camera सेटअप मिलता है, दोनों ही फोन्स की बात करें तो दोनों में ही एक जैसे ही कैमरा सेन्सर मिलते हैं। Vivo का कहना है कि नई जेनेरेशन में आपको अपग्रेडेड सेन्सर मिलते हैं।

Vivo V40 Pro स्मार्टफोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, इसमें एक 50MP का OIS कैमरा मिलता है, फोन में एक 50MP का टेलीफोटो लेंस और एक 50MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा मिलता है। इसके अलावा Vivo V30 Pro में भी आपको यही कैमरा सेटअप मिलता है।

Vivo V40 Pro VS Vivo V30 Pro: परफॉरमेंस और बैटरी लाइफ

परफॉरमेंस की बात करें तो Vivo V40 Pro स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर मिलता है। इसमें 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टॉरिज मिलती है। Vivo V30 Pro की बात करें तो इस फोन में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर मिलता है। इसमें भी 12GB तक की स्टॉरिज मिलती है, इसके अलावा फोन में 512GB तक की स्टॉरिज मिलती है। Vivo V40 Pro में आपको अपग्रेडेड प्रोसेसर मिलता है। परफॉरमेंस के मामले में आपको Vivo V40 Pro ज्यादा बेहतर लगने वाला है।

Vivo V40 Pro स्मार्टफोन में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है, इसमें आपको Vivo V30 Pro स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है। दोनों ही फोन्स में 80W की चार्जिंग सपोर्ट मिलती है। आइए अब प्राइस की बात करते हैं।

Vivo V40 Pro VS Vivo V30 Pro: प्राइस की तुलना

Vivo V40 Pro स्मार्टफोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 49,999 रुपये है। इसके अलावा Vivo V30 Pro स्मार्टफोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को 41,999 रुपये में खरीद सकते हैं। ऐसे में दोनों ही फोन्स के बीच 8000 रुपये का अंतर आता है।

Vivo V40 Pro VS Vivo V30 Pro: तुलना
फीचर Vivo V40 Pro Vivo V30 Pro
डिजाइन ग्लास बॉडी, मैट फिनिश, पिल शेप कैमरा मॉड्यूल, IP68 प्रमाणन (रेन-रेसिस्टेंट) ग्लास बॉडी, मैट फिनिश, रेक्टैंग्यूलर कैमरा मॉड्यूल, IP54 प्रमाणन (वाटर स्पलेश रेसिस्टेंट)
डिस्प्ले 6.78-इंच 1.2K AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स ब्राइटनेस 6.78-इंच 1.2K AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2800 निट्स ब्राइटनेस
कैमरा सेटअप ट्रिपल कैमरा: 50MP OIS, 50MP टेलीफोटो लेंस, 50MP अल्ट्रावाइड ऐंगल (Zeiss Camera सेटअप) ट्रिपल कैमरा: 50MP OIS, 50MP टेलीफोटो लेंस, 50MP अल्ट्रावाइड ऐंगल (Zeiss Camera सेटअप)
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 9200+ MediaTek Dimensity 8200
रैम और स्टॉरिज 12GB रैम, 512GB स्टॉरिज 12GB रैम, 512GB स्टॉरिज
बैटरी 5500mAh, 80W चार्जिंग सपोर्ट 5000mAh, 80W चार्जिंग सपोर्ट
प्राइस ₹49,999 (8GB रैम, 256GB स्टॉरिज) ₹41,999 (8GB रैम, 256GB स्टॉरिज)


ऐसे में अगर आप एक फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको Vivo V40 Pro के साथ जाना चाहिए। हालांकि, यह Vivo V30 Pro स्मार्टफोन के मुकाबले Vivo V30 Pro में आपको एक जैसे ही स्पेक्स मिलते हैं। इसके बाद भी कैमरा, बैटरी और परफॉरमेंस को लेकर डिजाइन में भी काफी अंतर हैं। इसी कारण इन अपग्रेड्स के साथ आप Vivo V40 Pro को खरीद सकते हैं।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo