नया लॉन्च हुआ Vivo V40 Pro अपनी पिछली जनरेशन V30 Pro पर एक बढ़िया अपग्रेड लगता है। इसमें एक नया, ज्यादा फास्ट प्रोसेसर, ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले, एन्हांस्ड कैमरा सेटअप और एक बड़ी बैटरी है। वीवो ने आखिरकार इस फोन में स्टीरियो स्पीकर्स और उचित वॉटर रेसिस्टेंस दे दिया है। जाहिर है कि यह सब एक लागत पर आता है और इसीलिए कीमतें बढ़ गई हैं और पहली बार 50000 रुपए के दायरे को पार कर गई हैं। इसके 8GB + 256GB बेस वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपए है। जबकि टॉप-एंड 12GB/512GB मॉडल 55,999 रुपए में आता है।
इस कीमत पर Vivo V40 Pro के कई प्रतिस्पर्धी हैं। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 इस सेगमेंट में एक सामान्य बिन्दु है। वहीं Motorola Edge 50 Ultra और Honor 200 Pro जैसे कुछ फोन्स आपको ज्यादा फास्ट वायर्ड चार्जिंग के साथ वायरलेस चार्जिंग भी देते हैं। जबकि iQOO 12 स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 के साथ आपको और भी ज्यादा पॉवर देता है। शाओमी अपने Leica-ब्रांडेड 14 Civi कैमरा सेटअप के साथ V40 Pro के Zeiss कैमरा को तगड़ी टक्कर देता है।
Realme GT 6 एक 6.78-इंच 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट और 6000 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। इस स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP मेन सेंसर, 50MP 2x पोर्ट्रेट और एक 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। इसका फ्रन्ट कैमरा 32MP का है।
फोन में एक 5500mAh की बैटरी लगी हुई है जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह डिवाइस Realme UI 5.0 पर चलता है जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित है और इसे तीन बड़े OS अपडेट्स और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलने की पुष्टि हो गई है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 40,999 रुपए है।
Xiaomi 14 Civi एक 6.55-इंच 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 3000 तक पीक ब्राइटनेस देती है। सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 है। यह भी ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 50MP वाइड लेंस, 50MP 2x टेलीफ़ोटो लेंस और एक 12MP अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है। साथ ही इसमें 32MP के दो सेल्फ़ी कैमरे हैं जिनमें से एक वाइड और एक अल्ट्रावाइड है।
डिवाइस एक 4700mAh बैटरी पर चलता है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह Android 14 पर आधारित Xiaomi HyperOS पर चलता है और इसे तीन बड़े OS अपडेट्स और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट्स दिए जाएंगे। Xiaomi 14 CIVI, 42,999 रुपए की शुरुआती कीमत में आता है। जबकि नए लिमिटेड पांडा एडीशन फोन की कीमत 48,999 रुपए है।
मोटोरोला का Edge 50 Ultra में एक .67-इंच की pOLED डिस्प्ले दी गई है जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रिज़ॉल्यूशन ऑफर करती है। कंपनी का दावा है कि यह 2500 निट्स तक जा सकती है। यह HDR10+ कॉन्टेन्ट को भी सपोर्ट करती है। इसमें एक 50MP OIS मेन कैमरा, 64MP 3x ज़ूम टेलीफ़ोटो और एक 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। फोन के फ्रन्ट पर भी 50MP सेल्फ़ी कैमरा दिया है।
फोन को पॉवर देने वाली एक 4500mAh की बैटरी है जो 125W फास्ट वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह एंड्रॉइड 14 पर आधारित मोटोरोला के हैलो यूआई पर चलता है। इसे भी तीन बड़े OS अपडेट्स और चार साल के सिक्योरिटी पैच मिलेंगे। Moto Edge 50 Ultra सिंगल 12GB/512GB वेरिएंट के लिए 54,999 रुपए में आता है।
इसके बाद आता है ऑनर का फोन, जिसमें 6.78-इंच की FHD+ OLED कर्व्ड डिस्प्ले मिलती है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 4000 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। कैमरा क्षमताओं के मामले में यह हैंडसेट 50MP वाइड, 12MP अल्ट्रावाइड एंगल सेंसर और 50MP टेलीफ़ोटो शूटर ऑफर करता है। वहीं आगे की तरफ 50MP सेल्फ़ी कैमरा और एक अतिरिक्त 3D डेप्थ कैमरा दिया गया है।
फोन एक 5200mAh बैटरी से अपनी पॉवर लेता है और 100W फास्ट चार्जिंग और 66W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। डिवाइस एंड्रॉइड 14 पर आधारित ऑनर के मैजिक ओएस 8.9 पर काम करता है और इसे दो बड़े ओएस अपडेट्स और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलने की गारंटी है। यह फोन 57,999 रुपए में आता है।
iQOO 12 में भी 6.78-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ 2800 x 1260 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। परफॉर्मेंस के लिए हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है। सॉफ्टवेयर के मामले में यह एंड्रॉइड 14-आधारित फनटच ओएस 14 पर चलता है। इसके साथ तीन साल के बड़े OS और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट्स की गारंटी मिलती है।
iQOO 12 का ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम 50MP OIS, 50MP अल्ट्रावाइड और एक 64MP 3x ऑप्टिकल ज़ूम टेलीफ़ोटो सेंसर से लैस है। इसके अलावा फोन के फ्रन्ट पर एक 16MP सेल्फ़ी कैमरा भी दिया है। हैंडसेट एक 5000mAh बैटरी पर चलता है जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करती है। iQOO 12 को 52,999 रुपए की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है।