Vivo V40 Pro VS OnePlus 12R: देखें कौन सा फोन है ज्यादा बेहतर और क्यों?

Updated on 12-Sep-2024

बजट स्मार्टफोन बाजार से लेकर मिड-रेंज स्मार्टफोन बाजार भी इस समय बड़ी प्रतिस्पर्धा से भर गया है। आपको हर बाजार में एक के स्थान पर बहुत से स्मार्टफोन मिल जाने वाले हैं। आज हम Vivo V40 Pro और OnePlus 12R की तुलना करने वाले हैं। आइए इन दोनों फोन्स की तुलना देखते हैं।

  • यहाँ आप Vivo V40 Pro के सभी स्पेक्स और फीचर देख सकते हैं।
  • OnePlus 12R किन स्पेक्स के साथ आता है, इसके बारे में भी जानकारी यहाँ मिलने वाली है।
  • Vivo V40 Pro और OnePlus 12R को इंडिया में किस प्राइस में लॉन्च किया गया था, इस बारे में भी यहाँ जानकारी मिलेगी।
  • हम आपको Vivo V40 Pro और OnePlus 12R के स्पेक्स और प्राइस की तुलना दिखाने वाले हैं।

Vivo V40 Pro VS OnePlus 12R: डिजाइन की तुलना

OnePlus 12R और Vivo V40 Pro स्मार्टफोन्स में प्रीमियम डिजाइन मिलता है। हालांकि इसके बाद भी दोनों ही फोन्स में काफी डिजाइन अंतर देखने को मिलते हैं। Vivo V40 Pro स्मार्टफोन में एक स्लिम और लाइटवेट डिजाइन मिलता है। इसके अलावा इसका वजन केवल 192 ग्राम है। इस फोन में आपको फ्रन्ट और बैक पर ग्लास मिलता है। इसी कारण फोन को स्लीक डिजाइन मिलता है, और यह हाई-एंड फ़ील भी प्रदान करता है। इसके अलावा फोन में IP68/IP69 रेटिंग भी मिलती है जो फोन को वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बना देती है।

इसके अलावा अगर OnePlus 112R को देखते हैं तो यह कुछ हेवी नजर आता है, इस फोन का वजन 207 ग्राम है। इस फोन में आपको फ्रन्ट पर ग्लास डिजाइन मिलता है, हालांकि इसमें एल्युमिनियम फ्रेम मिलता है, फोन में Victus 2 का प्रोटेक्शन मिलता है। इस फोन में आपको IP69 रेटिंग मिलती है, इसी कारण फोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बन जाता है।

डिजाइन के मामले में कौन सा फोन बेस्ट?

अगर आपको कम प्राइस में एक स्लिम डिवाइस चाहिए तो आप Vivo V40 Pro के साथ जा सकते हैं, असल में यह एक बेहतरीन और लाइटवेट फोन है। इसके अलावा अगर आपको एक ड्यूरेबल फोन चाहिए तो आपको OnePlus 12R के साथ जाना होगा, क्योंकि यह मेटल फ्रेम से लैस है।

Vivo V40 Pro VS OnePlus 12R: डिस्प्ले की तुलना

दोनों ही Vivo V40 Pro और OnePlus 12R स्मार्टफोन में एक बेहतरीन और वाईब्रेन्ट डिस्प्ले मिलती है, इतना ही नहीं, दोनों ही फोन्स में आपको गजब की परफॉरमेंस मिलती है। Vivo V40 Pro को देखते हैं तो इस फोन में आपको एक 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, यह HDR10+ और 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। इस फोन में डिस्प्ले पर आपको 4500 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।

इसके अलावा OnePlus 12R स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन में आपको एक 6.78-इंच की LTPO4 AMOLED डिस्प्ले मिलती है, फोन में डिस्प्ले पर HDR10+ और Dolby Vision के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन की डिस्प्ले पर 4500 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा इसमें भी आपको Victus 2 Glass का प्रोटेक्शन मिलता है।

कौन से फोन है ज्यादा बेहतर डिस्प्ले?

अगर आप मीडिया खपत पर ज्यादा निर्भर रहते हैं तो आपको OnePlus 12R के साथ जाना चाहिए, असल में इस फोन में आपको Dolby Vision का सपोर्ट मिलता है। हालांकि अगर आप रेजोल्यूशन को ज्यादा बेहतर समझते हैं तो आपको Vivo V40 Pro के साथ चले जाना चाहिए। दोनों ही फोन्स की डिस्प्ले बेहतर हैं, हालांकि दोनों ही आपको जरूरत पर निर्भर करती हैं।

Vivo V40 Pro VS OnePlus 12R: परफॉरमेंस की तुलना

Vivo V40 Pro स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9200+ चिपसेट मिलता है, यह एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, इसमें 12GB तक की रैम और 512GB की स्टॉरिज मिलती है। इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी भी मिलती है, जो 80W की Wired Charging क्षमता मिलती है, हालांकि फोन में आपको Reverse Wired Charging क्षमता भी मिलती है।

वहीं, OnePlus 12R की बात करें तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। यह एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। इस फोन में 16GB तक की रैम और 256GB स्टॉरिज मिलती है। बैटरी को देखते हैं तो इस फोन में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है, OnePlus Phone में यह बैटरी 100W की Wired Charging क्षमता मिलती है। इसे कंपनी के अनुसार केवल और केवल 26 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है।

इस मामले में कौन सा फोन है बेस्ट?

अगर आप फास्ट चार्जिंग और ज्यादा रैम वाले फोन को खरीदना चाहते हैं तो आप OnePlus 12R के साथ जंसकते हैं। हालांकि अगर आप एक हाइयर CPU परफॉरमेंस चाहते हैं तो आपको Vivo V40 Pro के साथ चले जाना चाहिए।

Vivo V40 Pro VS OnePlus 12R: कैमरा की तुलना

कैमरा किसी भी व्यक्ति के लिए स्मार्टफोन खरीदते समय एक सबसे जरूरी फेक्टर के तौर पर देखा जा सकता है। Vivo V40 Pro और OnePlus 12R स्मार्टफोन में भी बेहतरीन कैमरा सेटअप मिलता है। Vivo V40 Pro स्मार्टफोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा, एक 50MP का टेलीफोटो लेंस और एक 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी है। यह कामएर ZEISS ऑप्टिक के साथ आता है। इसके अलावा आपको इस फोन कैमरा के साथ कई अन्य फीचर भी मिलते हैं, जो आपको फोटोग्राफी को बेहतरीन बनाते हैं।

OnePlus 12R की बात करें तो इस फोन में भी एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 50MP का Wide angle लेना और एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है। इस फोन में भी आपको सबसे बेहतरीन फोटोग्राफी का अनुभव मिलता है।

  • दोनों ही फोन्स में 50MP वाइड लेंस के साथ आपको OIS सपोर्ट मिलता है।
  • दोनों नहीं फोन्स से आप किसी भी कंडीशन में स्टेबल और बेहतरीन शार्प फोटो मिलती हैं।
  • इतना ही नहीं, दोनों ही फोन्स के फ्रन्ट कैमरा से आप 4K Video Recording की जा सकती है।

कौन से फोन का कैमरा सबसे बेस्ट?

अगर आप फोटोग्राफी के लिए एक बेस्ट फोन को खरीदना चाहते हैं तो आप बड़ी आसानी से Vivo V40 Pro को अपने अगले कैमरा फोन के तौर पर खरीद सकते हैं। हालांकि, अगर कैमरा आपके लिए इतना जरूरी नहीं है तो आप OnePlus 12R को खरीद सकते हैं, इसमें भी एक अच्छा ही कैमरा मिलता है।

Vivo V40 Pro VS OnePlus 12R: प्राइस की तुलना

इस समय आप Vivo V40 Pro स्मार्टफोन को Amazon India से 48,450 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। हालांकि, फोन पर आपको कई डिस्काउंट और ऑफर मिल रहे हैं। यह प्राइस फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल का है। इसके अलावा फोन के 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल को Amazon India से 54,780 रुपये में खरीद सकते हैं।

वहीं OnePlus 12R की बात करें तो इस फोन के 8GB रैम और 128GB मॉडल को आप 39,998 रुपये में खरीद सकते हैं, यह फोन भी Amazon India पर मिलता है। फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप 42,998 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा 16GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप 45,998 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस फोन पर आपको Amazon India पर कई बैंक ऑफर, डिस्काउंट और कैशबैक मिल रहे हैं।

Vivo V40 Pro VS OnePlus 12R: डिजाइन की तुलना
फीचर Vivo V40 Pro OnePlus 12R
वजन 192 ग्राम 207 ग्राम
फ्रंट और बैक ग्लास ग्लास (Victus 2 प्रोटेक्शन)
फ्रेम ग्लास एल्युमिनियम
IP रेटिंग IP68/IP69 IP69
Vivo V40 Pro VS OnePlus 12R: डिस्प्ले की तुलना
फीचर Vivo V40 Pro OnePlus 12R
डिस्प्ले साइज 6.78 इंच 6.78 इंच
प्रकार AMOLED LTPO4 AMOLED
ब्राइटनेस 4500 निट्स 4500 निट्स
रिफ्रेश रेट 120Hz 120Hz
HDR सपोर्ट HDR10+ HDR10+ और Dolby Vision
प्रोटेक्शन Victus 2 Glass
Vivo V40 Pro VS OnePlus 12R: परफॉरमेंस की तुलना
फीचर Vivo V40 Pro OnePlus 12R
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 9200+ स्नैपड्रैगन 8 Gen 2
रैम 12GB तक 16GB तक
स्टॉरिज 512GB 256GB
बैटरी 5000mAh 5500mAh
चार्जिंग क्षमता 80W Wired, Reverse Wired Charging 100W Wired (26 मिनट में फुल चार्ज)
Vivo V40 Pro VS OnePlus 12R: कैमरा की तुलना
फीचर Vivo V40 Pro OnePlus 12R
कैमरा सेटअप ट्रिपल: 50MP मेन, 50MP टेलीफोटो, 50MP अल्ट्रावाइड ट्रिपल: 50MP वाइड, 8MP अल्ट्रावाइड, 2MP मैक्रो
OIS सपोर्ट हां हां
फ्रंट कैमरा वीडियो रिकॉर्डिंग 4K 4K

निष्कर्ष:

Vivo V40 Pro स्मार्टफोन में एक बेहतरीन डिजाइन मिलता है, इसका कैमरा भी अपने आप में बेहद ही खास है। इसके अलावा इस फोन में अन्य कई खूबियाँ भी हैं जो आप ऊपर जान सकते हैं।

OnePlus 12R को देखते हैं तो इस फोन में आपको फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलती है। इतना ही नहीं, इस फोन का बिल्ड भी अपने आप में बेहद ही खास है। इसमें आपको Dolby Vision भी मिलता है। इसी कारण परफॉरमेंस के मामले में इस फोन को ज्यादा बेहतर के सकते हैं। हालांकि दोनों ही फोन्स आपकी जरूरत को देखते हुए अलग अलग है। अब यह आप पर निर्भर करता है कि आखिर आप किस फोन के साथ जाते हैं।

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :